बाइक का इनश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करे? Online Bike insurance kaise kare Hindi me jankari

Online Bike insurance process in hindi

नए नियमों के अनुसार अब आपको परिवहन नियमों का पालन ना करने पर ज्यादा कीमत का चालान मिल सकता है. जैसे बाइक इनश्योरेंस ना होने पर पहले ₹१०० चार्ज था, लेकिन अब आपको २,००० रुपयों का चालान भरना पड़ सकता है. हालाँकि गवर्मेंट में नयी गाड़ी लेने पर 5 साल का इनश्योरेंस लेने का नियम भी बना लिया है लेकिन आपकी बाइक पुरानी है और इनश्योरेंस ख़तम हो गया है तो आपको तकलीफ़ का सामना करना पड़ सकता है. हमारी सलाह है की अपना आर्थिक नुकसान कराने की बजाय आप जल्दी से अपने बाइक का इनश्योरेंस करा ले. आज के यह गाइड में हमने अपने बाइक का इनश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करे यह बताया गया है. आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आसानी से यह काम कर सकते है. Online Bike Insurance kaise kare इसके बारे में लेख में step by step तरीके से आसान शब्दों में बताया गया है.

बाइक इनश्योरेंस ऑनलाइन करने के लिए ज़रुरी चीज़े. Documents Required for Bike Insurance Online

  1. RC book – आपके पास RC book की स्कैन कॉपी होनी ज़रुरी है. जाने RC status कैसे देखे.
  2. Driving Licence – अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी आपके साथ रखे. जाने Online driving licence कैसे निकाले.
  3. इंटरनेट – अगर आप computer से Bike insurance करना चाहते है तो कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रुरी है. जाने मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाए.

अपने बाइक का इनश्योरेंस करने से पहले इनश्योरेंस कितने प्रकार के होते है यह जान लेंगे.

गाड़ी के इनश्योरेंस के प्रकार. Types of Vehicle Insurance in Hindi

1 . First Party Insurance (फ़र्स्ट पार्टी इनश्योरेंस) – यह इनश्योरेंस में आपके गाड़ी के साथ आपको (चालक को) और सामने वाले को भी इनश्योरेंस कवर मिलता है.

2 . Third party Insurance (थर्ड पार्टी इनश्योरेंस) – यह इनश्योरेंस में सिर्फ सामने वाले को ही इनश्योरेंस का लाभ मिलेगा.

रोड सेफ्टी नियमों के अनुसार आपको कम से कम थर्ड पार्टी इनश्योरेंस लेना ज़रुरी है. लेकिन दोनों इनश्योरेंस को देखते हुए आपको फ़र्स्ट पार्टी इनश्योरेंस लेना ज्यादा लाभदायक होगा. लेकिन फ़र्स्ट पार्टी इनश्योरेंस काफी महंगा होता है और अगर आपका बजट कम है तो आप थर्ड पार्टी इनश्योरेंस ले सकते जो एक हजार के अंदर मिल सकेगा.

अपने बाइक का इनश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करे? Online Bike insurance kaise kare

यह काम आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते है. नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपने बाइक का इनश्योरेंस आसानी से करा सकते है.

Step 1 – अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ऑनलाइन पॉलिसी निकालने की वेबसाइट को खोले। कई सारी कम्पनियाँ अब Online Insurance की सुविधा देती है. हम यह गाइड में HDFC Ergo का Insurance कैसे करते है यह देखेंगे. आप अपने पसंद से कोई भी दूसरे कंपनी से online bike insurance कर सकते है. किसी भी कम्पनी से Insurance लेते समय ऑनलाइन तरीका लगभग एक समान ही होता है.

Step 2 – अपने फ़ोन में HDFC Ergo बाइक ऑनलाइन इनश्योरेंस की वेबसाइट को खोले – https://www.hdfcergo.com/two-wheeler-insurance.

