गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? gas subsidy kaise check kare

LPG घरेलु cylinder पर अब सब्सिडी लागू हो गयी है. यह सब्सिडी की रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी. अगर आप Subsidy के लिए पात्र है और आपकी सब्सिडी कितनी जमा हुई है यह देखना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है. यह आर्टिकल में LPG Gas subsidy kaise check kare यह विस्तार में बताया  गया है. आप भारत गैस, इंडेन गैस, HP गैस यह कोई भी कंपनी के ग्राहक है तो अपनी सब्सिडी ऑनलाइन देख सकते है.

गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

यह काम आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. इसके लिए आपके पास १७ अंकों का LPG ID होना ज़रुरी है. अगर आपको LPG ID पता नहीं है तो gas book में लिखा हुआ customer id रेडी रखे.

गैस सब्सिडी देखने के लिए सबसे पहले आपको LPG site पर registration करना ज़रुरी है. हम देखेंगे कैसे आप यह register करते है.

MyLPG site पर register कैसे करे?

    1. अपन फ़ोन या कंप्यूटर में mylpg.in को ओपन करे
    2. अब आप कौन से कम्पनी के ग्राहक है यह चुने
    3. ओपन हो गए नए विंडो में से अब New User बटन पर क्लिक करे.
    4. अब अपना १७ अंकी consumer id दर्ज करे. अगर आपको lpg id पता नहीं है तो अपना LPG ID पता कैसे करे यह गाइड पढ़े.
    5. इसी screen पर अपना registered mobile number दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.
      register at mylpg
    6. अब अपने फ़ोन पर आया हुआ OTP दर्ज करे.
    7. अब नया password बनाए और Confirm बटन पर क्लिक करे.

अब आप LPG पोर्टल पर redirect हो गए है. अब हम देखेंगे की gas subsidy kaise check kare

तरीका १ – LPG वेबसाइट से LPG गैस सब्सिडी कैसे check करे( registered Users). Gas subsidy kaise check kare online

नीचे लिखे कुछ स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना LPG gas subsidy check कर सकते है

  • Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में mylpg.in यह वेबसाइट को ओपन करे और अपने कंपनी को चुने.
  • Step 2: ओपन हो गए नए विंडो में से login बटन पर क्लिक करे और अपने consumer id और password से लॉग इन कर ले.
  • Step 3: अब ओपन हो गए screen के left side menu से View Cylinder Booking History के आप्शन को चुने.select view cylinder booking history to check subsidy
  • Step 4: अब screen पर मौजूदा साल में आपने book किए हुए cylinder booking की डिटेल्स आ जाएगी.subsidy check after login
  • Step 5: इसी लिस्ट में subsidy amount कोलम में आपको वह गैस cylinder पर कितनी सब्सिडी मिली यह दिखाई देगा.

इसी तरह सिर्फ पांच आसान स्टेप्स में आप gas subsidy kaise check kare का काम पूरा कर सकते है.

यह भी पढ़े – भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? bharat gas online booking in Hindi

तरीका २ – वेबसाइट पर रजिस्टर किए बिना Gas Subsidy कैसे चेक करे. Gas subsidy kaise check kare bina mobile register kare

अगर आपके पास गैस लेते समय register किया हुआ mobile number मौजूद नहीं है तो आप mylpg साइट पर register नहीं कर सकते. लेकिन आप यह विकल्प से भी gas subsidy check कर सकते है

  • Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में mylpg.in यह वेबसाइट को ओपन करे और अपने कंपनी को चुने.
  • Step 2: ओपन हो गए menu में अलग अलग options दिखाए जायेंगे. यहाँ से give your feedback online के विकल्प पर क्लिक करे.select give your feedback option
  • Step 3: अब नए screen पर से Please select the interaction type के सामने Complaint आप्शन को चुने और PAHAL (DBTL) related complaints? के सामने Yes चुने. और Continue बटन पर क्लिक करे.select interaction type to check gas subsidy
  • Step 4: अब नए screen पर एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में अपना LPG ID , या फिर Distributor और Customer ID दर्ज करे.select lpg id and feedback type
  • Step 5: from के नीचे Feedback type में complaint आप्शन चुने और नीचे PAHAL (DBTL) related complaints? के सामने Yes आप्शन चुने. और Next बटन पर क्लिक करे.gas subsidy kaise check kare
  • Step 6: अब screen पर आपको Subsidy Amount दिखाई देगी.

इसी तरह आप बिना mobile या बिना LPG id के भी gas subsidy kaise check kare का काम पूरा कर सकते है.

यह भी पढ़े – बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पता करे? Bijli ka bill check online kaise kare?

Summary

LPG Gas subsidy kaise check kare यह लेख में आप अपने भारत गैस, इंडेन गैस या HP गैस के gas subsidy कितनी जमा हुई है यह पता करने का तरीका बताया गया है. आप यह काम दो तरीके से कर सकते है. अगर आपको LPG Gas subsidy check के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो नीचे कमेंट में हमें ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.