सिर्फ 5 मिनट अपने फ़ोन में RC book online download कैसे करे?

rc book online download

बढ़ते वाहन संख्या के चलते वाहन परिवहन मंत्रालय ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी है. यह सेवाओं की मदद से आप वाहन संबंधित कई सारे काम ऑनलाइन कर सकते है. आज के यह लेख में ऐसे ही एक ऑनलाइन सेवा के बारे जानेंगे. यह सेवा का नाम है RC book online download. लेख में आरसी बुक को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है यह विस्तार में और स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताया गया है.

अगर आपके पास RC book नहीं हो तो आप उसे ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते है. यह download किया हुआ rc book वैध मना जायेगा और आप इसे किसी भी प्रकार के proof के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

RC Book online download करने के फायदे

१. अगर आपका rc book अभी तक मिला नहीं है तो आप इसे online डाउनलोड कर के फ़ाइन से बच सकते है.

२. आपका rc book अगर खो जाता है तो बड़ी मुसीबत हो सकती है, ऐसे समय में आप अपना rc book online download कर के ट्रैफिक नियम का पालन कर सकते है.

३. online rc book डाउनलोड करने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरुरत नहीं और कही पर भी लाइन में खड़े रहने की जरुरत नहीं. यह काम आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में घर बैठे आराम से कर सकते है.

४. अब rc book की कॉपी जेब में ले आर घूमने की जरुरत नहीं. फ़ोन में डाउनलोड किया गया rc book वैध माना जायेगा.

RC Book online download करने के लिए ज़रुरी चीज़े.

१. फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट डाटा होना ज़रुरी है.

२. आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रुरी है.

३. ट्रैफिक पुलिस को rc book दिखाते समय आपका इंटरनेट कनेक्शन शुरू होना ज़रुरी है.

RC book online download kaise kare? How to download RC book online in Hindi

यह काम करने के 2 विकल्प मौजूद है. दोनों भी विकल्प फ़ोन के द्वारा किये जा सकते है. आप कोई भी एक विकल्प से RC book online download कर सकते है.

दोनों ही तरीकों से डाउनलोड किया गया RC book वैध माना जायेगा और कोई भी ट्रैफिक पुलिस इसे मना नहीं कर पाएगा.

A. Digi Locker App से RC book online download कैसे करे?

digi locker यह एक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सेव करने का app है. यह app से आप कई सारे दस्तावेज़ ऑनलाइन देख सकते है, उन्हें download कर सकते है या आपके पास के डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर के सर्वर पर सेव कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में digilocker app download करे और app में रजिस्टर कर ले.

Download DigiLocker for Android

Download DigiLocker for iOS

Step 2: लॉग इन कर के बाद issued documents पर tap करे और स्क्रीन के निचले विभाग से सर्च बटन पर क्लिक करे.

Step 3: अब दिखाई गयी लिस्ट से मोटर वेहिकल डिपार्टमेंट के विकल्प को ढूंढे और अपने राज्य के मंत्रालय को चुने.

Step 4: अब रजिस्ट्रेशन ऑफ़ वेहिकल (Registration of Vehicle) के विकल्प पर टैप करे.

select motor vehicle department to download rc book

Step 5: ओपन हो गए नए फॉर्म में अपने पीता का नाम, गाड़ी नंबर, और गाड़ी का चासी नंबर सही सही दर्ज करे.

enter vehicle details to download rc book online

Step 6: Accept the consent पर tick करे और बाद में Get Document बटन को दबाए.

Step 7: अगले स्क्रीन पर आपको RC book online download करने के लिए स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

दिखाया गया RC Book आप अब PDF फाइल में download कर सकते है और Digi Locker में सेव भी कर सकते है.

ज़रुर पढ़े – मोबाइल में Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

B. UMANG App से RC book download kaise kare?

यह काम आप अपने फ़ोन से कर सकते है. इसके लिए आपको UMANG App की जरुरत है. यह app सरकारी योजना, सरकारी सेवाएं और उनके जानकारी के लिए बनाया गया है और एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है.

Step 1: सबसे पहले आपके फ़ोन में UMANG App download करे.

Download UMANG App for Android

Download UMANG App for iOS

Step 2: अब अपने Aadhar number और OTP के साथ app में लॉग इन कर ले.

Step 3: अब App के होम स्क्रीन से All Services tab पर tap करे.

Step 4: ओपन हो गए स्क्रीन से अब वाहन परिवहन का विकल्प चुने.

Step 5: अब RC book download के विकल्प को चुने और view RC book from Digi locker पर tap करे.

Step 6: आधार card और OTP से digi locker का लॉग इन तय करे.

Step 7: UMANG app को digi locker के दस्तावेज़ देखने के लिए अनुमति देने के लिए Allow button को दबाए.

click allow to read digilocker data

Step 8: अगले स्क्रीन पर आपको Digi locker app में सेव किया हुआ RC book दिखाई देगा.

rc book download from umang app

यह RC book अब आप PDF फाइल में download कर सकते है और अपने फ़ोन में सेव कर सकते है.

ज़रुर पढ़े – आधार कार्ड को UAN के साथ लिंक कैसे करे? Link UAN with Aadhar card in Hindi

सारांश

Vehicle Registration Certificate यानी के RC book को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. यह काम अप Digi locker और UMANG App के जारीए कर सकते. RC Book online download के यह गाइड में यह दोनों भी विकल्प को विस्तार में बताया गया है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.