Step 3 – खुल गए पेज आप अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करे और View Quotes बटन पर क्लिक करे.

Step 4  – अब अपने गाड़ी की कंपनी चुने और अगले पेज पर पूछी गई जानकरी सही सही चुने –

  • गाड़ी का नाम
  • गाड़ी का मॉडल
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वर्ष
  • RTO का नंबर

select vehicle model name

Step 5 – अब नए पेज पर आपसे कौन सी पॉलिसी लेनी है यह पूछा जाएगा. अपने अनुसार First Party Insurance ( यह पॉलिसी को Comprehensive Package Policy भी कहा जाता है ) या Third party Insurance में से कोई भी एक पॉलिसी का चुनाव करे.

select policy type

Step 6 – अब आपके गाड़ी के Previous policy status बारे में पूछा जाएगा. अगर आपकी Bike insurance policy expire हो गई है तो आपको कुछ पैसे ज्यादा देकर पॉलिसी खरीदनी होगी. यहाँ अपने गाड़ी की पॉलिसी कितने समय से expire हो गई है यह चुने.

select previous policy status

Step 7 – नए पॉप अप विंडो में अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी दर्ज करे और View Quote बटन पर क्लिक करे.

enter personal details to get policy pricing

Step  8 – अब आपके सामने पॉलिसी की कीमत दिखाई जाएगी. यह स्क्रीन पर अपने गाड़ी की मौजूदा कीमत (IDV) चुने. साथ ही कुछ add-on जो का वैकल्पिक है वह चुने और फाइनल प्राइस देखे.

ज़रूर पढ़े – मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

policy pricing

Step 9Buy Now button पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपसे कांटेक्ट डिटेल्स पूछी जाएगी. यहाँ अपनी सभी डिटेल्स सही सही दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करे.

enter contact details

Step 10 – अब अगले स्क्रीन पर गाड़ी की डिटेल्स जैसे गाड़ी नंबर, चासी नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि सही सही भरे. यह सभी जानकारी आपको RC बुक में प्राप्त होगी।

ज़रुरीजाने RC book online download कैसे करे.

enter vehicle registration details

Step 10 – अगले स्क्रीन पर nominee की डिटेल्स दर्ज करे  Get OTP बटन पर क्लिक करे.

enter contact details

Step 11 – आपके फ़ोन पर अब एक OTP प्राप्त होगा. यह कोड स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करे.

Step 12 – कोड वेरीफाई होने के बाद आपको नए स्क्रीन पर पॉलिसी की समरी जैसे पॉलिसी की वैधता, उसकी पूरी कीमत और पॉलिसी ब्रेक अप दिखाया जाएगा. सभी डिटेल्स सही होने की पुष्टि करने के बाद Make Payment बटन पर क्लिक करे.

Step 13 – अगले स्क्रीन पर से Online Bike insurance के लिए पेमेंट प्रक्रिया पूरी के ले.

policy online payment modes

Step 14 – ऑनलाइन पेमेंट पूरा होने के बाद आप अपनी पॉलिसी को डाउनलोड कर सकते है.

online vehicle policy number generated

इसी प्रकार से आप आसानी आसानी से अपने बाइक का इनश्योरेंस ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.

ज़रूर पढ़ेRC transfer ऑनलाइन कैसे करे? RC transfer online kaise kare hindi में पूरी जानकारी

सारांश

नए रोड सेफ्टी नियमों के अनुसार गाड़ी का इनश्योरेंस ना होने पर जुर्माना भरना पड़ेगा. साथ में ही अपने गाड़ी का और अपना ख्याल रखने के लिए गाड़ी का इनश्योरेंस करना ज़रुरी है. अब आप यह बाइक का इनश्योरेंस ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है. हमने यह गाइड में Online Bike insurance kaise kare यह विस्तार में देखा. अगर आपको दी गई जानकारी के बारे में कोई भी सवाल यह सुझाव है तो हमें कमेंट में ज़रूर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.