PAN card correction online कैसे करे. पूरी जानकारी हिंदी में

PAN card correction online

PAN card आपके पास होगा ही. यह PAN card भारत सरकार द्वारा दिया गया एक Identity Proof है जो किसी भी समय पर काम आ सकता है. IT return, bank account खोलते समय ‍‌‌‍या किसी भी प्रकार के फॉर्म भरते समय आपको identity proof की तौर पर यह PAN card आपके काम आएगा. अगर आपने PAN card बनाया हो और उसकी डिटेल्स गलत हो गयी हो तो आपको बड़ी दिक्कत का सामना करना pad सकता है. जैसे PAN card में नाम गलत, date of birth गलत या signature गलत होने कारण आपका PAN card अमान्य साबित हो सकता है. लेकिन अब आप अपना PAN card details update का काम online कर सकते है. यह गाइड में PAN card correction online कैसे करे यह बताया गया है. सभी जानकारी आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताई गयी है.

PAN card correction online करने ले लिए ज़रुरी चीज़े.

१. Aadhar card – pan card को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास aadhar card होना ज़रुरी है. aadhar card के बिना आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकेंगे.

२. Mobile number registered in Aadhar – aadhar card data को वेरीफाई करने के लिए आपके पास mobile number होना जरुरी है.

PAN card correction के लिए कितना खर्चा आएगा?

निचे दिए गए image में आपको अलग अलग विकल्पों से PAN card correction करने से कितना खर्चा आएगा यह दिखाया गया है.

pan card online application cost

PAN card correction online kaise kare? पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी

आप नीचे दिया गया तरीका इस्तेमाल कर के आसानी से अपनी PAN card details update कर सकते है.

A. Personal Details भरे –

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में nsdl की वेबसाइट को ओपन करे. – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

Step2: अब ओपन हो गए पेज में ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा. यहाँ पर पूछी गयी सभी चीजे सही सही भरनी है.

select pan card correction option

Application Type – यहाँ पर सबसे आखरी विकल्प “changes or correction in existing PAN data“.

Category – Individual

Applicant Details – यहाँ पर अपना पूरा नाम , DOB, Email ID, mobile number, और PAN number सही सही दर्ज करे.

captcha code दर्ज कर के Submit बटन पर क्लिक करे.

Step3: अब आपका application token number बन जायेगा और screen पर दिखाया जायेगा. यह token number को आपके ईमेल id पर भी भेजा जायेगा. यह token number से आप किसी भी समय nsdl की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है और अपना फॉर्म एडिट कर सकते है. यहाँ पर Continue with PAN Application Form बटन पर क्लिक करे.

pan update token number

B. Verification Process चुने

Step4: अगली screen पर कुछ चीजें आपसे पूछी जाएगी. पहले सेक्शन में आप किस तरीके से अपना PAN card correction करना चाहते है यह चुने.

select pan card correction method

1. e-kyc and e-sign paperless proccess – आपकी डिटेल्स और photo aadhar card data से लिया जायेगा.

2. e-sign and scanned images – आपका data aadhar card से लिया जाएगा लेकिन photo और signature आप scan करके upload कर सकते है.

3. offline process – PAN card correction online form की print निकाले और अपना photo लगाये और signature कर के फॉर्म पोस्ट की मदद से nsdl को भेज दे.

यहाँ पर हमने दूसरा process चुना है. क्यों की इसमें हमें photo को अलग से upload करना है. आपको यह process के लिए photo और signature document को mobile से scan कैसे करे यह पढ़े.

Step5: अगले section में आपको physical pan चाहिए या नहीं यह पूछा जायेगा. अगर आपको physical pan card चाहिए तो e-sign तरीके का इस्तेमाल करने पर आपको १०१ रूपये fees देनी पड़ेगी.

C. PAN card में कौन सी डिटेल्स correct करनी है यह दर्ज करे

Step6: Aadhar Number – अपना आधार नंबर और aadhar पर print किया हुआ आपका नाम दिए गए जगह पर सही सही करे.

Step7: Personal details – यहाँ पर अगर आपके नाम , DOB या Gender में सुधर करना चाहते है तो सही सही डिटेल्स दर्ज करे और Full name if Applicant के सामने tick mark करना ना भूले.

enter details to be corrected in pan card

Step8: अगले सेक्शन में अगर आपको photo, signature अपडेट करनी है तो Photo mismatch, Signature Mismatch के सामने tick mark करे. अब Next button पर क्लिक कर के अगले स्क्रीन पर जाये.

select photo mismatch, signature mismatch

Step9: Address – यहाँ पर आप जहाँ रहते है वह का एड्रेस डिटेल में दर्ज करे. आपका PAN इसी एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.

enter communication address

D. पूछे गए documents upload करे

Step10:  document proof – आपको यहाँ पर ID proof, Address Proof, Date of birth proof, चुनना है. आप तीनों विकल्प के लिए Aadhar Card का विकल्प चुन सकते है. PAN proof के लिए PAN card को scan कर के उसकी image upload करनी होगी.

address, identity and date of birth proof document

Step11: अगले सेक्शन में आपको documents upload करने है –

upload documents for pan card correction online

1. ID proof, Address Proof, Date of birth proof के लिए Aadhar card को scan कर कर के उसकी image upload कर दे.

2. Passport Size photo – photo की scan कॉपी बनाये. image की साइज़ 50kb के अन्दर हो और 3.5 X 2.5 cm हो.

3. Signature Upload – signature की scan कॉपी को upload करे. साइज़ 50 kb से कम हो और 2 X 4.5 cm हो.

Step12: अब अगले पेज पर आपके aadhar card के पहले 8 digit दर्ज करे Verify details बटन पर क्लिक करे.

enter aadhar first eight digits

E. Online Payment करे

Step13: नए पेज पर आपको online payment करने के लिए mode of payment चुनना है. यहाँ पर मैंने Online through Bill डेस्क का आप्शन चुना है जिससे आप अपने debit card, credit card या UPI से payment कर सकते है.

select online payment mode for pan card update

Step14: नए पेज पर अपनी payment details दर्ज कर के payment कर दे.

F. Aadhar Card Verify करे

Step15: अब e-sign तरीके से PAN card correction online कर रहे है तो आपको अब अपना Aadhar card e-verify करना होगा.

authenticate aadhar

Step16: अगले पेज पर आपका aadhar वेरीफाई करने के लिए registered mobile number पर OTP भेज दिया जायेगा. यह OTP वेरीफाई करे.

Step17: आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपका PAN card update online form upload हो जाएगा और आगे भेज दिया जायेगा.

application submitted succsessfully

नए screen पर आपको अपना pan correction from PDF दिखाया जायेगा. इसे आप अपने संदर्भ के लिए डाउनलोड भी कर सकते है.

सारांश

PAN card correction online kaise kare यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपने फ़ोन/कंप्यूटर से ही अपना PAN card update कर सकते है. अगर आपको यह गाइड में लिखी गयी जानकारी पढ के भी pan card correction में प्रॉब्लम आ रहा है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.