काउंटर पर निकाला गया रेल टिकट ऑनलाइन रद्द कैसे करे. Counter ticket cancellation online in Hindi
Counter पर निकला गया रेल टिकट अब आप online cancel कर सकते है. कई बार किसी कारण अगर आपको अपना ticket cancel करना है तो आप तुरंत IRCTC के website पर विजिट कर के अपना counter पर निकाला गया offline ticket cancel करा सकते है. यह article में इसीके बारे में विस्तार में बताया गया है. आपको Counter ticket cancellation online कैसे करे इसकी step by step procedure, Counter ticket cancellation charges, नियम और शर्ते इसके बारे में पता चल जाएगा.
Table of Contents
काउंटर पर निकाला गया टिकट कैंसल करने के लिए जरुरी चीजे. Things required for Counter ticket cancellation online
- Physical Ticket – आपके पास counter पर दिया गया ticket होना जरुरी है. यह ticket संभाल कर रखे क्युकी इसे आपको टिकट cancel करने के बाद टिकट counter पर जमा करना है.
- PNR number – टिकट पर लिखा हुआ मिलेगा.
- Train Number – टिकट पर लिखा हुआ मिलेगा.
- Valid Mobile Number – टिकट book करते समय दिया गया mobile number आपके पास मौजूद होना जरुरी है. क्युकी इसी number पर Counter ticket cancellation करते समय OTP भेजा जायेगा.
- Confirm ticket के लिए 4 घंटे पहले आपको टिकट कैंसल करना पड़ेगा.
- RAC/Waitlist टिकट के लिए 30 मिनट पहले आपको टिकट cancel करना पड़ेगा.
Counter Ticket online cancel कैसे करे
निचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आपका counter ticket cancellation का प्रोसेस आसानी से पूरा कर सकते है.
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में IRCTC counter ticket cancellation की website को ओपन करे – https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
2. नए विंडो में आपको Counter Ticket Cancellation का फॉर्म दिख जाएगा.
3. यहाँ पर सबसे पहले box में PNR number दर्ज करे. PNR number आपके टिकट में लिखा हुआ मिलेगा.
4. दुसरे box में Train number दर्ज करे. Train number आपके टिकट में लिखा हुआ मिलेगा.
5. screen पर दिखाया गया CAPTCHA code को तीसरे box में सही सही दर्ज करे.
6. अब “I have read cancellation/boarding point change procedure and its rule” के सामने दिया गया checkbox पर tick करे.
7. Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके mobile number पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए box में दर्ज करे.
8. अगले screen पर आपको passenger name, age, gender, booking status, current status और यात्रा की अन्य सभी details दिखाई जायेगी.
9. अब cancel बटन पर क्लिक करते ही आपका counter ticket cancel हो जाएगा.
10. आपके mobile number पर ticket cancel हो जाने का message प्राप्त होगा और refund amount कितना है यह भी बताया जाएगा.
[irp posts=”26378″ name=”Tez app क्या है? Google Pay App की पूरी details हिंदी में”]अब आप निचे दिए गए तरीके से अपना रिफंड पैसे प्राप्त कर सकते है.
रद्द किये गए काउंटर टिकट के रिफंड पैसे कैसे प्राप्त करे. How to get refund money of canceled counter ticket
ऑनलाइन कैंसल किया गए टिकट के पैसे अब आप counter पर जा कर प्राप्त कर सकते है. Refund amount प्राप्त करने के लिए अपना counter टिकट अच्छी स्तिथि में PRS counter पर जमा करे.
पैसे प्राप्त करने के लिए और ticket cancellation के कुछ नियम निचे दिए गए है.
1. 24 घंटे पहले cancel की गयी टिकट – अगर आप 24 घंटे के पहले अपना टिकट cancel करते है तो refund amount आप किसी भी PRS counter पर से confirm टिकट के लिए train shchedule के 4 घंटे पहले और waiting list टिकट के लिए train shchedule के 30 मिनट पहले प्राप्त कर सकते है.
2. 4 घंटे और 24 घंटे के बिच में cancel की गयी टिकट (Waiting list टिकट के लिए 30 मिनट पहले) – यह समय के बिह में की गयी टिकट cancellataion की refund amount को आप journey commencing station ( जहा से आप अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे) उसी स्टेशन से प्राप्त की जा सकती है.
इसी में अगर train का समय सुबह के ०६.00 से लेकर शाम के 6.00 बचे के बिच में है तो refund amount को 4 घंटे तक के देरी से या फिर PRS counter खुला रहने के समय तक refund amount प्राप्त कर सकते है.
और अगर train का समय शाम के 6 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे के बिच में होता है तो refund amount आप दुसरे दिन PRS counter के खुले होने के 2 घंटो तक प्राप्त कर सकते है.
[irp posts=”27254″ name=”Voter ID Card Online Apply कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी”]Counter ticket cancellation online video guide in Hindi
निचे दिए गए विडियो से आपको ऊपर दी गयी सभी स्टेप्स hindi में बताई गयी है.
Summary –
counter पर निकला गया टिकट अब आप ऑनलाइन तरीके से आसानी से cancel करा सकते है. PNR number, train number और mobile number – in तिन चीजों के साथ आप counter ticket cancellation online कर सकते है. लेख में यह विस्तार में बताया गया है और refund पैसे कैसे प्राप्त करे यह भी बताया गया है.