विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे करे. Viklang Certificate online Kaise Banaye in Hindi
“Unique ID for Persons with Disabilities” यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है जिस में सभी विकलांग नागरिकों को “Unique Disability Identity Card” / UDID card दिया जाएगा. यह कार्ड की मदद से सभी विकलांग नागरिकों को ज़रुरी सेवाएँ या सरकारी योजना का लाभ सुलभ और जल्दी मिल पाएगा. आज के यह गाइड में हम देखेंगे की विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे करे (Viklang Certificate online Kaise Banaye in Hindi).
Table of Contents
विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for Viklang Certificate online
- आवेदन कर्ता के पास Identity Proof होना ज़रुरी है. Driving Licence. PAN Card, Ration Card, Voter ID और Aadhar Card इन में से कोई एक ज़रुरी होगा.
- विकलांग अंग के दो फोटो.
- एक पासपोर्ट साइज़ चेहरे का फोटोग्राफ.
फोटोग्राफ की soft copy भी अपने साथ रखे. या फिर photograph को scan copy बना ले. जानिए अपने फ़ोन से document scan कैसे करे.
विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए स्टेप्स. Viklang Certificate online Kaise Banaye in Hindi
नीचे दी गई step पढ़ के आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन विकलांग सर्टिफिकेट बना सकते है.
1. सबसे पहले browser में UDID की वेबसाइट को खोले – http://www.swavlambancard.gov.in/
2. ओपन हो गए पेज से Apply for Disability Certificate and UDID Card पर क्लिक करे.
3. नए पेज पर एक फॉर्म दिखाया जाएगा. यह फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है.
फॉर्म को 4 विभाग में आपको भरना होगा-
विभाग 1 – Personal Details / निजी जानकारी –
- पूरा नाम – आपका पूरा नाम इंग्लिश में और आपके मातृभाषा में . साथ ही आपके पीता का नाम , माता का नाम भी दर्ज करे. हिंदी में या अपने मातृभाषा में कैसे टाइप करे यह जानने के लिए हमारा गाइड पढ़े – अपनी मातृभाषा में कैसे टाइप करे.
- Gender – आपका जेंडर यह दर्ज करे.
- जन्म तिथि – जन्म तिथि दिखाए गए कैलेंडर से चुने.
- Category (जाती) – आपकी जाती दी गए लिस्ट से चुने.
- Blood group – आपका Blood group ( रक्त वर्ग ) यहाँ दर्ज करे.
- Marital Status – आप शादीशुदा है या नहीं यह दर्ज करे.
- विकलांग पालन कर्ता का नाम और mobile number.
- Photo -आपका विकलांग अंग सहित एक photo निकाले और यहाँ upload करे.
- Signature – आपका हस्ताक्षर की scan copy upload करे.
- पूरा पता – आपका पूरा पता यहाँ लिखे.
- Permanent Address – आपका स्थाई पता यहाँ सही सही लिखे.
- Educational Qualification – आपकी शैक्षिक योग्यता यहाँ से चुने.
ज़रुर पढ़े – प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
विभाग 2 – Disability Details / विकलांगता की जानकारी –
यहाँ पर अपनी विकलांगता की जानकरी दर्ज करनी है.
- Disability Certificate है या नहीं – आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट है या नहीं यह चुने. यह प्रमाण पात्र आपको Chief Medical Office से मिलेगा.
- Disability Certificate scan copy upload – आपके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट पहले से है तो इसकी scan copy यहाँ दर्ज करे ताकि आप UDID card download कर सके.
- Disability Type – विकलांगता की प्रकार चुने.
- Disability Percentage – विकलांगता प्रतिशत यहाँ दर्ज करे.
- Disability Area – शरीर के कौन से भाग को विकलांगता है यह चुने.
विभाग 3 – Employment Details / रोज़गार की जानकारी –
यह विभाग में आप क्या रोज़गार करते है इसके बारे में दर्ज करे –
- Employed है या नहीं
- कब से बेरोज़गारी है – आप कब से बेरोज़गारी है इसकी तारीख दर्ज करे
- सालाना निजी कमाई – आप साल भर में कितनी कमी करते है यह चुने
- पत्नी की सालाना कमी – अगर आप शादीशुदा है तो इनकी सालाना कमी दर्ज करे.
विभाग 4 – Identity Details –
यह सेक्शन में विकलांग के identity दस्तावेज़ दर्ज करे –
- ID proof type – PAN Card, Ration Card, Voter ID और Aadhar Card इन में से कोई एक दस्तावेज़ की कॉपी आपको upload करनी है.
- ID proof number – यहाँ पर चुने हुए ID proof का number दर्ज करे.
- Captcha Code – यहाँ पर captcha code दर्ज करे
सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे.
पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको एक Application number मिल जाएगा. यह number से आप UDID में लॉग इन कर सकते है. फॉर्म जमा करने के कुछ ही दिन बाद आपके पते पर विकलांग सर्टिफिकेट आपके मिल जाएगा.
ज़रुर पढ़े – Ayushman Bharat Yojana list में अपना नाम कैसे खोजे?
Viklang Certificate Online track कैसे करे?
आपका विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के बाद आप उसे ट्रैक कर सकते है.
- UDID साइट पर जाए और Track Your Application Status आप्शन पर क्लिक करे.
- Enrollment ID या request ID दर्ज करे और GO बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके screen पर Viklang Certificate Status दिखाया जाएगा.
ज़रुर पढ़े – EPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे
सारांश –
Viklang Certificate Online बनाने के लिए आपके लिए यह गाइड उपयोगी साबित होगा. अपने फ़ोन से ही आप यह काम कर सकते है. अगर आपको विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.
Sir ye bataen k viklang certificate banane ke liye ham apna viklang present kaise bataenge
सर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे और किस वेबसाइट से बनाया जा सकता है
Mukesh g solanki
Sir, vikalang ka present Kaise batayen?? Aur birth certificate Kaise banayenge??
sir online karane ke bad kya kare.
Online certificate karne ke bad kya kare medical hota hai kya btana please
viklang certificate prapt hone par aap alag alag viklang scheme ka labh utha sakte hai