मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

driving licence download hindi

सभी वाहन चालकों के लिए ये लेख बेहद ही जरूरी है. भारत मे कई सारे लोग रोज़ाना अपने बाइक या कार से ड्राइविंग करते है . इसी दौरान RTO के रूल्स के अनुसार सभी चालकों के पास Driving Licence होना जरूरी हो जाता है. अगर आपके पास गाड़ी चलाते समय Driving Licence न हो तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ा सकता है. हालांकि इसके पहले अगर हम ग़लती से Driving Licence घर पर ही भूल जाते है , या फिर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आप बड़ी दुविधा में आ सकते थे. लेकिन अब ऐसा नही होगा ,सरकार के नए नियम के अनुसार अगर आपके पास physical driving licence नही भी है तो आप अपने फ़ोन में download किया हुआ driving licence दिख सकते है. यह लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे. Article में digilocker app से मोबाइल में online Driving Licence download कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है.

Driving Licence के बारे में नया नियम

ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में सरकार ने अब नया नियम लागू कर दिया है. यह नियम के अनुसार अब Digilocker में save किया हुआ अपनी लाइसेंस की soft copy भी valid (वैध) है और आप इसे RTO अधिकारीयों को मांग करने पर दिखा सकते है.

यदि आपके पास physical Licence नहीं भी हो तो भी आप यह DigiLocker Soft copy दिखा सकते है और यह वैध मना जायेगा. इसी के साथ ही RC book, और एनी सभी documents जो Digilocker में save है वह valid माने जायेंगे.

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक को क्लिक कर के विस्तार में article पढ़े –

[irp posts=”26968″ name=”Driving Licence Online Apply कैसे करे”]

मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? How to download Driving Licence online in Hindi

अपने फ़ोन में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको DigiLocker app की जरुरत पड़ेगी. यह app एक official government app है और बिलकुल ही सुरक्षित है. Digilocker app में आप Driving Licence के साथ साथ RC book, Aadhar Card, PAN Card, School Board mark Sheet, और अन्य कई सारे सरकारी दस्तावेज अपने फ़ोन में save कर सकते है.

यह सारे documents Digitally signed होते है जिन्हें DigiLocker के backend से verify किया जाता है और secure किया जाता है.

Digilocker से Driving Licence download करने का तरीका –

1. सबसे पहले आपने फ़ोन में Digilocker App download कर ले. यह app android smartphones के लिए Playstore पर free में उपलब्ध है. और iPhone के लिए app store पर free में उपलब्ध है.

Download DigiLocker app for Android

Download DigiLocker App for iOS

2. App install होने के बाद अब Digilocker App login करे. यदि आप यह App पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसमें register करना ज़रुरी है.

3. app में register करने के लिए app के main screen पर से Sign Up का बटन दबाये.

driving licence download

4. अब अपना mobile number दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

driving licence download

5. अब आपके फ़ोन पर SMS के जरिये OTP प्राप्त होगा. यह code दिए गए box में दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

6. अगले screen पर आपका Username, Password आदि सही सही दर्ज करे और ध्यान में रखे. Continue button पर क्लिक करते ही आप Digilocker App login हो जायेंगे.

driving licence download

7. login होने के बाद आपको सबसे पहले आपना Aadhar Card link करना है. क्यों की आपकी पहचान और आदि सभी documents aadhar card data के base पर दिखाए जायेंगे और verify होंगे. (जैसे की अगर आप Driving licence download करना चाहते है तो आपका लाइसेंस में जो नाम है वह आधार कार्ड के नाम से मैच किया जायेगा, और उसके बाद ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया जायेगा)

[irp posts=”27413″ name=”नाम और जन्म तिथि से Aadhar card डाउनलोड कैसे करे. Aadhar card download by name and date of birth.”]

App के home screen से link aadhar के message पर tap करे.

मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में 1

8. अगल screen पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और Approval consent को tick करे.

9. अब आपजे Aadhar registered mobile number पर aadhar verification OTP प्राप्त होगा जिससे दिए गए box म एदर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

अब आपका आधार card लिंक हो गया है. अब आप digilocker में मौजूद सभी documents को download कर सकते है.

10. Digilocker app के home screen से अब ISSUED tab को select करे screen के बॉटम में दिए गए Serach icon को select करे.आपके स्समने कई सारे विकल्प दिखाए जायेंगे.

11. Driving Licence Download करने के लिए दिए गए लिस्ट में से Ministry of Road Transport and Highways, All States के option पर क्लिक करे और drop-down menu में से Driving licence के option का चुनाव करे.

मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में 2

12. नए screen पर आपके Driving Licence Number, पिता/पति का नाम सही सही दर्ज करे और consent approval के message के सामने tick करे.

13. Get Document बटन पर क्लिक करते ही आपका Driving Licence Download हो जायेगा और Digilocker App में save हो जायेगा.

अब आप इसे किसी भी समय ISSUED tab में देख सकते है. download किये गए अन्य सभी documents की लिस्ट भी आप इसी screen पर देख सकते है.

[irp posts=”27254″ name=”Voter ID Card Online Apply कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी”]

सारांश

mobile में digilocker app में online Driving Licence download कर के आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस soft copy किसी भी समय RTO अधिकारीयों को दिखा सकते है और यह वैध रहेगा. अगर आपका original Driving licence घर पर भूल गए हो तो यह स्तिथि में यह digilocker driving licence आपके काम आएगा. उम्मीद है की यह पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी और आपने अपने driving licence download आसानी किया होगा.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

7 Comments

  1. sandeep kumar says:

    mujhe apne aadhar card me mobile no. lagan he or online pan card bhee apply krna he kse krde plz reply

  2. kuldeep kumar says:

    kuldeep kumar

  3. SANJAY MAURYA says:

    मेरा लाइसेंस गायब हो गया है वह कैसे निकलेगा।

  4. Bhut badia sir

  5. Seemachakli says:

    SEMA nam k

  6. Dl ka pement ho gya h koi informesan nahi aya or na hi koi date