#पेटीएम_डिलीट_करे. How to delete Paytm account permanently. Paytm account delete कैसे करे.

delete paytm account

हालही में paytm कई बार सुर्ख़ियों में आ रहा है. इन में से एक कारण है यूजर डेटा प्राइवेसी (User data privacy). सुर्खियों के अनुसार paytm अपने यूज़र्स का डेटा किसी और को बेचता है , जैसे mobile number, Email ID, यह तक की Aadhar card का भी डेटा बेचा जा रहा है. इसी में हम जैसे यूज़र्स परेशान हो जाते है की अब क्या करे. हालांकि Payment करने के लिए कई सारे Banking और payment App फिलहाल मौजूद है. याने की आप अपना paytm account delete कर सकते है. यह आर्टिकल में में हम जानेंगे की paytm account delete कैसे करते है (How to delete Paytm account).

Paytm account को हमेशा के लिए delete कैसे करे. How to delete Paytm account permanently in Hindi.

Paytm account को आप 4 तरह से बंद कर सकते है.
A) Paytm website से account को block करे.

B) Paytm App से account को block करे.

C) Paytm Customer Care को call कर के एकाउंट को block करे.

D) Paytm को mail भेजकर account remove करने को कहे.

ध्यान में रखे की पहले 2 विकाप्लों से आप अपना paytm account block कर सकते है जब की delete paytm account के लिए आप विकल्प C और D का चुन सकते है.

यह सभी विकल्प हम विस्तार में जानेंगे लेकिन इसके पहले आप अपना data सुरक्षित रखने के लिए निचे दी गयी कुछ चीजे करे.

अपना Data सुरक्षित रखने के लिए Paytm App में यह चीजे अभी करे

  • सबसे पहले तो आपने अभी तक जितने भी debit/credit cards को paytm app में इस्तेमाल इन्हें remove कर दे. यह करने के लिए app के account section में जाये और Saved Paytment Details पर क्लिक करे. अब जितने भी cards वहा मौजूद उन्हें delete कर दे.
  • अपने wallet में से सभी पैसे निकल दे.
  • अपने Paytm payments bank में अगर कोई balance है तो वह भी दुसरे account में transfer करे या निकल ले.
  • अगर आपके पास paytm Debit card है तो तो उससे भी block करे.
  • अगर आपने कोई Paytm UPI से दूसरा account लिंक किया है तो वह भी de-link करे.
  • आखरी में अब आप निचे दिए गए विकाप्लों से delete paytm account के steps follow कर सकते है.

A) Paytm account को website के जरिये block कैसे करे. How to delete Paytm account through the website

  1. सबसे पहले आपको Paytm website को अपने computer में ओपन करना है.
  2. Website ओपन होने के बाद Paytm login करे और आपके नाम के drop-down लिस्ट से 24×7 Help option पर क्लिक करे.
  3. अब यहाँ से Account section का चुनाव करे.
    delete paytm account
  4. ओपन हो गए विकल्पों में से I am unable to access my Account पर क्लिक करे.
  5. अब आगे I need to block my account पर क्लिक करे.
  6. अब Message Us button पर क्लिक करे.
  7. अब ओपन हो गए form में delete Paytm account का कारण लिखे.
  8. आपका mobile number और email id जाँच करे और Submit Your Query button पर क्लिक करे और submit करे.

कुछ ही समय में आपका account block हो जाएगा जो की delete Paytm account के समान ही है.

B) Paytm App की ममद से Paytm account delete कैसे करे. How to delete Paytm account through App

  1. Paytm App को अपने फ़ोन में open करे और account section में जाए.
  2. यहाँ से Account section का चुनाव करे.
  3. लिस्ट से 24×7 Help option पर क्लिक करे.
  4. ओपन हो गए विकल्पों में से I am unable to access my Account पर क्लिक करे.
  5. अब आगे I need to block my account पर क्लिक करे.
  6. अब Message Us button पर क्लिक करे.
  7. अब ओपन हो गए form में delete Paytm account का कारण लिखे.
  8. आपका mobile number और email id जाँच करे और Submit Your Query button पर क्लिक करे और submit करे.

कुछ ही समय में आपका account block किया जाएगा जो की आप बाद में किसी भी समय unblock कर सकते है.

C) Call के जरिये Paytm account delete कैसे करे. How to delete Paytm account through Call

Delete Paytm account के यह method में आप Paytm customer care को call कर के अपना account delete कर सकते है.

  1. अपने फ़ोन से Paytm customer care number 011-3399-6699 पर call करे.
  2. जब की यह call IVR based है तो आपको call connect होने के बाद मेनू सुनाया जायेगा.
  3. यह मेनू में से अपनि पसंदीदा भाषा चुने. जैसे hindi के लिए keypad से 2 दबाये.
  4. अब अगले मेनू से paytm payment bank के बारे में जानकारी यह विकल्प चुने जो की 4 button दबाने पर चुनेगा.
  5. अब 6 button दबाकर अपना account बंद करे ( delete paytm account) के विकल्प का चुनाव करे.
  6. अब आपके aadhar number के पहले 4 digit दर्ज करे.
  7. आपका account अब बंद हो जाएगा.

लेकिन अगर आपने अपने paytm account से aadhar card लिंक नहीं किया है तो आप यह method इस्तेमाल नही कर सकते. हलाकि आप ऊपर दिए गए 2 method ( A and B) से अपना account block कर सकते है.

D) Email भेज कर paytm account delete करने की request करे

ऊपर दी गयी कोई भी विकल्प आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो आप paytm care के ईमेल id पर mail भेज कर अपना account delete करने को कह सकते है.

इसके लिए आपको अपने Phone/Computer में अपने ईमेल अकाउंट को ओपन करे और care@paytm.com यह mail id पर एक mail type करे और इसमें delete paytm account के बारे में लिखे. यह ईमेल भेजने पर कुछ समत में आपका paytm account delete हो जायेगा.

अब जबकि आपने delete paytm account किया है तो आपको अब payment app की जरूरत पड़ेगी. चलिए जानते है कुछ ऐसे payment apps के जो paytm से भी बेहतर काम करेगी और वो भी सुरक्षित तरह से.

Paytm के बदले payment app के विकल्प. Best alternatives of Paytm App

  1. Tez App – खुद google के द्वारा बनाया गया यह app बेहद ही secure है. tez app में paytm जितने तो features नही है लेकिन आप सीधा UPI की माध्यम से payment सीधे बैंक में भेज सकते है या पा सकते है. Tez app में कई सारी सेवाओं का bill payment कर सकते है, जैसे electicity bill, water bill, postpaid bill , credit card bill आदि. Tez app के बारे में अधिक जानकारी यहाँ से पढ़े.
  2. PhonePe App – लगभग Paytm के सभी काम आप PhonePe पर कर सकते है. यह app में आपको UPI और Wallet दोनो का विकल्प मिल जाता है. Recharge, Bill Paymemt, Credit Card Bill, Electricity Bill, और अन्य कई सारी सेवाओं का लाभ आप phonePe की मदद से ले सकते है.
  3. Freecharge – Freecharge भी लगभग उसी समय launch हुआ था जब paytm आया था. समय के दौरान freecharge में भी आपको कई सारी सेवाए मिलती है. wallet और UPI इन दोनो विकल्प से आप recharge, bill payment, पैसे transfer आदि कर सकते है.

उम्मीद है की delete paytm account के यह गाइड से आप अपना paytm account delete करने में सफल हो गए होंगे. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे comment करना न भूले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Thanks for sharing. It was helpful.