Whatsapp से PNR status और Live train status कैसे चेक करे
भारत में रेल प्रवास एक प्रमुख साधन है यात्रा करने का. तक़रीबन 12,617 passenger trains रोजाना दौड़ती है. इसी में रेल टिकेट book करना अब ऑनलाइन हो गया है. आप आसानी से घर बैठे अपना IRCTC ticket book कर सकते है. टिकट book करने के बाद अगर आप वेटिंग लिस्ट में है तो टिकट confirm हुआ है या नहीं यह जांचने के लिए आपको PNR number दिया जाता है. यह PNR status check कर के आप पता लगा सकते है की आपका टिकट confirm है या नहीं. यह काम आप IRCTC website , mobile app से कर सकते है , लेकिन अब सबसे आसन तरीका – Whatsapp से आप PNR status check कर सकते है. साथ ही में Live train staus का भी पता कर सकते है. यह पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार में बताया गया है. (whatsapp se live train status kaise dekhe , whatsapp se PNR status kaise check kare)
Table of Contents
PNR number कहा से मिलेगा?
Ticket book करने के बाद आपके फ़ोन पर messege आएगा , जिसमें PNR number दिया होगा. साथ ही IRCTC website से ticket book करने पर भी PNR number दिखाया जाएगा. counter निकाले गए टिकट पर भी PNR number दर्ज किया होता है.
Live train status देखने के लिए train number कैसे पता करे
https://www.irctc.co.in website पर train का नाम सर्च करने पर आपको train number पता चल जाएगा. यही number आप Whatsapp से train status पता करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
whatsapp से PNR status और Live train status देखने के लिए जरुरी चीजे.
- आपके पास PNR number होना जरुरी है.
- train number
- MakeMyTrip का whatsapp number आपके फ़ोन में save करे – 7349389104
Whatsapp से PNR status कैसे देखे
- Whatsapp app को अपने फ़ोन में ओपन करे.
- अब contacts लिस्ट में जाए और MakeMyTrip को सर्च करे.
- makemytrip को select कर के चाट ओपन करे.
- अब PNR PNR_NUMBER यह फॉर्मेट में messege type करे.
e.g. PNR 1234567890 - तुरंत आपको रिप्लाई आ जायेगा जिसमे PNR status की सभी जानकारी बतायी जायेगी.
Whatsapp से Live train status कैसे देखे
- makemytrip के चाट में train number type करे और message send करे.
e.g 22150 - तुरंत आपको रिप्लाई आ जायेगा जिसमे live train status की सभी जानकारी दिखाई जायेगी.
Make My trip के बारे में
मेक माय ट्रिप यह एक private website है जो सभी यात्रा के बारे में सभी जानकारी प्रदान करती है. यही कंपनी ने अपनी Business whatsapp account के जरिये ऑनलाइन लाइव ट्रेन स्टेटस और PNR status की जानकारी सभी के लिए देना शुरू किया है.
Jaypraksh Vishwakrma
whatsapp ke liye status kaha se download karte hai sir