Driving Licence Online Apply कैसे करे
Ministry of Road Transport and Highways के द्वारा सभी वाहन चालकों को driving licence लेना अनिवार्य है. अब आप driving licence online बना सकते है. अगर आप पहली बार driving licence बना रहे है तो यह article आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यह article में driving licence online apply कैसे करे, driving licence required documents, online driving licence fee इसके बारे में विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
Driving licence निकालने के लिए पात्रता निकष. Eligibility criteria for Driving License
निचे दिए गए निकष learner’s और permanent licence दोनों के लिए लागु होते है.
Licence का प्रकार | पात्रता निकष |
Motorcycles without gear (with a capacity of up to 50 cc) | उर्म कम से कम 16 साल |
Motorcycles with gear | उर्म कम से कम 16 साल |
Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles | उर्म कम से कम 20 साल और 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है |
General Requirement | वैध age proof और address proof होना जरुरी है. इसके अलावा driving के सभी नियम का पता होना जरुरी है. |
Driving licence online apply करने के लिए जरुरी documents. Documents required for online driving licence
driving licence online apply करते समय आपको कुछ जरुरी documents की scan copy upload करनी पड़ती है. निचे दी गयी list से आप कोई भी एक document upload कर सकते है.
> For Learner’s Licence :
- Age Proof:
- Passport.
- Voter’s identity card.
- Birth certificate.
- School matriculation certificate.
- Life insurance policy.
- Affidavit approved by Public Notary or Magistrate.
- Address Proof:
- Aadhar Card.
- Passport.
- Ration card.
- Life Insurance policy.
- Voter’s identity card.
- Self-declaration Form (Form 1)
- passport size photograph scan copy
- signature scan copy
> For Permanent Driving Licence :
- Learner’s Driving Licence Details
- Age Proof:
- Passport.
- Voter’s identity card.
- Birth certificate.
- School matriculation certificate.
- Life insurance policy.
- Affidavit approved by Public Notary or Magistrate.
- Address Proof:
- Aadhar Card.
- Passport.
- Ration card.
- Life Insurance policy.
- Voter’s identity card.
- Self-declaration Form (Form 1)
- passport size photograph scan copy
- signature scan copy
Driving Licence निकालने के लिए शुल्क. driving licence Fee
Type of Licence | *Revised Fee – January – 2018 |
Learner’s Licence | Rs. 150/- |
Driving Licence | Rs. 200/- |
Driving licence for commercial vehicle | Rs. 600/- |
International Driving Licence fee | Rs. 1,000/- |
DL Renewal Fee | Rs. 200/- |
LL Renewal Fee | Rs. 200/- |
Driving Licence online apply करने की प्रक्रिया
आपको पता ही होगा की Permanent driving licence निकालने के लिए सबसे पहले आपको Learner’s licence लेना जरुरी होता है. इसी लिए अगर आप नया licence निकालना चाहते है तो सबसे पहले learners licence निकाले और इसके 1 महीने बाद ही आप permanent driving licence के लिए apply कर सकते है.
- Fill Applicant Details :
- Upload Documents
- Upload Photo and Signature
- Test Slot Booking
- Payment of Fee
जरुर पढ़े – Bharat gas new connection के लिए online apply कैसे करे
Driving Licence Online Apply करने के लिए step by step procedure
Learners और permanent driving licence को online apply करने के लिए निचे दिए गए stages को एक के बाद एक पूरा करे.
Stage1: driving licence online application form भरे
a. सबसे पहले आपको वाहन परिवन विभाग की sarathi यह website को अपने computer में open करे.
b. Open हो गए पोर्टल से online apply section से new learners licence या फिर new driving licence के option पर click करे.
c. Form के पहले section में राज्य और अपने नजदीकी RTO office का चयन करे.
d. अब open हो गए online form को आपको भरना है. personal details section में आपका पूरा नाम, पिता का नाम, aadhar number, जन्म तिथि, mobile number आदि जरुरी चीजे सही सही दर्ज करे. कृपया ध्यान दे की * किये गए options अनिवार्य है.
