Online Learning Licence Print कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
कोई भी वाहन चलाने के लिए हमें लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. यह लाइसेंस दो विभाग में दिया जाता है. पहले हमें लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है और तीन महीने के बाद और परीक्षा पास होने पर हमें परमनेंट लाइसेंस मिल जाता है. पिछले गाइड में हमने देखा था की लर्निंग लाइसेंस और परमनेंट लाइसेंस ऑनलाइन कैसे निकाले. आज के यह लेख में हम जानेंगे की निकाला हुआ लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कैसे करे. गाइड में Learning Licence Print करने की जानकारी आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताई गयी है.
Learning Licence Print करने के लिए ज़रुरी चीज़े
- Learning Licence Application Number – लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन निकालते समय आपको एक application ID मिलेगा. यह आईडी आपको यहाँ जरुरी होगी.
- Date of Birth – अपनी जन्म तिथि आपको पता होनी ज़रुरी है
Learning Licence Print kaise kare
नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपना लर्निंग लाइसेंस आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Step 1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में सारथि परिवहन की वेबसाइट को ओपन करे – https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
Step 2: अब खुल गए पेज से अपना राज्य चुने.
Step 3: नए पेज में से left side menu से Print Licence Details पर क्लिक करे.
Step 4: अब sub menu से Print Learners Licence पर क्लिक करे.
Step 5: खुल गए नए पेज पर अब अपना लर्निंग लाइसेंस application number और date of birth सही सही दर्ज करे.
Step 6: Submit बटन पर क्लिक करते ही screen पर learning licence print दिखाई देगी.
Step 7: Print बटन पर क्लिक कर के आप यह लाइसेंस को print कर सकते है. आप Ctrl+P बटन क्लिक करके ही अपना learning licence print कर सकते है.
इसी तरह आप ऑनलाइन तरीके से learning licence print कर सकते है.
जरुर पढ़े – मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
सारांश –
यह लेख में लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है. आप यह काम अपने फ़ोन या कंप्यूटर से कर सकते है और सेव कर सकते है, और साइबर कैफ़े में जा कर प्रिंट निकाल सकते है. अगर आपको अपना लाइसेंस print करने में दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.
Main Pankaj Kumar suar Palan khulwana chahta hun
7755816890