ऑनलाइन पैसे भेजने के तरीके | Online money transfer in Hindi | Online paise kaise bheje के सभी तरीके हिंदी में
#डिजिटल_इंडिया तहत काफी बदलाव आ चुके है. अब बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. लगभग सभी काम आप अब घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. इन में से एक तरीका है ऑनलाइन पैसे भेजना. अब आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेज सकते है. अगर आपके पास नकद रकम है तो भी आप अपने रिश्तेदार, परिवार के व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते है. आज के यह गाइड में हम देखेंगे की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से पैसे भेज सकते है. यह लेख में online paise kaise bheje इसके बारे में हिंदी में विस्तार में और आसान शब्दों में बताया गया है.
Table of Contents
ऑनलाइन पैसे भेजने के तरीके | Online paise kaise bheje Hindi me jankari
आप यह काम अपने फ़ोन से, कंप्यूटर से, ATM से या money transfer center से कर सकते है. सभी तरीकों में आपको अपना अकाउंट number/mobile number और जिसको पैसे भेजने है उसका अकाउंट number/UPI ID/QR code आदि की जरुरत पड़ेगी. हम समय समय पर ज़रूरी चीजों के बारे में आगे बताएँगे.
अब हम जानेंगे की इन तरीकों से आप घर बैठे पैसे कैसे भेज सकते है –
विकल्प 1 – PhonePe, Google Pay, Paytm से पैसे भेजे. Mobile number se paise kaise transfer kare
यह तरीके में आपको UPI तकनीक का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. आप अपने फ़ोन से यह काम कर सकेंगे. UPI एक ऐसी technology है जिसे Digital_India के तहत Modi सरकार ने बने है. यह तकनीक से आप बिना किसी शुल्क के अपने फ़ोन से internet के जरिए या बिना internet के भी पैसे भेज सकते है.
???? सबसे पहले आपको कोई भी एक UPI App download करना है.
???? यह आप में अब register करना है. ध्यान रखे की जिस फ़ोन में आपने app डाउनलोड किया है उसी फ़ोन में mobile number मौजूद होना ज़रुरी है जो आपने बैंक में register किया हुआ है.
???? अब आपका bank name चुने और SMS के जरिए ऑटो वेरीफाई होने पर आपका अकाउंट के आखिरी चार अंक दिखाए जाएँगे. यह सही है या नहीं यह जाँच करे.
???? अगले screen पर आपको UPI id बनानी है. और UPI password बना ले. ध्यान रखे की UPI password बनाने के लिए आपको आपने debit card की डिटेल्स जरूरी है.
अकाउंट बन जाने पर आप आसानी से app से पैसे भेज सकते है.
✔ यहाँ से जानिए Google Pay app से पैसे भेजने का तरीका
UPI app से आप तीन तरीकों से पैसे भेज सकते है –
- UPI ID डालकर – sender का UPI ID अगर आपको पता है तो यह दर्ज करे और जितने पैसे भेजने है यह डाले. तुरंत आपके पैसे भेज दिए जायेंगे.
- QR Code – अगर आपके पास sender का QR code है तो अप यह code scan कर के पैसे भेज सकते है.
- Account Number और IFSC code – आप sender का account number, IFSC code दर्ज कर के.
विकल्प 2 – Net Banking से online paise kaise bheje. Money Transfer in Hindi
नेट बैंकिंग की मदद से आप अपने कंप्यूटर से या फ़ोन से internet के जरिए आसानी से पैसे भेज सकते है.
???? आपको अपने बैंक के नेट banking सुविधा के लिए register करना है.
???? आपको एक username और password मिल जायेगा.
???? यह password से लॉग इन कर ले.
???? अब आप जिसे पैसे भेजने है उनका account number और IFSC code आदि डिटेल्स दर्ज कर के Beneficiary Add करे.
???? Beneficiary को जोड़ दिए जाने पर आप किसी भी समय पैसे भेज सकते है.
