IRCTC iMudra Wallet क्या है | iMudra Digital wallet के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में

IRCTC iMudra Wallet kya hai

IRCTC ने अपनी नई योजना – iMudra wallet को launch कर दिया है. यह wallet को digital India campaign को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. देश में बढ़ते digital transactions को देखते हुए IRCTC ने भी अब digital होने का निर्णय ले लिया है. यह लेख में IRCTC iMudra Wallet क्या है ( IRCTC iMudra Wallet kya hai) और इसके features क्या है, यह wallet का इस्तेमाल हम कैसे करे, IRCTC iMudra card क्या है, यह कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे यह सभी जानकारी हम जानेंगे.

IRCTC iMudra wallet क्या है | iMudra wallet kya hai in Hindi

IRCTC ने Federal Bank के साथ सहयोग से iMudra digital wallet बनाया है. यह wallet PayTm, Jiomoney, Mobikwik जैसे wallet की तरह ही है लेकिन सबसे अनोखे फ़ीचर के साथ आता है. आप यह iMudra wallet को घर बैठे अपने फ़ोन से खोल सकते है. आप यह wallet से virtual card भी बना सकते है और इससे online shopping, irctc ticket book कर सकते है. हम यह iMudra card के बारे में निचले विभाग में विस्तार में जानेंगे.

iMudra wallet बनाने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़

  1. Mobile number
  2. Identity proof – Passport, Driving Licence, PAN Card, Voter’s Identity Card
  3. Address proof – Passport, Driving Licence, Voter’s Identity Card

IRCTC iMudra Wallet कैसे बनाए? How to create IRCTC iMudra account

नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपना iMudra wallet बना सकते है.

1. सबसे पहले imudra website को अपने फ़ोन/computer के browser में खोले  और Sign Up बटन पर क्लिक करे. – https://www.irctcimudra.com/home

IRCTC iMudra Wallet क्या है | iMudra Digital wallet के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में 1

2. नए पेज पर अब एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में अपना mobile number, आपका पूरा नाम सही सही दर्ज करे. आखिरी में अपने पसंद का Password टाइप करे.

sign up for irctc imudra wallet

3. Confirm बटन पर क्लिक कर के अगले पेज पर OTP दर्ज करे. यह otp आपके mobile फ़ोन पर प्राप्त होगा.

4. Confirm बटन पर क्लिक करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. Get Started बटन पर क्लिक करे और login पेज पर जाए.

5. अगले पेज में अब अपना mobile number और password दर्ज कर के iMudra wallet में लॉग इन कर ले.

6. अब पेज पर आपको KYC प्रक्रिया पूरी करने को कहा जाएगा. आप Mini KYC या  Full KYC कर सकते है.

mini KYC – यह kyc आप किसी भी ID Card दे कर आसानी से कर सकते है. लेकिन mini kyc से आपके wallet की limit सिर्फ 10,000 होगी.

Full KYC – या kyc पूरी करने पर आपको महीने में १ लाख तक का limit मिल जाता है. लेकिन यह kyc करने के लिए आपको identity proof और address proof देना जरुरी है और physical verification करना होगा( एजेंट घर पर आ कर verification करेगा).

आप mini kyc कर के फिलहाल के लिए अकाउंट में लॉग इन कर ले. हम अगले विभाग में full kyc कैसे करते है यह जानेंगे.

iMudra Account full KYC कैसे करे?

1. अकाउंट में लॉग इन करने पर आपको होम पेज पर mini kyc verified का आप्शन दिख जाएगा. यह आप्शन पर क्लिक करते ही आपको Upgrade to Full KYC का विकल्प दिख जाएगा.

2. पहले सेक्शन में आपको ज़रुरी दस्तावेजों की लिस्ट दिखाई जाएगी. यह सभी दस्तावेज़ इकट्ठा करे और step 3 पर जाए.

3. Personal Details – यहाँ पर आपका नाम, जन्म तिथि, Gender और PAN card number सही सही दर्ज करे. Save and Continue button पर क्लिक कर के अगली step पर जाए.

enter personal details in imudra kyc

 

4. Address Details – यह सेक्शन में आपका पूरा एड्रेस, सिटी, राज्य आदि सही सही दर्ज करे. PIN code दर्ज करे और Save बटन पर क्लिक करे.

enter address in imudra kyc

5. अब Submit request बटन पर क्लिक करे और अपनी request भेज दे.
submit request to full kyc of imudra wallet

कुछ ही दिन में आपके पते पर एक Executive आ कर आपके दस्तावेज़ की जाँच करे. सभी जानकारी सही होने पर आपके अकाउंट की full kyc पूरी हो जाएगी.

जरुर पढ़े – IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!

iMudra Card क्या है? | iMudra card kya hai in Hindi

IRCTC ने यह अकाउंट के साथ आपको एक card भी दे रही है. यह card को iMudra card का नाम दिया गया है. यह कार्ड virtual card या physical card दोनों रूप में आप इस्तेमाल कर सकते है.

आपके अकाउंट की kyc पूरी होने पर यह card बना सकते है और इस्तेमाल कर सकते है. mini kyc अकाउंट के लिए महीने में 10,000 की limit है.

Virtual iMudra card का इस्तेमाल आप ऑनलाइन shopping , रेल टिकट book करने में इस्तेमाल कर सकते है.

Physical iMudra card का इस्तेमाल आप ऑनलाइन shopping के साथ साथ किसी भी atm से पैसे निकालने के लिए कर सकते है या मॉल में स्वाइप कर के shopping कर सकते है.

iMudra Card कैसे बनाए? | How to create iMudra card in Hindi

आप आसानी से virtual card बना सकते है.

  1. imudra account में लॉग इन करते ही main पेज पर You are just a step away to get an iMudra card दिख जाएगा. यह बटन पर क्लिक करे.
    create imudra card
  2. अगले पेज पर आपको Get Virtual Card बटन पर क्लिक करना है.
    imudra virtual card generated
  3. कुछ ही क्षण में आपका virtual card बन जाएगा और screen पर card का number और cvv दिखाया जाएगा.
    irctc imudra virtual card

कार्ड की कोई भी डिटेल्स किसी के साथ शेयर ना करे.

आप चाहे तो यह कार्ड कुछ समय के लिए suspend कर सकते है या चाहे तो यह card को close भी कर सकते है.

जरुर पढ़े – पेटीएम अकाउंट बंद कैसे करे

IRCTC iMudra Wallet में पैसे कैसे जमा करे?

आप अपने यह wallet में पैसे save कर सकते है और जरुरत पड़ने पर wallet के कार्ड से उसे खर्च कर सकते है. साथ ही यह कार्ड पर आपको नई नई ऑफर्स भी देखने को मिल जाएगी.

  1. अपने imudra account में लॉग इन करे और menu में से Topup आप्शन पर क्लिक करे.
  2. कितने पैसे जमा करने है यह चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे.
  3. अब screen पर कौनसे विकल्प से पैसे जमा करने है यह दिखाया जाएगा. आप अपने atm card, credit card या UPI ID से पैसे जमा कर सकते है.
  4. UPI विकल्प में अपना मौजूदा UPI id दर्ज करे और संबंधित upi app में जा कर transaction approve कर ले.
  5. कुछ की क्षण में आपके imudra wallet में पैसे जमा हो जाएंगे.

सारांश

यह लेख में हमने देखा की IRCTC iMudra wallet kya hai. हमें उम्मीद है की आपको यह लेख से imudra account कैसे बनाए, imudra card कैसे बनाए इसके बारे में जाणारी मिली होगी. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमे नीचे कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.