RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate rc book online kaise nikale hindi में पूरी जानकारी

RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate rc book online kaise nikale hindi में पूरी जानकारी 1

क्या आपका RC book खो गया है? खराब हो गया है? चोरी हो गया है? तो आपको duplicate RC book निकलने की जरुरत पड़ेगी. RC book के बीना वाहन चलाना मुश्किल में डाल सकता है. यह गाइड में हम duplicate RC book online kaise nikale इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. यह गाइड की मदद से आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आसानी से duplicate RC book apply कर सकते है.

नया RC book निकालने के लिए ज़रुरी चीज़े

  • Application in Form 26
  • पुलिस सर्टिफिकेट
  • PUC
  • इन्शुरन्स सर्टिफिकेट*
  • एड्रेस प्रूफ
  • ट्रैफिक चलान क्लीयरेंस *
  • कमर्शियल गाड़ियों के लिए टैक्स क्लीयरेंस*
  • PAN card की कॉपी (साक्षंकित)
  • Chassis & Engine Pencil Print*
  • Signature Identification of owner*
  • RC book खो जाने के बारे में वकील द्वारा बनाया गया एफिडेविट.

* की गयी documents कुछ ही विभागों के लिए मांगी जा सकती है.

RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate RC Book online kaise nikale in Hindi

नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर एक आप आसानी से नया RC book ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में परिवहन की वेबसाइट को ओपन करे – https://parivahan.gov.in

2. अब Online Services आप्शन पर क्लिक करे और Vehicle related services पर क्लिक करे.

select vehicle related services option

3. नए पेज से दोनों में से एक विकल्प का चुनाव करे.

4. अब नए विंडो में ओपन हो गए पेज में अपने गाड़ी का registration number दर्ज करे और Proceed बटन पर क्लिक करे.

enter vehicle number to login

5. लॉग-इन करते ही Online Services menu में से Duplicate RC के आप्शन पर क्लिक करे.

select duplicate rc option

6. खुल हाय नए पेज में अपने गाड़ी के चासी (chassis) के आखिरी 5 number दर्ज करे और Validate Chassis बटन पर क्लिक करे.

enter chassis number and otp to verify detail

7. इसी पेज पर अपना mobile number दर्ज करे और generate OTP पर क्लिक करे.

8. आपके फ़ोन पर एक OTP code प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए बॉक्स में टाइप करे और Submit बटन पर क्लिक करे.

9. अगले पेज पर आपको आपकी personal डिटेल्स दिखाई जाएगी. यही पर Duplicate RC आप्शन के सामने tick mark करे.

10. अब इस पेज के नीचे एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में सभी चीज़े सही सही दर्ज करे.

apply for duplicate rc book online

a. Duplicate Certificate Reason – यह विभाग में RC book निकालने का क्या कारण है यह चुने. Theft (चोरी), lost (खो गया), torn (ख़राब हो गया), other ( अन्य कारण) इन में से किसी भी एक सही विकल्प का चुनाव करे. अगर आपने lost या theft का कारण चुना है तो police FIR डिटेल्स दर्ज करे.

b. Insurance details – यह विभाग में गाड़ी की insurance डिटेल्स दर्ज करे.

11. फॉर्म के नीचे आपको duplicate RC fees दिखाई जाएगी. यह fees आपको ऑनलाइन pay करनी है.

ज़रूर पढ़े – Online Learning Licence Print कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

12. Proceed बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर Duplicate RC book online payment पूरा करे.

13. payment पूरा होने के बाद स्क्रीन पर payment receipt दिखाई जाएगी. यह receipt आप अपने फ़ोन/कंप्यूटर में save करे और साइबर कैफ़े में जा कर print कर ले.

14. Payment receipt के साथ ज़रुरी documents की copies ले कर अपने नज़दीकी RTO office में जाए और document सबमिट कर दे.

कुछ ही दिन में आपके घर पर duplicate RC book आपको मिल जायेगा.

ज़रूर पढ़े – RC transfer ऑनलाइन कैसे करे?

Duplicate RC book status कैसे पता करे?

RC book duplicate निकालने का फॉर्म सबमिट भरने के बाद कुछ समय लगता है. इसी समय में आप अपना application status track कर सकते है.

  1. अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml यह वेबसाइट ओपन करे.
  2. अपना गाड़ी नंबर दर्ज करे और लॉग इन करे.
  3. Online services menu से Know duplicate RC book online application status पर क्लिक करे.
  4. अब अपना application number यहाँ दर्ज करे और फिर view report पर क्लिक करे.

इसी प्रकार आप अपना duplicate RC status check कर सकते है.

ज़रूर पढ़े

> Driving Licence Online Apply कैसे करे

मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

RC status online कैसे देखे अपने mobile में या कंप्यूटर में?

RC status online कैसे देखे अपने mobile में या कंप्यूटर में?

सारांश

यह गाइड में हमने देखा की Duplicate RC book online कैसे निकाले. अगर आपको दी गयी जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें कमेंट ज़रुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. smarthindipeople.com says:

    बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।