RC status online कैसे देखे अपने mobile में या कंप्यूटर में?

RC status online

vehicle registration Certificate याने की RC book सभी गाड़ी मालिक के पास होना ज़रुरी है. अगर आपने नयी गाड़ी ली है और अभी तक आपको RC book नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने गाड़ी का RC status check कर सकते है. यह गाइड में RC status online कैसे देखे  ( RC book status online kaise dekhe) यह विस्तार में hindi में बताया गया है.

RC book status देखने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. अपने गाड़ी का number आपको पता होना ज़रुरी है.
  2. अगर आप अपने mobile फ़ोन से RC book status देखना चाहते है तो फ़ोन में internet connection होना ज़रुरी है.

RC status online देखने का तरीका पूरी जानकारी हिंदी में step by step. RC book status online kaise dekhe hindi me

आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से यह काम कर सकते है. भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा official वेबसाइट बनायीं गयी है . यह वेबसाइट से हो आप अपना rc status online check कर सकते है.

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में RC status online check की वेबसाइट को ओपन करे – https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/

Step2: अब ओपन हो गए पेज पर आपको अपना vehicle registration number याने की गाड़ी का number दर्ज करना है.

rc status check online

Step3: screen पर दिए गए CAPTCHA code को ही सही सही दर्ज करे और Check Status बटन पर क्लिक करे.

Step4: सभी डिटेल्स सही होने पर आपको अपने गाडी की RC status details screen पर दिख जायेगी.

rc book status check online

यह RC status online screen पर आपको वहां के मालिक का नाम, chassis number, registration number, vehicle fitness validity आदि चीज़े दिखाई जायेगी

Vehicle के बारे आप और कौन से कौन से काम ऑनलाइन कर सकते है ?

Digital India की तहत अब कई सारे काम ऑनलाइन हो गए है. आप भी अपने गाड़ी के बारे में जुड़े हुए कई सारे काम ऑनलाइन कर सकते है –

जैसे –

1. RC book download

2. RC book status check – जो की हमने उपर देखा

3. Driving License Online Apply करना

4. Driving license download – आप अपने फ़ोन में ही driving license डाउनलोड कर सकते है.

5. Vehicle Ownership Transfer – अगर आप गाड़ी बेचना चाहते है या पुरानी गाडी खरीदी है तो आप vehicle transfer का काम ऑनलाइन कर सकते है.

6. vehicle fitness certificate download

7. vehicle registration renewal

इसके अलावा अन्य कई काम आप ऑनलाइन कर सकते है.

ऊपर दिए गए सभी काम ऑनलाइन कैसे करते है यह जानने के geekhindi को विजिट करना ना भूले.

सारांश

यह लेख में हमने जाना की RC status online कैसे देखे . आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही यह काम आसानी से कर सकते है. अगर आपको अपना rc book status देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट में जरुर बताये.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.