RC transfer ऑनलाइन कैसे करे? RC transfer online kaise kare hindi में पूरी जानकारी

rc transfer online kaise kare

क्या आपने अपनी गाड़ी बेची है या आपने पुरानी गाड़ी खरीदी है? तो फिर आपको पता ही होगा की यह काम के लिए RC transfer करना जरूरी हो जाता है. अब आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है. अब आपको अपने गाड़ी का RC transfer करने के लिए किसी भी office में सरकारी दफ्तर में जाने की ज़रुर त नहीं है. आज के यह गाइड में हम जानेंगे की rc transfer online kaise kare यह विस्तार में बताया गया है.

Online RC transfer करने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़

  • Certificate of registration
  • Certificate of insurance
  • Certificate of pollution under control*
  • PAN card (seller and purchaser) or Form 60*
  • Chassis & Engine Pencil Print*
  • Proof of Date of Birth of purchaser*
  • Proof of address*
  • R.C. Book
  • Purchaser’s undertaking*
  • Passport size photograph*
  • Tax clearance certificate*

RC transfer online process in Hindi. How to transfer RC of bike online

नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपनी rc transfer कर सकते है.

1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के browser में भारतीय परिवहन की वेबसाइट को ओपन करे – https://parivahan.gov.in

2. अब खुल गए पेज से Online Services menu पर क्लिक करे और sub-menu से vehicle-related services पर क्लिक करे.

select vehicle related services option

3. दो विकल्पों में से सही विकल्प चुने. हमने फ़िलहाल Other States का आप्शन चुना है. अगर आप दिल्ली या झारखंड में रहते है तो पहला विकल्प चुने.

ज़रुर पढ़े – RC book online download कैसे करे?

4. नए विंडो में अब अपना Vehicle number दर्ज करे और Proceed बटन पर क्लिक करे.

enter vehicle number to login

5. लॉग इन हो जाने के बाद main menu में से Online Services आप्शन पर क्लिक करे और Sub-menu से Misc(Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation/Termination], Duplicate RC) के आप्शन पर क्लिक करे.

select rc transfer option

6. अपने गाड़ी के चेसी (chassis) के आखिरी 5 अंक दर्ज करे और validate Chassis number पर क्लिक करे.

enter chassis number and otp to verify detail

7. अब अपना mobile number सही सही दर्ज करे और Generate OTP बटन पे क्लिक करे.

8. कुछ ही पल में आपके फ़ोन पर एक sms प्राप्त होगा जिस में एक code मिल जायेगा.

9. या OTP code स्क्रीन पर दी गए जगह पर दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.

10. नए पेज में अब आपकी और गाड़ी की personal details दिखाई जाएगी. सभी डिटेल्स सही है यह confirm करे. और transfer of ownership option के सामने tick करे.

select transfer of owership

11. इसी पेज पर अब नीचे RC transfer online form खुल गया. यह फॉर्म में सभी डिटेल्स सही सही भरे.

enter details for rc transfer online

a. New Owners Details (नए मालिक की डिटेल्स) –  नए ओनर का नाम , mobile number, गाड़ी कितने में बेची, कौन सी तारीख को बेची यह सब जानकारी सही सही दर्ज करे.

b. नए मालिक का पता – यह section में नए गाड़ी मालिक की address डिटेल्स दर्ज करे.

c. Insurance details – यहाँ पर गाड़ी के insurance की जानकरी सही सही दर्ज करे.

12. इसी सेक्शन में सबसे नीचे अब RC transfer online charges दिखाए जायेंगे. यह charges आपको ऑनलाइन pay करने होंगे.

13. Proceed बटन पर क्लिक करते ही online payment का विकल्प आ जायेगा. अपना debit card, atm card से payment पूरा करे.

14. RC transfer online payment पूरा होने पर RC transfer fee receipt screen पर दिखाई जाएगी. यह पर्ची आपको print करनी है.

15. अब print की हुई पर्ची और जरुरी दस्तावेज़ ले कर नज़दीकी RTO में जाए और अपनी vehicle owner transfer की प्रक्रिया पूरी करे.

इसी प्रकार से आप आसानी से how to transfer RC of bike online की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

ज़रुर  पढ़े – Driving Licence Online Apply कैसे करे

RC transfer status kaise check kare

vehicle ownership transfer ऑनलाइन करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए कुछ समय लगता है. आपका application status आप ऑनलाइन check कर सकते है.

  1. परिवहन साइट को ओपन करे – https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml
  2. अपना गाड़ी number दर्ज करे और लॉग इन कर ले.
  3. main menu से Status आप्शन पर क्लिक करे और बाद में Know your application status आप्शन पर क्लिक करे.
    check rc transfer status online
  4. अपना application number दर्ज करे और View report पर क्लिक करे.

ज़रुर  पढ़े

> traffic e challan payment online कैसे करे

Online Learning Licence Print कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

traffic e challan payment online कैसे करे

RC status online कैसे देखे अपने mobile में या कंप्यूटर में?

Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

 

सारांश

यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही Rc transfer की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते है. अगर आपको बताई गई जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में ज़रुर  बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.