Bharat gas new connection के लिए online apply कैसे करे
BPCL(Bharat Petroleum Corporation Limited) के द्वारा चलायी गयी भारत गैस इंडिया कई राज्यों में गैस सिलिंडर का वितरण करती है. भारत गैस के नए connection के लिए आप ऑनलाइन apply कर सकते है. यह पोस्ट में Bharat gas new connection के लिए ऑनलाइन आपली कैसे करते है इसकी step by step जानकारी दी गयी है. इसी के साथ ऑनलाइन कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स, bharat gas new connection status कैसे check करते है यह विस्तार में गया है.
Table of Contents
Bharat gas new connection के लिए जरुरी Documents
new connection बुक करते समय आपके पास Proof Of Identity (POI) और Proof Of Address (POA) in दोनों में से 1-1 document होना आवश्यक है. आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट निचे दी गयी है.
A) Accepted Documents For Proof Of Identity (POI)
Document Name | Document Description |
Aadhaar (UID) | Your Aadhaar Card. |
Passport | Your Passport. |
PAN Card Number | Your PAN Card. |
Voter ID | Your Voter ID Card. |
ID issued by State/Central Govt. | Any Identity proof issued by Central or State Government. |
Driving License | Your Driving License. |
B) Accepted Documents For Proof Of Address (POA)
Document Name | Document Description |
Aadhaar (UID) | Your Aadhaar Card. |
Driving License | Your Driving License. |
Lease Agreement | Your Lease Agreement. |
Voter ID | Your Voter ID Card. |
Telephone/Electricity/Water Bill | Your Electricity or Telephone or Water Bill. |
Passport | Your Passport. |
Self-declaration attested by Gazetted officer | Your Address, declared by a Gazetted Officer. |
Ration Card | Your Ration Card, front and back. |
Flat Allotment/Possession Letter | A Flat Allotment or Possession Letter. |
House Registration Document | Your Property Registration Document. |
LIC Policy | LIC Policy with your address. |
Bank/Credit Card Statement | Bank Statement or Credit Card Statement with your address. |
Bharat Gas new connection के लिए apply करने से पहले कुछ जरुरी चीजे आपको दयां में रखनी है
- आपके पास valid mobile नंबर होना जरुरी है.
- आपक पास valid ईमेल id होनी जरुरी है
- DBTL subsidy के लिए आपके पास Aadhar card और bank account नंबर आपके पास रखे
- ऊपर दी गयी दोनों लिस्ट से कोई भी 1-1 document की scan copy तैयार रखे और अपने computer/smartphone में save करे.
- Passport size photograph की scan copy तैयार रखे और अपने computer/smartphone में save करे.
- आपके पास computer/smartphone में active internet connection होना जरुरी है.
यह सभी चीजे करने के बाद अप आप Bharat gas online new connection apply करने के लिए तैयार है.
जरुर पढ़े – Caste Validity Certificate Online application कैसे करे?
Bharat gas new connection के लिए online apply कैसे करे
भारत गैस न्यू कनेक्शन ऑनलाइन apply करने के लिए निचे दी गयी कुछ असं steps को follow करे.
Step1: सबसे पहले भारत गैस नए कनेक्शन के ऑनलाइन पोर्टल को अपने computer/smartphone में open करे.
Step2: open हो गए page में अब state और district का चयन करे और show list button पर click करे.
Step3: अब उसी page पर आपको आपके जिले में मौजूद सभी Bharat Gas agencies की लिस्ट उनके पते के साथ show होगी.
Step4: यह लिस्ट से आपने नजदीकी agency का चयन करे और continue button पर click करे.
Step5: अब नए page में Bharat gas new connection KYC form open हो जायेगा. यह form 6 अलग अलग सेक्टिओंस में आपको भरना है. निचे सभी sections को विस्तार में बताया गया है.
Section1] Personal Details – आपका पूरा नाम, पिता/पति का नाम, माँ का नाम, जन्म तिथि आदि चीजे सही सही दर्ज करे.
Section2] Address for LPG connection(POA) – ऊपर दिए गए POA list से किसी भी एक document में मौजूद पता यहाँ पर सही सही दर्ज करे. इसी के साथ यह section में अपना mobile number और email id दर्ज करे.
Section3] Proof of Identity ( POI ) – ऊपर दिए गए POI list से किसी भी एक document का नंबर, अगर राशन कार्ड है तो वह नंबर भी यहाँ दर्ज करे.
Section4] Details Related to Cash Transfer – यहा पर ध्यान रखे की अगर आपको subsidy लेनी है तो Give Up Subsidy section से No option को select करे. Yes option को select करने पर आपको subsidy नहीं मिल पाएगी.
इसी section में आपका aadhar card number डाले और इसी mobile नंबर पर प्राप्त हुए OTP से verify कर ले. यहाँ पर ही अपने बैंक का नाम, bank account number, IFSC नंबर और आदि बैंक सम्बंधित सभी details सही सही दर्ज करे.
Section5] Document Submission – यह section में आपको passport size photo scan copy, POI document scan copy और POA document scan copy को upload करना है.
Section6] Declaration and Verification – यहाँ पर declaration के लाइन को पढ़े और सहमात होने पर radio checkbox को tick करे. इसी section में captcha कोड दर्ज करे. generate OTP button पर click करते ही भारत गैस की तरफ से आपके mobile और email id पर OTP भेज दिए जायेंगे. वह कोड को पूछे गए box में enter करे.
Form की सभी चीजे दर्ज करने के बाद एक बार फिरसे सभी चीजे सही है क्या इसकी पुष्टि करे और submit button पर click करे.
इसी प्रकार Bharat gas online new connection की प्रक्रिया पूर्ण होती है. आपको अब एक Request ID screen पर दिखाई जायेगी. यह id को आप कही लिख कर रखे.
Bharat gas new connection apply करने के बाद Online Payment कैसे करे
new connection के लिए apply करने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दी गयी कुछ steps को follow करना है.
- Bharat gas पोर्टल से make payment के option पर click करे.
- open हो गए window में अब Request ID, Date Of Birth and Mother’s Name दर्ज करे.
- Generate OTP पर click करने के बाद आपके mobile पर OTP प्राप्त होगा. यह otp दिए गए box में दर्ज करे और proceed button पर click करे.
- अगली screen पर आपको ऑनलाइन पेमेंट का option चुने और अपनी bank/card details enter कर के पेमेंट कर दे.
जरुर पढ़े – Aadhar Card Address change कैसे करे. पूरी जानकरी हिंदी में
Bharat gas new connection status कैसे check करे
new connection को apply करने के बाद आप application status check करते सकते. इसके लिए निचे दी गयी steps को follow करे.
- Bharat gas पोर्टल से check status के option पर click करे.
- open हो गए window में अब Request ID, Date Of Birth and Mother’s Name दर्ज करे.
- Generate OTP पर click करने के बाद आपके mobile पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए box में दर्ज करे और proceed button पर click करे.
- अगली screen पर आपको Bharat gas new connection status के बारे में बताया जायेगा.
मुझे उम्मीद है की आपको Bharat gas new connection का यह complete guide पसंद आया होगा. आपके सवाल/सुझाव हमें कमेंट या contact us page से जरुर बताये.
Vill+post Dhanaw PS Nasriganj state rohtas bihar
Aamir park room no 104 badghar gao near college fata panvel pin code 410206
New
Kuldip pal vill maheshpur post jasoda Jill’s Kannauj thank. Gurshaygang pin cod 209733