व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? Whatsapp par delete message kaise dekhe

Whatsapp par delete message kaise dekhe

आपको व्हाट्सएप्प पर एक message आता है और डिलीट हो जाता है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? क्या आप भी वह डिलीट मैसेज क्या था यह जानना चाहते है? अगर हां, तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हम देखेंगे की व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? गाइड में दी गई सभी जानकारी आसान शब्दों में बताई गई है आर Whatsapp par delete message kaise dekhe के बारे में फ्री तरीके कैसे है यह बताया गया है.

फ्री में व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? Whatsapp par delete message kaise dekhe hindi me jankari

आप नीचे दिए गए तरीकों से WhatsApp delete message पढ़ सकते है.

  1. Notification Log App
  2. WhatsDeleted App
  3. Notisave App

यह सभी Apps Android smartphone के लिए उपलब्ध है. हम इन सभी एप का उपयोग कर के Whatsapp par delete message kaise dekhe इसके बारे में जानेंगे.

तरीका १ – Notification Log app के जरिए Whatsapp delete message kaise padhe?

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में PlayStore ओपन के ले और “Notification Log” सर्च करे.

    Download Notification Log App for Android

  2. अब “hciLab” कंपनी का “Notification Log” app download कर ले.install notification log app from playstore
  3. App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और जरुरी permissions को allow कर दे.
  4. अब एप के सेटिंग में जाए और Log Text option को इनेबल करे.enable log text in notification log app
  5. अब आगे जो भी whatsapp message आयेंगे वह सभी message यहाँ पर सेव हो जायेंगे.
  6. अब जब भी किसी ने message डिलीट किया हो, वह message का समय देखे और यह app को ओपन करे.
  7. अब लिस्ट में से “deleted message” खोजे और ठीक इसके ही निचे आप वह deleted message पढ़ सकते है.read deleted message in whatsapp using notification log app
  8. ध्यान रखे की आप सिर्फ टेक्स्ट message पढ़ सकते है, फोटो या विडियो यह एप से नहीं देख पाएंगे.

ज़रूर पढ़े – Whatsapp से PNR status और Live train status कैसे चेक करे

तरीका २ – WhatsDeleted App से व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज कैसे पढ़े?

  1. अपने फ़ोन में “Q4U Mobile Apps” company का “TimeLine” app ko download kar le.

    Download WhatsDeleted App for Android

    install whatsdeleted app

  2. app install होने के बाद इसे ओपन करे और सभी जरुरी persmission को allow कर दे.allow all permissions in whatsdeleted app
  3. अब जब भी कोई message डिलीट करेगा, आपको एक notification आएगा.whatsdeleted app notification
  4. यह notification को ओपन कर के आप deleted message padh सकते है.
  5. आप यह एप में डिलीट किए हुए photo और video भी देख सकते है.
  6. यह एप से आप Status भी सेव कर सकते है.

तरीका ३ – Notisave App के जरिए Whatsapp delete message kaise padhe?

  1. अपने एंड्राइड फ़ोन में TENQUBE inc” company का “Notisave” app को download कर ले.

    Download Notisave App for Android

  2. app इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे और अभी जरुरी persmission को allow कर दे.
  3. अब लिस्ट में से “Whatsapp” App को इनेबल कर दे.
  4. अब जब भी कोई message देलेट कर देहा तब यह app को ओपन कर दे और फिर जिसने message डिलीट किया है उसका नाम/number लिस्ट में खोजे.
  5. chat history में से “this message was delete” के ठीक ऊपर वह डिलीट किया हुआ message पढ़ सकते है.click on this message was deleted in notisave app
  6. ध्यान रखे की आप सिर्फ टेक्स्ट message पढ़ सकते है, फोटो या विडियो यह एप से नहीं देख पाएंगे.
  7. यह app में आप status भी सेव कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – WhatsApp Payments क्या है? whatsApp की मदद से पैसे भेजे

सारांश

आप आसानी से अब व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज पढ़ सकते है. एंड्राइड फ़ोन में फ्री app का उपयोग कर के आप Whatsapp par delete message padh सकते है. अगर आपको यह लेख में दी गई जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.