Ration card Maharashtra Online कैसे देखे?

ration card maharashtra list

राशन कार्ड का लाभ कई लोगो को मिलता है. देश के ग़रीब और सामान्य लोगो को सरकार की तरफ से सस्ता राशन दिया जाता है. अगर आपके पास राशन कार्ड है लेकिन खो गया है या आप आपके राशन कार्ड को ऑनलाइन देखना चाहते है तो यह गाइड आपके लिए है. यह लेख में Ration card Maharashtra Online कैसे देखे यह विस्तार में बताया गया है. यह लेख से आप महाराष्ट्र राज्य के लिए अपना राशन कार्ड देख सकते है.

Ration Card online check करने के फायदे

  1. आपके राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सही सही पंजीकरण हुआ है या नहीं यह पता कर सकते है.
  2. आपके राशन कार्ड को कितना यूनिट है यह आप पता कर सकते है.
  3. यूनिट के हिसाब से आपको सही से राशन मिल रहा है या नहीं यह भी पता चलेगा.

Ration Card Maharashtra online kaise dekhe

आप नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के Maharashtra ration card list आसानी से निकाल सकते है.

1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के browser में Maharashtra Dhanya Puravatha की वेबसाइट को ओपन करे – http://www.mahafood.gov.in/website/english/home.aspx

2. अब ओपन हो गए पेज से अब दाहिनी बाज़ू के menu में से Online RC Management System के आप्शन पर क्लिक करे.

clcik on rcms management system

3. अब नए विंडो में एक पेज खुलेगा. यह पेज से Ration Card आप्शन पर क्लिक करे और Know your ration card पर क्लिक करे.

select ration card maharashtra online download option

4. फिर से नए विंडो में पेज खुलेगा. यह पेज से image में दिया गया captcha code सही सही दर्ज करे और Verify button पर क्लिक करे.

5. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा. यह पेज में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करे और View Report बटन पर क्लिक करे.

enter raion card number

6. पेज लोड होने के बाद आपके सामने आपका Ration card online खुल जायेगा.

7. यहाँ पर Print ration card बटन पर क्लिक करे.

click on print your ration card

8. नए स्क्रीन पर अब आप online ration card download कर सकते है.

9. Export बटन पर क्लिक करे और PDF का आप्शन चुने.

select export pdf to download ration card online

अब आपका Ration card Maharashtra Online डाउनलोड हो गया है. आप चाहे तो इसे print कर सकते है.

जरुर पढ़े – गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

बिना ration card number के राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखे

अगर आपको अपना नया राशन card number पता नहीं है या फिर आपके पास पुराना ration card number है और वह वेबसाइट पर सही नहीं बता रहा तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना  Maharashtra ration card list देख सकते है.

1. RCMS website पर जाए – https://rcms.mahafood.gov.in/index.aspx

2. अब नए विंडो में एक पेज खुलेगा. यह पेज से Ration Card आप्शन पर क्लिक करे और DFSO wise Scheme Wise RC count drill-down ( Public) यह आप्शन पर क्लिक करे.

3. फिर से नए विंडो में पेज खुलेगा. यह पेज से Image में दिया गया captcha code सही सही दर्ज करे और Verify button पर क्लीक करे.

4. नए पेज में ज़िला निहाय RC list दिखाई जाएगी. अपने जिले का नाम यहाँ पर ढूंढे.

5. अब राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार दिखाए गए number पर क्लिक करे.

6. अगले पेज में अब आपको ration card number-wise लिस्ट दिख जायेगी.

7. अपना नाम और ration card यहाँ ढूंढे.

इसी तरह आप आसानी से अपना Ration card Maharashtra online देख सकते है या download कर सकते है.

जरुर पढ़े – Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.