SSO ID क्या है? Rajasthan SSO ID कैसे बनाए? sso id registration kaise kare hindi में पूरी जानकारी
यह लेख में SSO ID क्या है? और SSO ID registration कैसे करे? यह विस्तार में बताया गया है. राजस्थान राज्य सरकार ने सभी नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है. यह पोर्टल की मदद से कई सारे काम आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे कर सकते है. यह गाइड में हम देखेंगे की कैसे आप sso id registration kaise kare.
SSO ID क्या है?
SSO का full form है “Single Sign On“. हिंदी में मतलब देखा जाए तो एक ही अकाउंट में बहुत कुछ. राजस्थान SSO पोर्टल को access करने के लिए आपको sso id की जरुरत पड़ेगी. आप यह id ऑनलाइन register कर के बना सकते है. SSO में दी गए features को आप इसी sso id से access कर सकते है और लाभ उठा सकते है.
SSO ID के features –
- E-Mitra
- Bhamasha card
- Building Plan Approval
- GST registraation
- Online Panchayat
- E-Learning
- E-bazar
- Business reg.
- MSME
- Raj Mandi
- Online Scholarship
- Raj Sampark
इसके अलवा और बहुत सारी सुविधाएँ है जो राजस्थान नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है.
जरुर पढ़े – सरकार दे रही है 15 लाख का loan. जाने कैसे!
Rajasthan SSO ID कैसे बनाए? sso id registration kaise kare
SSO id बनाने के किए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह आप नीचे दी गए तरीकों से कर सकते है –
- भामाशाह आईडी के जारी sso id registration
- aadhar card का उपयोग कर के
- फेसबुक लॉग इन से
- गूगल लॉग इन से
- ट्विटर लॉग इन से
किसी भी एक तरीके से आप आसानी से अपना registration कर सकते है और sso id बना सकते है. नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भी यह कम कर सकते है.
Step1: सबसे पहले फ़ोन/कंप्यूटर के browser में sso id registration की वेबसाइट को ओपन करे – https://sso.rajasthan.gov.in/register
Step2: ओपन हो गए पेज से Register आप्शन पर क्लिक करे. उसी के नीचे Citizen पर क्लिक करे और अंत में आपको कौनसे id से register करना है यह चुने. आप भामाशाह , aadhar, फेसबुक, गूगल या ट्विटर से register कर सकते है.
A: हमने गूगल का आप्शन चुना है. अगले पेज पर आपके जीमेल id दर्ज करे और password दर्ज कर के allow access पर क्लिक करे.
B: अगर आपने aadhar card का आप्शन चुना है तो aadhar card number दर्ज जरे, और otp के जारी aadhar card वेरीफाई कर ले.
C: अगर आपने भामाशाह card का विकल्प चुना है तो अपना भामाशाह number दर्ज जरे और mobile number से वेरीफाई कर ले.
Step3: अगले screen पर SSO ID अपने पसंद का दर्ज करे , password और mobile number/ईमेल id दर्ज जरे. सभी जानकारी सही होने पर register button पर क्लिक करे.
Step4: popup screen पर SSO ID दिखाया जाएगा और sso id registration successful हो गया है यह बताया जाएगा. यहाँ पर OK button पर क्लिक करे.
Step5: आपके email id और mobile पर यह sso id और password प्राप्त होगा.
Step6: अब screen पर अपना sso id और password दर्ज करे , captcha code भी सही सही दर्ज करे और लॉग इन कर ले.
Step7: अगले पेज पर आपको Profile Update करना है. यहाँ पर आपका पूरा नाम , mobile number, aadhar card, address,bhamashah number, आदि सही सही दर्ज करे.
इसी तरह आप sso id registration कर के अपना sso id बना सकते है.
जरुर पढ़े – राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
सारांश –
sso id क्या है और sso id kaise banate hai इसके बारे में हमने यह गाइड में विस्तार में जानकारी ली. आप यह गाइड की मदद से अपने फ़ोन/कंप्यूटर से ही sso id registration kaise kare की प्रक्रिया पूरी कर सकते है और राजस्थान सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते है. sso id के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट में हमें जरुर बताए.
Kaimbo mandar ranchi jharkhand