भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? bharat gas online booking in Hindi

bharat gas online booking in Hindi

Bharat gas यह भारत की सबसे बड़ी घरेलु गैस cylinder प्रदान करने वाली कंपनी है. अगर आपके रसोई में भारत गैस का सिलिंडर है तो यह लेख आपके लिए बेहद जरुरी है. यह लेख में हम जानेंगे की कैसे आप भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है.( Bharat gas online booking in hindi)

आपको पता ही होगा की सिर्फ फ़ोन कर के आप अपना भारत गैस बुक कर सकते है. लेकिन किसी कारन अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है तो आप bharat gas online booking का उपयोग कर सकते है और आपका समय बचा सकते है.

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे? Bharat Gas Online Booking kaise kare in Hindi

आप कुल तीन तरीके से अपना भारत गैस का बुकिंग कर सकते है. वेबसाइट में register कर के, वेबसाइट में बिना register कर के और mobile App यह तीनो तरीके हम विस्स्तार में जानेंगे.

तरीका 1 – भारत गैस वेबसाइट से गैस cylinder book कैसे करे?

भारत गैस के official वेबसाइट से आप अपना गैस cylinder आसानी से book कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको भारत गैस वेबसाइट पर register करना होगा. निचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के वेबसाइट पर register करे और भारत गैस ऑनलाइन book करे –

Step1: अपने फ़ोन / कंप्यूटर में https://my.ebharatgas.com/ website को ओपन करे

Step2: अब screen के top side से Register button पर क्लिक करे.

Step3: ओपन हो गए नए screen में अपना Consumer number और registered Mobile number दर्ज करे.
Consumer number – यह आपको गैस book में लिखा हुआ मिल जाएगा.
Mobile Number – अगर आपने अपना mobile number register नहीं किया है तो भारत गैस agency में जा कर अपना number register करवा ले. आप ऑनलाइन तरीके से भारत गैस mobile number change कर सकते है.

register on bharat gas website

Step4: अगले screen से अपना Login ID तय करे और अपने पसंद का password दर्ज करे.

Step5: register करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे और अपना Login ID / password दर्ज कर के वेबसाइट में लॉग इन कर ले.

Step6: अब डैशबोर्ड से Book Cylinder के आप्शन पर क्लिक करे.

click on book cylinder

Step7: अगले screen पर से Book Now बटन पर क्लिक करे.

Bharat gas Online Payment कैसे करे –

अगले screen पर आपको ऑनलाइन पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा. अगर आप चाहे तो अपने cylinder के पैसे ऑनलाइन तरीके से एडवांस में दे सकते है.

  • Proceed for online payment बटन पर क्लिक करते ही अगले screen पर आपको कितनी पैसे देने है यह दिखाया जायेगा.
  • I Confirm के विकल्प पर tick करे और Make payment बटन दबाये.
  • अब अगले screen पर से debit card, internet banking या credit card से आसानी से bharat gas online payment कर ले.

तरीका २ – Bharat gas Quick pay and Book की मदद से गैस बुकिंग और पेमेंट कैसे करे?

यह तरीके में आपको किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है और आप आसानी से अपने LPG ID से ही अपना bharat gas online booking कर सकते है और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Step1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भारत गैस क्विक बुक की वेबसाइट को ओपन करे. – Bharat Gas Quick book and pay

Step2: अब ओपन हो गए पेज में अपना LPG ID दर्ज करे. अगर आपको LPG ID पता नहीं है तो अपना registered mobile number दर्ज करे.

bharat gas quick book and pay

Step3: image में दिया गया CAPTCHA code दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

Step4: अगले स्क्रीन पर से अपना gas booking confirm करे और online payment के बटन पर क्लिक अरे.

Step5: अब credit card, debit card या internet banking से bharat gas quick payment कर दे.

जरुर पढ़े – भारत गैस नया cylinder ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

तरीका ३ – Bharat Gas Mobile App से गैस बुकिंग कैसे करे?

अब Smartphone के जरिये आप आसानी से अपना भारत गैस बुक कर सकते है.

Step1: अपने फ़ोन में bharat gas का App डाउनलोड करे.

Download Bharat Gas App for Android

Step2: अब App को ओपन करे और अपने LPG ID / mobile number और OTP से register कर ले.

Step3: main dashboard से अब Quick Book and Pay आप्शन पर टैप करे.

bharat gas mobile app to book cylinder

Step4: अगले स्कीन पर से अपनी डिटेल्स confirm करे और Submit Request बटन पर क्लिक करे.

Step5: अब credit card, debit card या internet banking से Bharat gas quick payment कर दे.

जरुर पढ़े – driving Licence Online Apply कैसे करे?

Summary –

Bharat Gas online Booking kaise kare और online payment kaise kare यह गाइड में हमने जाना की कैसे आप अपना गैस cylinder घर बैठे अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से book कर सकते है और उसका बिल भर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.