Ayushman Bharat Yojana hospital list कैसे देखे

Ayushman Bharat Yojana hospital list

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लगभग सभी भारतीय नागरिकों को दिया गया है. यह योजना के अंतर्गत आप प्रति वर्ष 5 लाख का इलाज मुफ्त में कर सकते है. आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है या नहीं यह भी आप ऑनलाइन देख सकते है और इसकी डिटेल्स की print निकाल सकते है. यह योजना के मुताबिक तय किये हुए कुछ शहर / गाँव के अस्पताल में ही आप अपना इलाज करवा सकते है. आज के यह पोस्ट में हम देखेंगे की आयुष्मान योजना अस्पताल लिस्ट कैसे देखे (Ayushman Bharat yojana hospital list kaise dekhe). पूरी जानकारी Hindi में और step by step तरीके से दी गयी है.

आयुष्मान भारत योजना अस्पताल लिस्ट कैसे देखे? Ayushman Bharat yojana hospital list kaise dekhe in hindi

आप नीचे दिए गेट स्टेप्स का अनुसरण कर के आसानी से अपने नज़दीकी अस्पताल का पता कर सकते

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ayushman Bharat yojana hospital list की वेबसाइट को ओपन करे – https://hospitals.pmjay.gov.in/Search
  2. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. यह फॉर्म में पूछी गयी चीज़े सही सही दर्ज करे.select state and distric to see ayushman bharat hospital list
  3. आप नीचे दी गयी चीज़े ही दर्ज करे ताकि अपने गाँव/शहर में मौजूद सभी अस्पताल की लिस्ट आपको मील सके.
    • A. State – अपना राज्य लिस्ट में से चुने.
    • B. District – अपना ज़िला यहाँ से चुने
    • C. Hospital Type – ऐसे ही छोड़ दे.
    • D. Specialty – ऐसे ही छोड़ दे.
    • E. Hospital Name – ऐसे ही छोड़ दे
  4. अब Search बटन पर क्लिक करे.
  5. इसी पेज पर अब नीचे स्क्रॉल करे. आपके सामने आपके शहर/गाँव की लिस्ट दिखाई जाएगी. यह लिस्ट में आपको अस्पताल का प्रकार, पता, ईमेल और फ़ोन नंबर भी मिल जायेगा.ayusnman hospital list search

Ayushman Bharat yojana hospital list के अनुसार अपने नज़दीकी अस्पताल देखे और उसकी डिटेल्स को कही पर लिख ले.

इसी प्रकार आप आसानी से अपने फ़ोन में ही आयुष्मान भारत योजना अस्पताल लिस्ट देख सकते है.

ज़रुर पढ़े – Online तरीके से अपना PF कैसे निकाले?

Ayushman Bharat Yojana के लाभ –

आयुष्मान भारत यह सरकार द्वारा बनाई गयी एक महत्वपूर्ण सेवा है जिसके चलते भारत के कई लोगो को मुफ्त में अस्पताल इलाज जो जायेगा. यह योजना के कुछ लाभ नीचे दिए गए है.

  1. परिवार को सालाना 5 लाख का Health insurance cover दिया जायेगा.
  2. जनगणना २०११ में लिखित सभी लोगो को यह योजना का लाभ मिलेगा.
  3. सार्वजनिक तथा प्राइवेट अस्पताल में भी मुफ्त में इलाज
  4. सभी प्रक्रिया ऑनलाइन
  5. पेचीदा documents की जरुरत नहीं. सिर्फ पहचान card, जैसे aadhar card , राशन card दिखा कर तुरंत आप अस्पताल में भरती हो सकते है.

ज़रुर पढ़े – अपने जमीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे?

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर –

योजना संबंधित जानकारी, शिकायत, मदद के लिए प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है.

आप यह सेंटर से किसी भी समय २४ घंटे, 24X7 help ले सकते है.

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number – 14555 / 1800111565

सारांश

यह लेख में हमने देखा की कैसे आप पाने फ़ोन या कंप्यूटर से ही ayushman bharat yojana hospital list देख सकते है और अपने नजदीकी अस्पताल का पता और फ़ोन number देख सकते है. अगर आपके नजदीकी में अभी तक कोई अस्पताल नहीं है तो आप शहर या जिले के अस्पताल में जाकर यह योजना का लाभ उठा सकते है. अपने सवाल या सुझाव हमें कमेंट में ज़रुर बताये.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.