Forgot IRCTC Username : फिरसे पता करे भुला हुआ IRCTC username.

forgot irctc username

भारत रेल एक सबसे बड़ी प्रवासी रेल सरकारी कंपनी है. Indian railway तक़रीबन 30 million passengers daily सफ़र करते है. Digital India capaign की तहत अब रेल टिकट बुक करना बेहद आसन हो गया है. आप IRCTC की वेबसाइट को विजिट कर के आसानी से अपनी रेल टिकट बुक कर सकते है. IRCTC registration करने के बाद आपको username और password मिल जाता है, जिससे आप किसी भी समय IRCTC अकाउंट में लॉग इन कर सकते है. लेकिन अगर आप IRCTC username भूल गए हो तो बड़ी परेशानी हो सकती है. यह लेख में हम Forgot IRCTC username – भुला हुआ irctc username फिरसे कैसे पता करे इसके बारे में विस्तार में जानेगे.

Forgot IRCTC Username : फिरसे पता करे भुला हुआ IRCTC username

यह प्रॉब्लम का हल के लिए तीन तरीके मौजूद है. पहला और दुसरा तरीका तब काम आएगा जब आको IRCTC registration के दौरान इस्तेमाल किया हुआ ईमेल आईडी पता हो. और दूसरा तरीका irctc customer care को मेल भेज कर आप अपना username recover कर सकते है. हम यह दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे.

तरीका 1 – Recover Forgot IRCTC Username by searching Email.

Step1: अपने irctc register email id में लॉग इन करे

Step2: अब search बार में “Thank you for using IRCTC” यह टाइप करे और search करे.

Step3: अब दिखाए गए ईमेल लिस्ट से IRCTC का ईमेल ढूंढे और उसे ओपन करे.

recover forgot irctc username

Step4: अगर आपको उओअर दी गयी लाइन से कोई भी मेल नहीं मिले तो ticketadmin@irctc.co.in यह ईमेल id search बॉक्स में टाइप करे और irctc की मेल ढूंढे. आपको जरुर अपना username मिल जाएगा.

यह ईमेल में आपको अपना username पता चल जाएगा.

जरुर पढ़े – काउंटर पर निकाला गया रेल टिकट ऑनलाइन रद्द कैसे करे. Counter ticket cancellation online in Hindi

तरिका 2 – IRCTC website से अपना username recover कैसे करे

Step1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर में irctc.co.in यह वेबसाइट ओपन करे.

Step2: अब menu में से Login बटन पर क्लिक करे.

Step3: अब नए screen से Forgot username के आप्शन पर क्लिक करे.

Step4: अब आपके screen पर forgot irctc username का फॉर्म ओपन हो जाएगा.

recover forgot irctc username

Step5: अब यहाँ से अपना registered email id, date of birth और captcha code सही सही दर्ज करे.

Step6: Submit button पर क्लिक करने के बाद कुछ ही समय में आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आ जायेगा.

Forgot IRCTC Username : फिरसे पता करे भुला हुआ IRCTC username. 1

Step7: अब यह मेल को ओपन करे और आपको पहले ही लाइन में आपका User ID मिल जाएगा.

जरुर पढ़े – RC book online download कैसे करे?

तरीका 3 – Recover Forgot IRCTC Username by sending mail to IRCTC

अगर आपको अपना registered ईमेल id पता नहीं है या आप ईमेल मोगिन नहीं कर पा रहे तो यह तरीका आपके काम आएगा.

Step1: कसीस भी ईमेल id से care@irctc.co.in यह ईमेल id पर आपका date of birth, आपका पूरा नाम, mobile number, आदि डिटेल्स लिखे और forgot irtctc username के बारे में बताये.

Step2: अब यह ईमेल send कर दे.

Step3: कुछ दिन में आपको रिप्लाई में आपका usrname बताया जायेगा.

Summary

Forgot IRCTC username यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप तीन आसान तरीके से अपना username पता कर सकते है. अगर आपको फिर भी अपना username नहीं पता चल रहा है तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताये. हम आपको जरुर मदद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Deepak kumar says:

    Mobile number 7782972200