LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!

LIC online payment kaise kare

Life Insurance Corporation of India (LIC) भारत की जानी मानी policy company है. भारत सरकार द्वारा स्थापित की गयी यह संस्था अब भारत में एक विश्वसनीय policy कंपनियों में से एक है. कभी भी Insurance Policy का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले LIC का नाम याद आ जाता है. LIC का मुख्य उद्देश्य भारत के Middle class, Common नागरिकों को insurance provide करना और उनका/उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित करना है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए LIC के कई सारे बेहतरीन plans मौजूद है. यह plans में से आप अपने जरुरत अनुसार insurance policy निकाल सकते है. LIC आर्थिक दृष्टिकोण से दुर्बल लोगों को पैसों की बचत करने और इन्हें ठीक तरीके से इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है.

इसी के चलते LIC से अपने customers की सुविधा के लिए LIC online payment service उपलब्ध कराइ है. इसके पहले lic premium payment करने के लिए lic agents के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब आप घर बैठे ही LIC online payment कर सकते है. online पोर्टल के जरिए आप कुछ ही मिनटों में online lic payment, policy status, payment status, lic online payment receipt जैसे कई आसानी से कर सकते है. यह article में LIC online payment कैसे करते, lic online पोर्टल के अन्य features के बारे में विस्तार में बताया गया है.

LIC Online Payment kaise kare Hindi me puri jankari

अपने LIC policy का प्रीमियम ऑनलाइन अदा करने के तीन तरीके है.

  1. LIC वेबसाइट में लॉग इन कर के
  2. Without registration के
  3. PayTM से LIC ऑनलाइन payment करे.
  4. PhonePe से lic payment कर सकते है

हम यह सभी तरीके विस्तार में जानेंगे –

Method 1 – LIC Website में लॉग इन करके LIC online payment कैसे करे?

वेबसाइट में लॉग इन करने के अन्य भी कई फायदे है. जैसे अपने lic policy status check करना, maturity रकम देखना, अगला premium कब है यह जांचना, आदि. LIC वेबसाइट में लॉग इन करने का तरीका नीचे दिया गया है.

LIC वेबसाइट पे register कैसे करे

LIC online payment करने का आसान तरीका है पोर्टल पर रजिस्टर करना. आप अपने lic account को website से online manage भी कर सकते है. निचे दी गयी steps से आप lic पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे.

  1. lic payment website को अपने computer में open करे.
  2. अब new user option पर click करे.
    lic online premium payment
  3. open हो गए new page में अब policy number, instalment amount, date of birth, aadhar card number, pan card नंबर, mobile number, email id, gender आदि पूछी गयी सभी चीजे सही सही दर्ज करे.
  4. अब authorization and acceptance की लाइन पढ़े और सहमत होने पर इसके सामने के radio button पर click  करे.
  5. Proceed button पर click करते ही आप lic website में login हो जायेंगे और सानी से lic premium online payment कर पायेंगे.

जरुर पढ़े – Bharat gas new connection के लिए online apply कैसे करे

LIC online portal से registered और unregistered दोनों भी online premium payment कर सकते है. हलाकि registered users एक से अधिक lic policies का premium एक ही account से पे कर सकते है

अब हम देखेंगे की लॉग इन यूजर अपने lic premium की रकम ऑनलाइन कैसे अदा करे –

Registered users के लिए LIC online payment का तरीका

Step1: सबसे पहले lic portal के website को अपने computer/smartphone में open करे.

Step2: open हो गए page के right side मेनू से LIC Online payment के विकल्प पर click करे.

lic online payment kaise kare

 

Step3: अब नया page load होने के बाद “Through Customer Portal” के option पर click करे.

lic online payment kaise kare

Step4: अबअपने user id/ mobile number/email id, password और जन्म तिथि दर्ज कर के login करे. (वेबसाइट में रजिस्टर करने का तरीका ऊपर दिया गया है)

Step5: अब डैशबोर्ड से Online payment के आप्शन पर क्लिक करे और अगले screen से अपना प्लान चुने और पेमेंट के आप्शन पर क्लिक करे.

LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में! 1

Step5: अगर आपने LIC पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया हो और रजिस्टर करना चाहते हो तो ऊपर दिए गए registration process को पढ़े.

Step6: Login हो जाने के बाद आपका premium amount enter करे और payment method का चुनाव करे और payment complete करे.