e. form के अगले section से आपका present address और permanent address दर्ज करे. यहाँ पर भी * किये गए options अनिवार्य है.
f. vehicle class से आपको कौनसे वहां के लिए driving licence लेना है यह चुने. उदा. Gearless vehicle, geared vehicle, transport vehicle, forklift आदि. यही section में आपका पहला application रिजेक्ट किया है? और आपने driving school से ट्रेनिंग ली है क्या? यह सवालों के जवाब दे और अगर जवाब हां है तो सवाल के सामने का check button पर click करे.
g. Declaration section से पूछे गए सवालों के जवाब दे. अब आपका form पूरा हो गया है. सभी details सही है क्या यह check करे और submit button पर click करे.
Driving Licence online application form submit करने के बाद आपको Application Number screen पर दिया जाएगा और mobile नंबर पर भी SMS के जरिये भेजा जायेगा. यह application number आपके लिए महत्वपूर्ण है , इसीलिए आप इसे ध्यान में रखे या कही पर लिख कर रखे.
Stage2: Upload Document – जरुरी दस्तावेज upload करे
a. sarathi website से Upload Document से upload document option पर click करे.
b. Open हो गए screen पर आपको application number और date of birth दर्ज करे.
c. नए window में अब आपको age id proof, address proof और self-declaration को upload करना है.
Stage3: Upload Photo and Signature
a. sarathi website से Upload Document से upload photo and signature पर click करे.
b. Open हो गए screen पर आपको application number और date of birth दर्ज करे.
c. नए window में अब आपको photo और signature की scan copy upload करनी है.
जरुर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे. Full guide हिंदी में.
Stage4: Test Slot Booking
learners licence के लिए आपको multiple choice question की test देनी है. और permanent licence के लिए आपको driving test देनी होती है. यह test देने के लिए आपको नजदीकी RTO ऑफिस को विजिट करना होता है और दोनों test में pass होना जरुरी है. लेकिन test में जाने से पहले आपको slot booking करना पड़ता है. इस में आपको तारीख और समय बताया जायेगा. वही समय पर आपको test देना है. निचे दिए procedure से आप test slot booking करे और तारीख/समय ध्यान में रखे.
a. sarathi website से Appointments (slot booking) के option से लर्निंग licence test या driving test in दोनों में से लागू विकल्प चुने.
b. अगले screen पर आपको application number और date of birth दर्ज करे.
c. नए window में slot booking की तिथि और समय book करे और ध्यान में रखे.
अब दिए गए समय पर आपको test के लिए जाये और pass होने पर आप licence के लिए शुल्क भर सकते है
Stage5: Payment of Fee – online driving licence के लिए शुल्क भरे
test pass होने के बाद driving licence फी अदा करनी है. यह काम आपको online करना है. फी पे करने के लिए debit/credit card, internet banking का इस्तेमाल करे.
a. Sarathi website से Fee/Payments का विकल्प चुने.
b. अगले screen पर आपको application number और date of birth दर्ज करे.
c. Calculate Fee button पर click करने पर आपको कितना शुल्क अदा करना है यह बताया जाएगा.
d. अब बैंक का नाम/payment gateway, captcha code, mobile नंबर दर्ज करे और Pay Now button पर click करे.
e. नए window में card details/bank details दर्ज करे और payment process पूरी करे.
ऊपर दिए गए ५ stages से आप driving licence online apply कर सकेंगे. सभी stages पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में driving licence आपको post द्वारा आपके पते पर मिल जायेगा.
मुझे उम्मीद है की आपको यह article पसंद आयाह होगा. किसी भी प्रकार के सवाल, सुझाव और समस्या के निराकरण के लिए हमें निचे कमेंट में जरुर बता सकते है
Thanks a lot for an awesome guide!
Thank you for appreciation..Keep visiting 🙂
Sure!
Thanks sir Bhut acchi jankari hai driving licence ke bare me.
18+ से बनेगा dl उससे कम वालो का नहीं अगर markseet ना हो तो नहीं होगा