UP khasra khatauni kaise dekhe | उत्तरप्रदेश खसरा-खतौनी कैसे देखे
क्या आपके पास अपने नाम पर जमीन है ? क्या आपके जमीं का खसरा खतौनी आपको देखनी है? अगर हा तो आप यह काम आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. अपने उत्तर प्रदेश भुलेख आप ऑनलाइन देख सकते है और खसरा खतौनी निकाल सकते है. यह लेख में khasra khatauni up कैसे देखे यह विस्तार में और step by step तरीके से बताया गया है.
खसरा खतौनी देखने के लिए जरुरी चीजे
१. मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन को ON कर ले
२. जमीं कहा है यह आपको बिलकुल पता होना जरुरी है, जैसे राज्य, जिला, गाव
३. जमीन मालिक का पूरा नाम दर्ज करना अनिवार्य है.
४. Khasra Khatauni प्रिंट करनी है तो साइबर कैफ़े से प्रिंट करा सकते है.
जरुर पढ़े – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
उत्तरप्रदेश खसरा खतौनी कैसे देखे | UP khasra Khatauni kaise dekhe
नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपना khasra khatauni up देख सकते है.
Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में Khasra Khatauni up की वेबसाइट को खोले – http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
Step 2: अब खुल गए पेज से आपको अपने जमीन का पता बताना है. पहले कॉलम से जनपद (जिला) चुने.
Step 3: दुसरे कॉलम से तहसील चुने.
Step 4: अब तीसरे कॉलम से अपना गाव चुने.
Step 5: गाव चुनते ही अगले पेज में आप चार तरीके से अपना UP khasra khatauni देख सकते है.
-
-
खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
-
खाता संख्या द्वारा खोजें
-
खातेदार के नाम द्वारा खोजें
-
नामांतरण दिनांक से खोजें
-
Step 6: कोई भी एक तरीके के पर क्लिक करे. फ़िलहाल हम खसरा संक्या से khatauni देखेंगे.
Step 7: दिए गए जगह पर खरसा/गाटा नंबर स्क्रीन के कीपैड से टाइप करे और खोजे बटन पर क्लिक करे.
Step 8: अब नीचे उद्दरण संख्या दिखाई जायेगी. यह सख्या को चुने और उद्दरण देखे बटन पर क्लिक करे.
Step 9: अगले ही स्क्रीन पर आपक khasra khatauni up की प्रत दिखाई जाएगी.
इसी प्रकार आप इन आसन 9 स्टेप्स में अपने जमीन की खसरा khatauni देख सकते है.
जरुर पढ़े – अपने जमीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे?
सारांश –
आप अपे फ़ोन या कंप्यूटर से घर बैठे khasra khatauni देख सकते है. यह काम आप बिलकुल फ्री में और 5 मिनट के अन्दर कर सकते है. khasra khatauni up के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या, सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.