अपने गाडी के रोड टैक्स को ऑनलाइन कैसे भरे | Vehicle Road Tax online payment kaise bhare

Vehicle Road Tax online kaise bhare

क्या आपको ट्रांसपोर्ट vehicle है? क्या आपको इसका रोड टैक्स भरना है? अगर हाँ तो यह गाइड आपके लिए है.आपको पता ही होगा की सभी ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को रोड टैक्स भरना पड़ता है. आप यह टैक्स नज़दीकी RTO में जा कर भर सकते है. लेकिन आज के यह गाइड में हम देखेंगे की कैसे आप अपना Road Tax online payment कैसे भर सकते है. आप यह काम अपने घर बैठे ही कंप्यूटर या mobile से कर सकते है. गाइड में Vehicle Road Tax online kaise bhare की सभी जानकारी हिंदी में विस्तार में और आसान शब्दों में बताई गई है.

रोड टैक्स ऑनलाइन भरने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. आपका गाड़ी नंबर आपको पता होना ज़रुरी है.
  2. Debit/Credit कार्ड – जिससे आप ऑनलाइन पैसे भर सकेंगे.
  3. Mobile Number – OTP प्राप्त करने के लिए
  4. बैंक में register किया हुआ mobile number – online transaction के समय OTP प्राप्त करने के लिए.
  5. अपने smartphone/computer में internet connection होना ज़रुरी है.

सभी चीज़े इकट्ठा करने के बाद आप नीचे बताई गई स्टेप्स का अनुसरण कर के Vehicle Road Tax online payment कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – Driving Licence Online Apply कैसे करे

अपने गाड़ के रोड टैक्स को ऑनलाइन कैसे भरे | Vehicle Road Tax online payment kaise bhare

A. Parivahan की वेबसाइट खोले –

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भारत परिवहन की वेबसाइट को खोले. – https://parivahan.gov.in/parivahan/en

Step2: अब खुल गए पेज से Online Services आप्शन पर क्लिक करे और sub-menu से Vehicle related services पर क्लिक करे.

select vehicle related services option

Step3: नए विंडो में अब एक पेज खुलेगा. यहाँ पर अपने राज्य के अनुसार विकल्प चुने, Delhi & Sikkim State या Other States.

Step4: हमने फ़िलहाल Other state का option चुना है. खुल गए नए पेज में अपना गाड़ी का number दर्ज करे और Proceed बटन पर क्लिक करे.

enter vehicle number to login

Step5: अब डैशबोर्ड में आपके गाड़ी के संबंधित ऑनलाइन सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी. यह लिस्ट से Pay Road tax online के आप्शन पर क्लिक करे.

B. गाड़ी नंबर से Login करे

Step6: अब नए पेज पर गाड़ी का number दिखाया जाएगा. सही होने पर validate Reg number के बटन पर क्लिक करे.

Step7: इसी screen पर अब अपना mobile number दर्ज करे और Generate OTP button पर क्लिक करे.

validate vehicle registration1

 

Step8: अब आपके mobile number पर एक code प्राप्त होगा. यह code screen पर दर्ज करे और Submit बटन दबाये.

ज़रूर पढ़े – मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

C. Road tax कितना देना है यह देखे

Step9: अगले screen पर गाड़ी की और गाड़ी मालिक  की personal डिटेल्स दिखाई जाएगी. यह डिटेल्स सही है या नहीं यह जांचे.

Step10: जानकारी सही होने पर पेज को नीचे तक स्क्रॉल करे. सबसे आखिरी विभाग में आपको Tax mode section से Yearly, Quarterly या monthly in में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव करना है.

click on payment button to pay vehicle road tax

Step11: इसी टेबल में आपको कुल रोड टैक्स की राशि कितनी देनी है यह दिखाया जाएगा. Payment बटन पर क्लिक करे Online Road Tax के पेज पर चले जाए.

D. Road Tax online payment पूरा करे

Step12: payment पेज पर SBI E-pay का प्लेटफार्म पेज खुलेगा. यहाँ से आप अपने Debit Card / Credit card या उपलब्ध किसी भी payment mode से अपना रोड टैक्स ऑनलाइन payment कर सकते है.

Step13: अपने सुविधा के अनुसार payment mode चुने और payment details दर्ज कर के ऑनलाइन payment process पूरी करे.

Step14: अगले screen पर आपको रशीद ( tax receipt) दी जाएगी. यह आप save कर सकते है.

इसी तरह आप आसन 14 steps में अपना रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate rc book online kaise nikale hindi में पूरी जानकारी

सारांश

यह गाइड में Vehicle Road Tax online payment kaise bhare इसके बारे में हमने देखा. आप अपने फ़ोन/कंप्यूटर से ही यह काम घर बैठे कर सकते है. अगर आपको रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करे में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए. इसी तरह की अन्य जानकारी पढ़ने के किए geekhindi को दुबारा विजिट करना न भूले.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Parveen Kumar says:

    Tax one time pay kar diya jabki qutrly karna tha ab kya kre