Aadhar card number भूल जाने पर फिर से पता कैसे करे? Find UID in Hindi

find uid in hindi

नमस्कार दोस्तों, अगर आपका Aadhar card खो गया हो और आप Aadhar number भी भूल गए हो तो आपके कई काम रुक सकते है. लेकिन आप भूले हुए Aadhar card को फिर से पता कर सकते है. आज के article में हम जानेंगे कि find UID मतलब Aadhar number भूल जाने पर फिर से कैसे पता करें.

Find uid / Aadhar card number पता करने के 2 तरीक़े है. पहले तरीके से आप uidai portal से अपना Aadhar number पता कर सकते है. दूसरे method में आपको maha e seva kendra में जाना है. दोनों तरीके आपको नीचे विस्तार में बताए गए है.

Find UID in Hindi के लिए ज़रुरी चीजे

UIDAI से Aadhar number पता करने के लिए आपको नीचे दि गयी details आपके पास दोनों में से एक होना अनिवार्य है.

  1. Mobile number – आपका Aadhar registered mobile number आपके साथ होना अनिवार्य है
  2. Email Id – अगर आपके पास registered mobile number नहीं है तो आपने Aadhar card बनाते समय या Aadhar card update करते समय दर्ज किया हुआ email id आपको पता होना ज़रूरी है.

UIDAI portal से Aadhar card number कैसे पता करे? How to find UID through UIDAI portal in Hindi

नीचे दिए गए आसान steps में आप Aadhar number पता कर सकते है.

Step1: सबसे पहले uidai portal को अपने computer/mobile में open करे.

Step2: आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. यह फॉर्म के पहले विभाग में UID या EID इन में से कोई एक आप्शन चुने.
select find eid or uid

Step3: अब open हो गयी window में आपको name, email या Mobile (दोनो में से एक) और captcha code दर्ज करें. ध्यान रहे सभी चीजें enter करनी अनिवार्य है.
enter mobile number or registered mobile number

Step4: सभी चीजें दर्ज करने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करे.

Step5: अब आपके registered mobile में OTP प्राप्त होगा. वह कोड अब enter OTP area में दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करे.
find uid in hindi

Step6: अब आपके mobile में या email id पे आपका Aadhar number भेज दिया जाएगा और नए window में इसी के बारे में notify किया जाएगा.
find uid in hindi

यह 6 आसान steps से आप find UID का यह process complete कर सकते है.

दूसरा तरीका offline है. इसके बारे में नीचे बताया गया है.

Maha e Seva Kendra में विजिट कर के adhar card number कैसे पता करे? How to find uid by visiting Maha e seva kendra in Hindi

यह तरीका आपको tab उपयोगी होगा जब आपके पास mobile number, PAN number, EID या अन्य किसी भी प्रकार के document मौजूद नहीं है. ऐसा होने पर भी आप Maha e seva kendra में जा के आपका Aadhar number पता कर सकते है और online Aadhar card printकर सकते है या Aadhar card update कर सकते है.

आपको अपने नजदीकी Maha e seva kendra या फिर Aadhar enrollment center में जाना है. अपने  नजदीकी center का पता करने के लिए नीचे दी गयी links पर क्लिक करे.

> find your nearest Maha e seva kendra from here

> find your nearest Aadhar enrollment center from here

अपने नज़दीकी center में जाने के बाद वहाँ के अधिकारियो को आपके पास किसी भी प्रकार के document ना होने की बात बता दे. वह अधिकारी आपके finger print scanner और IRIS scanner की मदद से आपकी पहचान कर लेंगे और आपको आपका Aadhar number बता देंगे. आप चाहे तो आपका Aadhar update कर सकते है या Aadhar card की print ले सकते है.

सारांश

यह दोनों method से आप अपने भूले हुए Aadhar number को फिर से पता कर सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह गाइड से मदद मिली होगी. इसी प्रकार की helpful जानकारी के लिए आप हमारे weekly email list को subscribe करके सभी article अपने email में ही पढ़ सकते है.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

11 Comments

  1. Amritesh singh says:

    Mai apna Adhar num bhul gya hu

  2. Hello Amritesh, agar aap Addhar bhul gaye ho to upar diye gaye guide se pata kar sakte hai

  3. Sanju. Kumar says:

    586067656891

  4. Mahendra Singh says:

    Number

  5. Mahendra Singh says:

    Bhutiya, bagurwa, ajbara, Udaipur, Rajasthan,

  6. sani ulla says:

    pura maan ghatampur milkepur faizabad 224164

  7. Hi sani,
    aap upar diye gaye guide ko padh ke aadhar website me apna naam type kar ke aapna aadhar number prapt kar sakte hai.

  8. Om prakash says:

    Mera Aadarcard nhi bn rha he. Mine km se km 14-15 bar Aadarcard bna liya he

  9. Anil Kumar says:

    Anil Kumar

  10. Sunil kumar bairwa says:

    Adhar card number keaise pta kare

  11. Chandradev vind says:

    Mobile number bhi nahin link hai aur aadhar ka koi proof nahin hai aadhar card kho Gaya hai kaise niklega mera mobile number 81 28 23 77 90 hai is par bataiye