जरुर पढ़े – Aadhar Card Address change कैसे करे

Method 2 – रजिस्टर किये बिना Direct online LIC payment कैसे करे

  • Step1: LIC direct online payment पोर्टल को अपने computer/smartphone में open करे.
  • Step2: अब Pay direct के option पर click करे.lic online payment kaise kare
  • Step3: open हो गए नए पेज से अब Renewal premium option को select करे. अगर आपको Loan का EMI भरना है तो Loan Repayment के आप्शन को चुने.lic online payment
  • Step4: अगले screen पर अब आपको online payment procedure कैसे काम करती है इसके बारे में बताया जाएगा. यहाँ पर Proceed पर click करे.
  • Step5: अगले page में policy number, installment amount, date of birth, email id, mobile number सही दही दर्ज करे.LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में! 2
  • Step6: captcha कोड को दर्ज करे और I agree button पर click करे. Submit button पर click कर के अगले step को पढ़े.
  • Step7: अब आपके सामने आपके premium की details दिखाई दी जायेगी. यहाँ पर Proceed button पर click करे.LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में! 3
  • Step8: अब premium payment के method को select करे और payment procedure complete करे.LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में! 4
  • Step9: अब payment method चुने. आप निचे दी गयी payment method से कोई भी एक विकल्प से LIC payment online कर सकते है.
    1. lic online payment through debit card – premium payment करने का सबसे आसन तरीका. अपने बैंक के VISA/MASTER/RUPAY debit card से आप lic premium online payment कर सकते है.
    2. lic premium online through net banking – अपने बैंक की internet banking की सुविधा का इस्तेमाल कर के आप payment कर सकते है. lic net banking supported bank names लिस्ट यहाँ देख सकते है.
    3. lic payment through a credit card – आप credit card के जरिये भी online lic premium payment कर सकते है.
    4. UPI
    5. ATM card और PIN
    6. Wallet – जैसे Paytm और Phonepe

जरुर पढ़े – एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे?

Method 3 – PayTM के द्वारा LIC online payment kaise kare

आप अब Paytm से भी LIC policy premium अदा कर सकते है. निचे दिए गए स्टेप्स आप यह काम आसानी से अपने फ़ोन से कर सकते है

  • Step1: अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन करे और app में लॉग इन करे.
  • Step2: अब Financial Services section से Insurance option चुने.
  • Step3: अब pay existing insurance premium के आप्शन को चुने.
  • Step4: अब लिस्ट में से LIC search करे और अगले screen में अपने policy का number दर्ज करे.
  • Step5: Get premium आप्शन पर क्लिक करते है आपको अपने premium की रकम दिख जायेगी.
  • Step6: Make payment आप्शन पर क्लिक करे और payment method चुन के अपने lic policy का premium अदा करे.

Method 4 – PhonePe App से LIC payment कैसे करे

आप अपने फ़ोन से UPI के जरिए भी अपने lic का premium अदा कर सकते है.

  1. अपने फ़ोन में सबसे पहले PhonePe App download करे.
  2. अब बैंक में registered मोबाइल number के जरिए phonepe app में रजिस्टर करे.
  3. अब app के होम स्क्रीन से LIC premium आप्शन को चुने.select lic premium in phonepe
  4. नए स्क्रीन पर अपना policy number और ईमेल id दर्ज करे.enter policy number
  5. अब स्क्रीन पर आपका premium amount दिखाई जाएगी.
  6. Pay Premium बटन पर click करे और अपना UPI PIN दर्ज कर के payment पूरा करे.

Payment के दौरान अगर कोई दिक्कत आती है तो यह पढ़े

  1. Payment receipt कैसे प्राप्त करे? – Online premium पे करने के बाद digital payment receipt आपके email id पर भेज दी जाती है. आप वहा से इसे download और print कर सकते है.
  2. Payment असफल हो गया, क्या करे?– online payment करने पर अगर आपके बैंक से amount डेबिट हो गयी लेकिन payment page में error दिखाई जाए तो आपकी payment receipt 3 दिन में आपके email id पर भेज दी जायेगी.
  3. Payment के दौरान कोई दिक्कत आये तो कहा contact करे?– अगर आपको lic online payment प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप bo_eps1@licindia.com यह mail id पर अपनी कंप्लेंट भेज सकते है या lic helpline phone numbers पर contact कर सकते है.

इस प्रकार आप आसानी से online lic premium payment का भुगतान कर सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह article से मदद मिली होगी. इसी प्रकार के helpful articles के लिए geekhindi को दुबारा विजिट करना न भूले. अपने सवाल, सुझाव इचे कमेंट में जरुर बताये.

सम्बंधित जरुरी जानकारी – 

१) LIC Premium Receipt online डाउनलोड कैसे करे

२) Voter ID Card Online Apply कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

३) Driving Licence Online Apply कैसे करे

४) ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

५) Online तरीके से अपना PF कैसे निकाले?

६) Airtel Smartbyte की मदद से Airtel Broadband data usage कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Comments

  1. ramkumargill says:

    ramkumargill

  2. dhugu sharma says:

    भाई बहुत अच्छी जानकरी शेयर की आपने , थैंक यू और आपका ब्लॉग भी बहुत अच्छा है.

  3. Rajeev Kumar says:

    Lic online payment policy

  4. Deepesh Kumar says:

    very very nice post sir.keep away up to good work

  5. Deepesh Kumar says:

    Sir Nice information keep away up the nice worl.aap kaun se theme ka use kar rahe hai its looking very nice

  6. Hi, Thanks for visiting. Blog ki theme “Ribbon Lite” hai

  7. भाई बहुत अच्छी जानकरी शेयर की आपने

  8. ChaluBaba says:

    Greate info sir