✔ यहाँ से जानिए Axis Bank में Netbanking registration कैसे करते है.
Net Banking से आप दो तरीकों से पैसे भेज सकते है –
- IMPS – यह तरीके से आप तुरंत पैसे भेज सकते है. बैंक छुट्टी के दीं भी आप यह तरीके से पैसे भेज सकते है. लेकिन NEFT के तुलना में यह विकल्प में पैसों की limit कम होती है.
- NEFT – यह विकल्प से पैसे भेजने पर कुछ समय में पैसे sender को मिल जाते है. NEFT के दिए गए समय में ही पैसे भेज सकते है. बैंक छुट्टी, शनिवार को आधा दिन और रविवार को आप यह विकल्प से पैसे नहीं भेज सकते.
विकल्प 3 – Mobile Banking App से पैसे कैसे भेजे इसका तरीका
सभी बैंक अपना mobile banking app बना लेती है. यह app की मदद से आप अपने फ़ोन से बैंक अकाउंट access कर सकते है.
???? आपको अपने बैंक का mobile App डाउनलोड करना है.
???? अब दिए गए लॉग इन डिटेल्स से app को activate कर ले.
???? लॉग इन हो जाने पर menu से Money transfer/Funds transfer विकल्प चुने.
???? तरीका चुने – IMPS या NEFT
???? अकाउंट डिटेल्स, रकम दर्ज कर के पैसे भेज दे.
यह भी पढ़े – SBI ATM PIN Generation: नए SBI ATM Card का PIN Generate करने के तरीके
विकल्प 4 – बिना Internet के अपने फ़ोन से पैसे भेजे. Net ke bina paise kaise bheje
अगर आपके फ़ोन में internet नहीं चल रहा है या फिर आपके पास एक basic फ़ोन है तो भी आप UPI की मदद से पैसे भेज सकते है.
आप NUUP *99# यह service से बिना internet के पैसे भेज सकते है.
???? सबसे पहले अपने फ़ोन के dialer में *99# dial करे और रिप्लाई का wait करे.
???? popup में रिप्लाई आने पर UPI रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
???? रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको बैंक का नाम , debit card की जानकारी , UPI code सेट करना आदि पूछा जायेगा.
???? *99# रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप menu में से पैसे भेजने के विकल्प का चुनाव कर के अकाउंट number और ifsc code से पैसे भेज सकते है.
✔ सभी जानकारी यहाँ से पढ़े – *99# service से बिना internet पैसे कैसे भेजे?
विकल्प 5 – Cash Deposit मशीन से पैसे कैसे भेजे . Cash deposite machine se online paise kaise bheje
कुछ बैंक कैश डीपॉझीट मशीन से पैसे दूसरों के अकाउंट में भेजने की सुविधा देती है. SBI भी यह प्रकार की सुविधा देती है.
???? सबसे एहले अपने घर के पास के किसी भी Cash Deposit machine office पर जाए और अपना sender का अकाउंट number दर्ज करे.
???? अब उनके बैंक के ब्रांच का IFSC code दर्ज करे.
???? अब दिए गए जगह पर अपने पैसे ठीक से रखे और enter बटन दबाये.
???? screen पर अब आपको आपने जमा किये हुए पैसों की कुल रकम दिखाई जाएगी.
???? सही होने पर Confirm बटन दबाये.
???? अब आपके पैसे भेज दिए जायेंगे और आपको इसकी Recepit मिल जायेगी.
सारांश –
अब आपके पास कई सारे विकल्प है, ऑनलाइन पैसे भेजने के. आप अपने फ़ोन से, कंप्यूटर से या ATM machine से ऑनलाइन पैसे भेज सकते है. आपको अब किसी भी प्रकार से कतार में रुकने की जरुरत नहीं है या चेक की जरुरत नहीं है. लेख में कुल पांच विकल्प से Online paise kaise bheje (Online money transfer in Hindi) इसके बारे में हमने देखा. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है , या किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.
Online paise kaise beje