PNR number से ट्रेन टिकट प्रिंट कैसे करे – Print train ticket using pnr number in Hindi
भारतीय रेल की टिकट बुकिंग ऑनलाइन हो जाने के बाद कई लोगो को फायदा हुआ है. यह ETicket आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है. अगर आपने अपने यात्रा का टिकट online book किया है और आपको Eticket print करना है तो यह पोस्ट आपके लिए है. यह लेख में आप PNR number से ट्रेन टिकट प्रिंट कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है.
PNR number से ट्रेन टिकट प्रिंट कैसे करे – Print train ticket using pnr number in Hindi
निचे दी गयी कुछ आसान steps में आप अपना बुक किया हुआ टिकट प्रिंट कर सकते है. ध्यान रखे की टिकट प्रिंट करने से पहले आपने IRCTC website से अपना टिकट book किया है और आपके पास अपने irctc account की login details पता है.
Step1 – अपने फ़ोन/कंप्यूटर से irctc.co.in वेबसाइट पर लॉग इन करे.
Step2 – अब अपने लॉग इन करते ही आपके सामने अपने अकाउंट का main डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
Step3 – Menu में से My account के option पर क्लिक करे.
Step4 – ओपन हो गए drop-down menu में से My Transactions पर क्लिक करे.
Step5 – अब नए menu में से Booked Ticket history के option पर क्लिक करे.
Step6 – नए screen पर अब आपने अभी तक book किये हुए train टिकट की लिस्ट दिखाई जायेगी.
Step7 – अब आपको जिस PNR number का टिकट प्रिंट करना है वह ticket के select करे.
Also read – SBI bank से भेजा हुआ SBI ATM Card status को online ट्रैक कैसे करे
Step8 – अब लिस्ट के निचे दिए हाय विकल्पों में से print E ticket के बटन पर क्लिक करे.
Step9 – अगले screen पर वह टिकट की साभी जानकारी बतायी जाएगी. आप यह टिकट इंग्लिश या हिंदी भाषा में प्रिंट कर सकते है.
Step10 – दिखाए गए screen से Print ERS के बटन पर क्लिक करे.
Step11 – अगर आप क्रोम browser इस्तेमाल कर राहे है तो Print बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रिंट menu ओपन हो जाएगा. यहाँ से Print to PDF के विकल्प को चुने. और save as PDF option पर क्लिक करे.
Step12 – अगर आप कोई दूसरा browser इस्तेमाल कर रहे है computer से CTRL + P बटन दबाये और save as PDF का विकल्प चुने.
अब आपका E टिकट pdf रूप में save हो गया है. आप इससे किसी भी समय प्रिंट कर सकते है.
Also Read – मोबाइल में Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
अब आप किसी भी समय Print train ticket using pnr number in Hindi का यह काम आसानी से कर सकते है.
4600994245 ypr to balasore
Hi kripya aapka PNR se upar diye gaye steps se aap tikat print kar sakte hai
6653643947