उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे | UP ration card list online kaise dekhe in Hindi
क्या आपने नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है ? क्या आपका राशन कार्ड खो गया है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है? अगर हां तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है. यह लेख में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे यह विस्तार में बताया है. गाइड में सभी जानकरी आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताई गई है ताकी आप दो मिनट में अपने फ़ोन/कंप्यूटर से ही UP ration card list online देख सकते है.
Table of Contents
UP ration card list online देखने के किए ज़रुरी चीज़े
- उत्तर प्रदेश में आप कौन से जिले में, शहर/गाँव का नाम, और राशन देने वाले दुकान का नाम पता होना ज़रुरी है.
- राशन सूची देखने से पहले आपके फ़ोन या कंप्यूटर में internet connection को ON कर ले और साथ ही chrome या Firefox browser install कर ले.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे | UP ration card list online kaise dekhe
नीचे दी गई आसान स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना ration card up देख सकते है.
Step 1. अपने फ़ोन/कंप्यूटर के browser में उत्तर प्रदेश आपूर्ति की वेबसाइट को खोले. – https://fcs.up.gov.in/
Step 2. अब खुल गए पेज से एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची के विकल्प पर क्लिक करे.
Step 3. नए पेज पर अब एक सूची खुले गी. यह सूची में से आप जहां रहते है वह ज़िला चुने.
Step 4. अब आपके सामने दो सूची दिखाई जाएगी. नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र.
Step 5. अगर आप शहर में रहते है तो नगरीय क्षेत्र से अपना शहर का चुनाव करे, और अगर आप गाँव में रहते है तो अपने गाँव/ब्लाक का नाम चुने.
Step 6. अगले स्क्रीन पर से ग्राम पंचायत का चुनाव करे(सिर्फ गाँव के विकल्प के लिए)
Step 7. अब अपने राशन देने वाले दुकान का नाम सूची में से देखे और प्राप्त गृहस्ती कॉलम में दिया गया अंक पर क्लिक करे.
ज़रूर पढ़े – Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी
Step 8. दिखाई गई सूची में से अब आपका नाम खोजें और राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर.
Step 9. अगले ही स्क्रीन पर आपको अपना राशन कार्ड देख सकते है.
UP Ration card list से अपना ration card download कैसे करे?
- ऊपर दी गए स्टेप्स से जैसे ही आपको राशन कार्ड दिखाई देगा, अब कंप्यूटर के की-बोर्ड से Ctrl + P दबाए. अगर आप मोबाइल में अपना up ration card list देख रहे है तो browser के menu में जा कर save as आप्शन को चुने.
- अब PDF file आपका राशन कार्ड जतन कर ले. जाने अपने फोन में डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे.
इसी तरह आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ration card download कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – अपने ज़मीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे
सारांश –
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन देख सकते है. आप यह काम दो मिनट में कर सकते है. साथ ही अपना राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है. UP ration card list online kaise dekhe इस के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.