प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

pmay online application kaise kare

प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में आपको पता ही होगा. यह योजना के अंतर्गत भारत के आर्थिक दुर्बल नागरिकों को खुद का घर मिलेगा. अगर आप यह योजना के लिए पात्र है तो अब आप प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर बैठे फॉर्म भर सकते है. यह लेख में हम इसी के बारे में विस्तार में जानेंगे. लेख में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे यह स्टेप बाई स्टेप और आसान शब्दों में बताया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

  1. देश के आर्थिक दुर्बल परिवारों को खुद का घर
  2. अपने पुराने घर की मरम्मत करने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा
  3. निजी योजनाओं में घर ख़रीदे पर सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा
  4. ऑनलाइन प्रक्रिया, किसी भी ऑफ़िस में जाने की जरुरत नही
  5. कम से कम दस्तावेजों की मांग.

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज. PMAY required documents

  1. Aadhar Card Number – PMAY online apply करते समय आपकी identity और address वेरीफाई करने के लिए बस आपको aadhar card number दर्ज करना होना.

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. PMAY online application kaise kare

नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना आवेदन पत्र घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भर सकते है.

Step1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट को ओपन करे – https://pmaymis.gov.in/

Step2: अब ओपन हो गए पेज से Citizen Assessment आप्शन पर क्लिक करे और drop-down menu से For Slum Dwellers या Benefit Under 3 other Components इन में से अपने आपको जो विकल्प लागू है यह चुने.

select pmay benefit

Step3: अब नए पेज पर आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करे. अब Check बटन पर क्लिक करे और अगले पेज पर जाए.

enter aadhar number

Step4: अब नए पेज पर एक फॉर्म खुल जाएगा. यह फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भरनी है.

Step5: फॉर्म को ऐसे भरे – ( * की गई सभी जानकारी भरनी आवश्यक है.)

pmay online application form

    • State, District, City – अपने राज्य, ज़िला और शहर/गाँव का नाम दर्ज करे.
    • Type of Benefit Required –
    • Name of Family Head – परिवार के मुखिया का नाम सही सही दर्ज करे.
    • Father Name – पीता का नाम दर्ज करे.
    • Gender – जेंडर दर्ज करे.
    • Age of head of Family – उम्र दर्ज करे.
    • Present Address – फ़िलहाल अब जहा रहते है वहा का पता सही सही दर्ज करे.
    • Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
    • Aadhar Card Number – आधार कार्ड नंबर सही सही दर्ज करे.
    • Family Member Details – यह विभाग में अपने परिवार के सदस्य की जानकारी सही सही दर्ज करे.
    • Religion – अपना धर्म यहाँ से चुने.
    • Caste – जाती चुने.
    • Marital Status – आप विवाहित है या नहीं यह चुने.
    • Monthly Income – आपके परिवार की मासिक आय किती है यह दर्ज करे.

सभी जानकारी सही सही भरने के बाद Terms and conditions पढ़े और Accept बटन पर क्लिक करे.

Image में दिया captcha code सही सही दर्ज करे और Save बटन पर क्लिक करे.

अब आपकी प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अगले पेज पर आपको

जरुर पढ़े – PAN card correction online कैसे करे. पूरी जानकारी हिंदी में

pmay application status check kaise kare

आपके application की स्थिति आप ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है.

computer या फ़ोन में pmay subsidy status check की वेबसाइट लिंक ओपन करे – https://pmaymis.gov.in/Track_Application_Status.aspx

अब अपना Assesment id दर्ज करे

enter assesment id to track pmay application

अगले पेज पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन का status पता चल जाएगा.

जरुर पढ़े – Ayushman Bharat Yojana hospital list कैसे देखे

सारांश

मुझे उम्मीद है की आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है यह पता चल गया होगा. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Raushan Kumar says:

    मेरे पास कुछ नहीं है मैं दिल्ली शहर में गार्ड का जॉब करता हूं मुझे घर चाहिए और मेरा शादी हो चुका है उम्र 24 साल है और कोई जॉब सरकारी नहीं मिला और कोई तनखा भाभी उतनी नहीं मिलते मैं जीबी पंत हॉस्पिटल में जॉब करता हूं दिल्ली गेट