Use WhatsApp Without phone number? WhatsApp को इस्तेमाल करे बिना फ़ोन नंबर के. Virtual Number for WhatsApp!!
नमस्कार दोस्तों, अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा कि फोन नंबर के बना आप WhatsApp में लॉगिन नही कर सकते। WhatsApp की सब से बड़ी चिंता की बात यह होती है कि आप का पर्सनल नंबर WhatsApp Group के सभी members देख सकते है। अगर आप ऐसे किसी group का हिस्सा है जहाँ कई लोग आपके पहचान के नही है वहाँ आपका पर्सनल नंबर सभी को दिखाई देगा इससे आपके साथ spam या अन्य कई hacking/gambling हो सकती है।
लेकिन क्या आपको पता है अब आप आपका personal number इस्तेमाल किये बिना WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते है। इस Guide में हम कैसे आप WhatsApp Without phone number use कर सकते है इसके बारे में जानेंगे।
Special – Read more about Gbwhatsapp
Table of Contents
How to use WhatsApp without phone number? WhatsApp को बिना फ़ोन नंबर कैसे इस्तेमाल करे?
A) Download and Setup TextNow
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से TextNow नाम का app download करना है। [download link]
- TextNow App download होने पर इसे open करे और अपने email से signup कर ले।
- अगले screen पर आपको area code मांगा जाएगा। यहां पर U.S country का area code डालना है। आप google पर search करके कोई भी code डाल सकते है ( मैंने 636 code use किया है)। code enter करे और next button पर क्लिक करे।
- अब स्क्रीन पर आपका virtual phone number दिखाई देगा।
- इस नंबर को याद कर ले या कहीं पर लिख ले। अब TextNow app को आप बंद कर सकते है।
Also Read….
Super Mario Run is finally Available for Android. Yaha se download kare..
Top 7 Common battery myths 2017 in Hindi
5 सबसे बेहतरीन कैमरा ऍप्स 2017। Top 5 Camera Apps for Android 2017
B) Setup WhatsApp for Virtual Number
1)
- सबसे पहले, अगर आप पहली बार whatsapp इस्तेमाल कर रहे तो play store से इसे download कर ले और app को start करके input phone number की स्क्रीन आने पर point no. 2 पढ़े
- अगर अपको अपना पुराना नंबर बदलके whatsapp virtual number इस्तेमाल करना है तो आपको WhatsApp के settings में जाये और अपने profile photo पे क्लिक करे। अब स्क्रीन पर लिखे आपके नंबर पर क्लिक करे, change number की screen पर next क्लिक करे और पॉइंट नंबर 2 पढ़े।
2) screen पर आपका पुराना नंबर(अगर आप पहले से whatsapp use कर रहे है तो) और नया Virtual number जो आपने TextNow App से generate किया है दर्ज करें।
3) अब next स्क्रीन पर आपको verification code मांगा जाएगा। इस स्क्रीन पर आपको ‘call me‘ के option पर click करना है।
4) call me पे क्लिक करने पर आपको TextNow app पर कॉल आएगा। call receive करे और 6 अंको वाले कोड को ध्यान से सुने और WhatsApp पे दर्ज करें।
5) अब आपका WhatsApp verify हो गया है। आप अब बिना फ़ोन नंबर के WhatsApp इस्तेमाल कर सकते है।
Dear Sir
Mera whatsaap banned kar die gya hai es ko fir se kaise active kare please reply
Me ne sport team ko mail bhi kare par unho ne mna kar dia