ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले? Change of Address in driving license online

ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले? Change of Address in driving license online 1

सभी वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रुरी है. क्या आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है? अगर नहीं तो अभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करे. लेकिन अगर आपके पास पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस है और आप चाहते है की आपके लाइसेंस में दी गई जानकरी अपडेट हो तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हम जानेंगे की ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले? (Change of address in driving license online in Hindi)

ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलने के के ज़रुरी दस्तावेज़

  1. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  2. आपकी जन्म तिथि
  3. नए पते का address proof
  4. Aadhar card / PAN card

सभी दस्तावेज़ इकट्ठा करने के बाद आप online तरीके से अपना पता बदल सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले? Change of Address in driving license online

A. वाहन वेबसाइट में लॉग इन करे –

  • Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में परिवहन की वेबसाइट को ओपन करे – https://sarathi.parivahan.gov.in/
  • Step2: अब खुल गए पेज से DL Services के विकल्प पर क्लिक करे.click on dl services
  • Step3: अगले पेज पर आप कौन से कौन से सर्विस online पा सकते है इसके बारे में दिखाया जाएगा. यहाँ पर Continue बटन पर click करे.
  • Step4: नए स्क्रीन पर अपना Driving Licence number और Date of Birth सही सही दर्ज करे.enter driving licence number
  • Step5: Get DL Details बटन पर click करते ही आपके स्क्रीन पर लाइसेंस धारक की जानकारी दिखाई जाएगी. सभी जानकारी सही होने पर “Confirmed that the above Driving Licence details are mine” के स्समने Yes select करे.
  • Step6: फॉर्म में अब नीचे अपने RTO का नाम चुने और Proceed बटन पर click करे.confirm driving licence details
  • Step7: फिर से एक बार जानकारी सही होने की पुष्टि करे और Confirm बटन पर click करे.

जरुर पढ़े – RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate rc book online kaise nikale hindi में पूरी जानकारी

B. Address Change का विकल्प चुने और नया पता दर्ज करे –

  • Step8: अगले पेज में से Change of Address in DL सामने tick mark करे और Proceed button पर click करे.select change of address in dl
  • Step9: अब address का type चुने – Present, Permanent OR Both.
  • Step10: स्क्रीन पर अपना नया पता सही सही दर्ज करे. पते में State, District, Tehsil, Landmark और PIN code जैसी ज़रुरी चीज़े सही सही दर्ज करे.add new address in driving licence
  • Step11: अब स्क्रीन के बाए साइड में Declaration को accept करे और अगर आप एक्सीडेंट डेथ में Organ donate करना चाहते है तो इसके सामने टिक करे.enter captcha to submit new address in dl
  • Step12: अगले स्क्रीन पर आपको ACKNOWLEDGEMENT SLIP दिखाई देगी. यहाँ पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ ले. और इसी जानकारी का अनुसरण कर के हमें आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है. यहाँ पर दिया गया Application Number ज़रुरी है, इसलिए इसे कही पर लिख के रखे या याद रखे.acknowledgement slip for change of address in dl

जरुर पढ़े – ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate Driving licence kaise nikale hindi me puri jaankari

C. Online Payment और Documents Upload करे –

  • Step13: अगले स्क्रीन पर Duplicate Licence और Address Change के लिए online fee payment process पूरी करनी है.
  • Step14: स्क्रीन पर fee की डिटेल्स दिखाई जाएगी. online payment आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI द्वारा भी कर सकते है.fee payment for dl address change
  • Step15: fees भरने के बाद आपको सभी दस्तावेज़ को upload करना है.

D. RTO में जाए और प्रक्रिया पूरी करे –

  • Step16: डॉक्यूमेंट को upload करने के बाद आपको RTO में विजिट करना है और Address Change की प्रक्रिया पूरी करनी है.

सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका नया driving licence आपके नए पते के साथ आपके घर पर पोस्ट के द्वारा प्राप्त हो जाएगा.

जरुर पढ़े – मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

सारांश –

इसी तरह आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदल सकते है. अगर आपको लेख में दी गई “Change of Address in driving license online” के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या/सवाल/सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.