राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Ration Card online download kaise kare Hindi में पूरी जानकारी
अब आप अपने राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. Digital India की तहत लगभग सभी राज्यों की राशन कार्ड सिस्टम ऑनलाइन हो गयी है. आप अपना राशन card ऑनलाइन search कर सकते है, आपको कितना राशन मिलता है यह जाँच सकते है और अगर ration card खो गया है तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. यह लेख में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे (Ration Card online download kaise kare) यह विस्तार में बताया गया है. लेख की सभी जानकारी Hindi में और step by step दी गयी है जिसे पढ के आप आसानी से अपना राशन card download कर सकते है.
Table of Contents
राशन कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़
- अपना ration card number (RC number)
- Aadhar card number (किन्ही राज्यों के लिए लागू)
- mobile number (किन्ही राज्यों के लिए लागू)
राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Ration Card online download kaise kare hindi me puri jaankari
नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
हम राज्य के अनुसार राशन card डाउनलोड करने की प्रक्रिया देखेंगे –
A. महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
1. फ़ोन में अपने mahafood वेबसाइट को ओपन करे – http://mahafood.gov.in/website/english/home.aspx
2. ओपन हो गए पेज से Online RC management system आप्शन पर क्लिक करे.
3. नए पेज में अपना Ration card menu पर क्लिक कर के Know your ration card option पर क्लिक करे.
4. अपना राशन कार्ड नंबर यहाँ दर्ज करे और View Report पर क्लिक करे.
5. अब download your ration card पर क्लिक करे.
अपना ration card अब pdf file में save करे.
B. Ration Card download Delhi
1. browser में दिल्ली खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट को ओपन करे – https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/E_RationCard.aspx
2. main menu से Get E-Ration card पर क्लिक करे.
3. नए पेज पर एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में अपना Ration card number, Name of the Head of Family(HOF), Aadhaar No. of HOF/NFS ID, Year of Birth of HOF, Mobile No. as given in the NFS Application or Registered later in NFS website
4. अब Continue बटन पर क्लिक करे और आपका राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
5. Download ration card option पर क्लिक करे और pdf फाइल पर save करे.
ज़रुर पढ़े – उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखे? Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe?
C. Telangana ration Card online download
1. फ़ूड सिक्यूरिटी तेलंगाना की वेबसाइट को browser में ओपन करे – https://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/?wicket:bookmarkablePage=:nic.fsc.foodsecurity.FscSearch
2. ओपन हो गए फॉर्म में Ration Card number पर क्लिक करे और Search बटन पर क्लिक करे.
3. ऑनलाइन राशन कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
4. download बटन पर क्लिक कर के अपना ration card online download कर ले.
D. Ration card MP online download
1. राशन कार्ड मध्य प्रदेश की वेबसाइट को browser में ओपन करे – http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx
2. खुल है पेज से अपने राशन की पात्रता की जांच करें यह विकल्प पर क्लिक करे.
3. नए विंडो में एक नया पेज खुलेगा. यह पेज पर अपना समग्र id (परिवार id) दर्ज करे.
अगर आपको samagra id पता नहीं है तो हमारा गाइड नाम से samagra id कैसे पता करे यह लेख पढ़े.
4. Show Family Details बटन पर क्लिक करे और स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड दिखाया जाएगा.
5. Download बटन पर क्लिक कर के अपना mp ration card download कर ले.
ज़रुर पढ़े – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
E. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
1. ब्राउज़र मे आपूर्ति उत्तर प्रदेश की वेबसाइट खोले – https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx
2. खुल गए पेज में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करे.
3. इसी स्क्रीन पर captcha code सही सही दर्ज करे और खोजें बटन पर क्लिक करे.
4. screen पर अब UP ration card दिखाया जायेगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते है.
अन्य राज्य के लिए Ration Card online download की प्रक्रिया हम जल्द ही अपडेट करेंगे.
जाने – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
सारांश –
यह गाइड में Ration Card online download kaise kare यह बताया गया है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे दी गए कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताए.
Hame Rashan nahi milta hai nam Rajan Singh at manana ps,ramgarhwa,East,champaran,Bihar,845305
Apne sadasy karma name kaise jode aur Apnea sadasy ka aadhar card kaise link kare
Please????????????????