अपने गैस का एलजीपी आईडी कैसे निकाले? LPG ID kaise nikale Hindi me jankari

LPG ID kaise nikale Hindi me jankari

LPG की तरफ से आपको घर में डोमेस्टिक सिलिंडर प्राप्त होता है. हर एक ग्राहक को LPG की तरफ से एक LPG ID अब दिया गया है. यह ID की मदद से आप अपना LPG connection online manage कर सकते है. अगर आपके पास अपने भारत गैस, इंडेन गैस या एचपी गैस का LPG ID नहीं है तो आपके लिए यह गाइड महत्वपूर्ण है. यह गाइड में LGP ID कैसे निकाले ( LPG ID kaise nikale) इसके बारे में विस्तार में बताया गया है.

New LPG ID निकालने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. आपके GAS कनेक्शन का consumer number. ( यह number आपको आपके गैस बुक में लिखा हुआ मिलेगा)
  2. मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन लेते समय रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर ( एलपीजी पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए)
  3. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रुरी है.

ज़रुर पढ़े – गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

एलजीपी आई डी कैसे निकाले? LPG ID kaise nikale hindi me puri janakri

नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना एलपीजी id पता कर सकते है –

  • Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में LPG की वेबसाइट को खोले – https://www.mylpg.in/
  • Step 2: खुल गए पेज में से Click here to know your LGP ID पर click करे.click on know lpg id option
  • Step 3: अब एक पॉप अप विंडो खुल जाएगा. यहाँ से आपके पास कौन से कंपनी का गैस है यह चुने – भारत गैस, इंडेन गैस, एचपी गैस इन में से सही सही विकल्प चुने.
    select gas company
  • Step 4:  अब एक नए विंडो में आपने चुने हुए कंपनी कि वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ पर हमने भारत गैस का चुनाव किया है. इसलिए भारत गैस की वेबसाइट खुल गई है.
  • Step 5: यह विंडो में आपको दो विकल्प के जरिए अपना LPG ID निकालने के लिए अवसर मिलेगा. हम यह पर Normal Search तरीके से अपना LPG ID निकालेंगे.select gas distributor and enter captcha
  • Step 6: अपना State, District चुने और आगे लिस्ट में अपने गैस वितरक ( Gas Distributor) का नाम सही सही चुने.
  • Step 7: आखिरी में गैस कनेक्शन का Consumer Number दर्ज करे. यह number आपको गैस बुक में मिलेगा.
  • Step 8: फॉर्म के आखिरी में दिया गया CAPTCHA code सही सही दर्ज करे और Proceed बटन पर click करे.
  • Step 9: सभी डिटेल्स सही होने पर आपको इसी स्क्रीन के नीचे आपका १७ अंको का LPG ID मिल जाएगा.LPG ID kaise nikaale

इसी तरह आप lpg id kaise nikale इसकी प्रोसेस पूरी कर सकते है.

ज़रुर पढ़ेभारत गैस / HP गैस / इंडेन गैस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे

निष्कर्ष

आपने अपने गैस कनेक्शन का एलपीजी आई डी निकल सकते है. यह लेख में lpg id kaise nikale इसके बारे में हमने जाना. यह ID आपका account online manage करने के लिए उपयोगी आ जाएगा. अगर आपको यह लेख की जानकारी से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.