SBI ATM card activation online कैसे करे?
RBI के नए नियम के अनुसार अब आपके पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड वैध नहीं है और आपको नया चिप लगा हुआ ATM लेना बंधनकारक है. SBI ने अपने सभी ग्राहकों को नया chip atm card issue किया है और पोस्ट के द्वारा सभी के घर में भेजा जा चूका है. अगर आपको अभी तक नया atm card नहीं मिला है तो आप atm card track करे. नया ATM card प्राप्त होने के बाद सबसे पहले इसे activate करना पड़ता है. यह आर्टिकल में SBI ATM card activation online कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है. इसके साथ ही नए card का ATM PIN कैसे बनाये यह भी बताया गया है.
SBI ATM card activation online कैसे करे? sbi atm card activation online kaise kare hindi में पूरी जानकारी
जैसे की हमने ऊपर देखा, कोई भी नया card प्राप्त होने के बाद उसे activate करना जरुरी होता है. अगर आपका SBI ATM card आपको घर पे प्राप्त हुआ है या अपने बैंक में जा कर प्राप्त किया है तो इसे activate करना जरुरी होता है. यह काम आप ऑनलाइन तरीके से internet banking के जरिये 5 मिनट में कर सकते है. इसके लिए निचे दी गयी आसान स्टेप्स का अनुसरण करे –
1. सबसे पहले SBI internet banking की वेबसाइट को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में खोले.
2. अब अपना user id और password दर्ज कर के लॉग इन कर ले.
3. ओपन हो गए main screen से E-services के आप्शन पर क्लिक करे.
4. अब screen पर दिखाए गए विकल्पों में से ATM card services आप्शन को चुने.
5. अब New ATM card activation के आप्शन को चुने.
6. ओपन हो गए नए screen पर अपना ATM card का number दर्ज करे. number सही है या नहीं यह पुष्टि करने के लिए इसे दो बार दर्ज करे और Activate बटन पर क्लिक करे.
7. नए screen पर आपने दर्ज किया हुआ ATM Card number और आपका अकाउंट number दिखाया जायेगा. यह दोनों भी number सही है या नहीं इसकी पुष्टि करे और Confirm बटन पर क्लिक करे.
8. आपके mobile पर अब छे अंको का OTP प्राप्त होगा. यह OTP अगले screen पर दिए गए बॉक्स में सही सही दर्ज करे और Confirm बटन पर क्लिक करे.
9.आपका SBI ATM card activation की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है. अगले screen पर आपको इसी के बारे में बताया जायेगा.
इसी तरह आप सिर्फ पांच मिनट में अपना SBI ATM card activate कर सकते है.
ATM card activate करने के बाद आपको ATM PIN generate करना पड़ेगा. आप यह काम भी ऑनलाइन कर सकते है.
जरुर पढ़े – Forgot UAN password? UAN password भूल जाने पर नया पासवर्ड कैसे बनाये?
ऑनलाइन तरीके से SBI ATM card का PIN कैसे बनाये
1. internet banking में लॉग इन करने के बाद E-services के आप्शन को चुने.
2. अब ATM card services को चुने और आगे New ATM PIN generation के आप्शन पर क्लिक करे.
3. नए window में से “by One Time password” या “by profile password” में से किसी एक option का चुनाव करे.
4. अब नए screen पर ऊपर चुने गए option के मुताबिक़ OTP(mobile me SMS के द्वाराप्राप्त होगा) या अपना profile password दर्ज जरे.
5. अब आपको ATM Pin के पहले दो अंक दर्ज करने है. अपने पसंद के कोई भी 2 अंक type करे.
6. अब आपको अगले 2 अंक आपके mobile में SMS के जरिये प्राप्त होंगे. अब दिए गए बॉक्स में आपने चुना हुए दो अंक और SMS में प्राप्त हुए दो अंक ऐसे कुल मिलकर चार अंको का आपका नया ATM PIN दर्ज करे और Confirm बटन पर क्लिक करे.
SBI atm के नए PIN बनाने के और तरीको के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारा स्पेशल आर्टिकल पढ़े –
SBI ATM PIN generation के सभी तरीके हिंदी में
सारांश –
“sbi atm card activation online” के यह गाइड में हमने जाना की कैसे आप अपना atm card activate कर सकते है और नया atm पिन बना सकते है. मुजे उम्मीद है की आपको यह लेख से मदद मिली होगी. अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, या आपको यह लेख के समन्धित किसी भी प्रकार का सवाल आता है तो आप निचे कमेंट में हमें पूछ सकते है.
जरुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!
इसी प्रकार के नए और जकनरी भरे लेख अपने email में प्राप्त करने के लिए हमारा email news letter सब्सक्राइब करना न भूले.