अपने जमीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे? Bhu Naksha Kaise dekhe Hindi me janakri

bhu naksha kaise dekhe

क्या आपकी खुद की ज़मीन है? क्या आपके पास खेती है? अगर हां तो यह गाइड आपके लिए महत्वपूर्ण है. आप अपने खेती का या ज़मीन का नक्षा अपने कंप्यूटर से मोबाइल से देख सकते है. इसके अलावा आपके खेती के आजू बाजू में किस किस की खेती है , आपके खेती की सीमा कितनी है, खेती का क्षेत्र कितना है यह सभी जानकारी आप भू नक्षा से पता कर सकते है. यह लेख में भू नक्षा कैसे देखे (bhu naksha kaise dekhe) यह विस्तार में बताया गया है.

Bhu naksha online के features

  1. आपकी खेती/ज़मीन कितनी है यह आपको पता चलेगा.
  2. आपके आजू बाजु में किस किस की जमीन है यह आपको पता चलेगा.
  3. खेती/जमीन किसके नाम है यह पता चलेगा.

जरुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!

अपने जमीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे ? Bhu naksha kaise dekhe Hindi me janakri

निचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना भू नक्षा देख सकते है.

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में अपने राज्य के भू नक्षा वेबसाइट को ओपन करे. राज्य वार भू नक्षा वेबसाइट की लिंक निचले विभाग में टेबल में दी गयी है.

2. आपके सामने अब एक फॉर्म खुल जाएगा. यह फॉर्म में अपने गाँव यह शहर का नाम चुनना है.

bhu naksha form

a. category – यहाँ पर Rural या Urban इनमेसे आप कौन से विभाग में रहते है यह इसके अनुसार चयन करे.

b. District – अपने जिले का चयन करे.

c. Taluka – अपने तालुके का चयन करे.

d. Village – अब अपने गाव का नाम दिए गए लिस्ट में ढूंढे और उसे select करे.

3. सभी डिटेल्स सही सही दर्ज करने के बाद आपके गाँव या शहर का नक्षा screen पर दिखाई देगा.

4. यह नक्शे को अलग अलग टुकड़ो में बटा गया आपको दिखाई देगा. यह टुकड़ों को Plot number कहते है.

5. आप अपने खेती/ज़मीन के प्लाट नंबर के अनुसार मैप के टुकड़े पर क्लिक करे.

bhu naksha online

6. प्लाट नंबर पर क्लिक करते ही आपको भू नक्षा फॉर्म के नीचे Plot Info सेक्शन में यह प्लाट में किन किन के नाम पर ज़मीन है यह दिखाया जाएगा.

7. यह लिस्ट में आप अपना नाम खोजें.

8. अब भू नक्षा में कितना क्षेत्र है, खाता नंबर, मालिक का नाम, मालिक के पिता का नाम, आदि का पता चल जाएगा.

bhu naksha owner details

 

इसी तरह आप आसान 8 स्टेप्स में आपके ज़मीन/खेत का भू नक्षा देख सकते है.

जरुर पढ़े – गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

राज्य वार भू नक्षा देखने के लिए वेबसाइट लिंक

क्र. राज्य भू नक्षा अधिकृत वेबसाइट लिंक
1 Andhra Pradesh http://bhunaksha.ap.gov.in/bhunaksha/
2. Assam http://revenueassam.nic.in/bhunakshag2c/
3. Bihar http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/
4. Chhattisgarh https://bhunaksha.cg.nic.in/
5. Himachal Pradesh http://bhunakshahp.nic.in/
6. Jharkhand https://jharbhunaksha.nic.in/
7. Lakshadeep http://bhunaksha.utl.gov.in/
8. Madhya Pradesh http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/
9. Maharashtra https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/
10. Odisha http://bhunakshaodisha.nic.in/
11. Rajasthan http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/
12. Uttar Pradesh http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/

यह सभी राज्य के bhu lekh आप ऑनलाइन तरीके से देख सकते है. इनमेसे आप जिस राज्य में रहते है उसके सामने वाले लिंक पर क्लिक करे.

ज़रुर पढ़े – बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पता करे? Bijli ka bill check online kaise kare?

सारांश

भू नक्षा कैसे देखे ( bhu naksha kaise dekhe) यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपने ज़मीन या खेत का नक्षा अपने mobile या computer से देख सकते है. अगर आपको यह गाइड में दी गयी जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार का समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.