अपने फ़ोन में इंटरनेट के बिना बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे देखे? NUUP banking details in Hindi

NUUP banking details in Hindi

#DigitalIndia campegn के तहत भारत में banking क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. UPI ,BHIM जैसे सेवाओं के जरिये अब बैंक के कई सारे काम आप अपने फ़ोन से ही कर सकते है. लेकिन क्या आपके पास एक बेसिक कीपैड वाले फोन है और इसमें इंटरनेट नहीं चलता? तो यह गाइड आपके लिए है. यह गाइड को पढ़कर आप अपने कीपैड वाले फ़ोन से भी अपना bank account balance check कर सकते है. यह गाइड में NUUP banking details के बारे में विस्तार में बताया गया है.

NUUP क्या है? NUUP full form in Hindi

NUUP का full फॉर्म है National Unified USSD Platform. इसका मतलब होता है की mobile के द्वारा पेमेंट भेजना. NUUP के द्वारा फ़ोन में *99# डायल कर के बैंक अकाउंट का balance check कर सकते है और payment transfer कर सकते है.

यह इसी तरह है जैसे आप अपने SIM card का balance check करने के लिए दिया गया number dial करते है और balance आपके screen पर आ जाता है. यह technology को हम USSD कहते है. UPI ने इसी technology का उपयोग करके NUUP बनाया है. इससे आप अपने फ़ोन में *99# dial करके आपके screen पर without internet bank account balance check कर सकते है.

NUUP register कैसे करे ? *99# के लिए registration kaise करे?

यह सेवा अपने फ़ोन में शुरू करने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरुरत नही है. NUUP registration आप आसानी से अपने फ़ोन में खुद से कर सकते है. हम in सभी स्टेप्स को विस्तार में जानेंगे –

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन से dial pad ओपन करे. अगर आपके पास कीपैड वाला फ़ोन है तो फ़ोन में *99# dial करे और Call लगाये.
  2. अब फ़ोन के screen पर एक welcome message आयेगा – welcome to *99#, please wait. यहाँ पर OK बटन पर टैप करे और wait करे.
  3. अगले screen पर से भाषा का चुनाव करे. (जैसे हिंदी भाषा चुनने के लिए हिंदी के आगे लिखा हुआ number टाइप करे और Send बटन दबाये.
  4. अब अगले screen पर आपके बैंक का शोर्ट नेम टाइप करे. जैसे State bank of India के लिए SBI type करे.
  5. अगर बैंक का शोर्ट नेम गलत बता रहा है तो IFSC number के पहले 4 अक्षर दर्ज करे.
  6. अगले screen पर आपका account number के आखरी 4 अंक दिखाए जायेंगे. अकाउंट number सही होने की पुष्टि करने के बाद Send button पर क्लिक करे.
  7. फ़ोन के screen पर अपने debit card के आखरी 6 अंक और expiry date को MMYY फोर्मेट के दर्ज जरे. Proceed बटन पर टैप कर के आगे बढे.
  8. अपना 6 डिजिट UPI PIN चुने और दर्ज करे. अगले screen पर फिरसे अपना चुना हुआ UPI PIN दर्ज करे.

आपका NUUP registration अब पूरा हो गया है और आप *99# की सर्विस इस्तेमाल करने के लिए रेडी है.

जरुर पढ़े – BHIM app क्या है? BHIM app को कैसे इस्तेमाल करते है?

कीपैड वाले फ़ोन से बिना इंटरनेट के अकाउंट बैलेंस कैसे जाने? *99# balance check in Hindi

जैसे ही NUUP registration पूरा हो जाता है , फ़ोन के screen पर इसकी पुष्टि का message आ जायेगा. OK बटन दबाकर यह message बंद कर दे.

  1. फ़ोन के dial pad से *99# dial करे और welcome message के आने पर Ok बटन प्रेस करे.
  2. अब NUUP का main menu ओपन हो जाएगा. यह menu में से Check balance आप्शन के सामने का number देखे.
    check balance using nuup
  3. अब यह number को दर्ज करे और Send बटन दबाये.
  4. अलगे screen पर आपने सेट किया हुआ UPI PIN दर्ज करे और Send बटन दबाये.
    enter upi pin in nuup to check balanc

अगले सरीन पर अपने बैंक balance दिखाई देगा.

अगर आपको अपने अकाउंट का mini-statement देखना है तो mini-statement आप्शन के आगे वाला number दर्ज करे.

बिना इंटरनेट के फ़ोन से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे? *99# money transfer without internet in Hindi

आप यह सेवा से पैसे भी भेज कर सकते है.

  1. फ़ोन के dial pad से *99# dial करे और main menu से Send Money आप्शन को चुने.
    send money using nuup
  2. आप UPI ID , account number और IFSC या फिर आधार number से money ट्रान्सफर कर सकते है. फ़िलहाल हम Account number और IFSC का इस्तेमाल कर के पैसे कैसे भेजते है यह देखेंगे.
    send money using nuup 2
  3. दिखाए गए menu में से account number/IFSC के आप्शन का चुनाव करे.
  4. अगले screen पर जिनको पैसे भेजने है उनके बैंक का IFSC code दर्ज जरे.
  5. अब recepient का पूरा account number दर्ज करे.
    enter account number and ifsc code to send money
  6. अगले आप्शन से आपको कितने पैसे भेजने है यह दर्ज करे और Send बटन दबाये.
  7. अब सभी डिटेल्स सही है यह पुष्टि करने के बाद Confirm बटन दबाये और पैसे भेज दे.

कुछ ही समय में आपके पैसे भेज दिए जायेंगे और इसके बारे में आपको message के द्वारा बताय जायेगा. message में दिया गया transaction number कही पर लिख कर रखे ताकि कुछ प्रॉब्लम हो जाए तो यह transaction number काम आ सकता है.

जरुर पढ़े – Google Pay क्या है? Google Pay App की पूरी details हिंदी में

सारांश

NUUP banking यह एक ऐसी सेवा है जो बिना internet के भी चला सकते है. *99# dial कर के आप अपने कीपैड वाले फ़ोन में भी अपने बैंक का अकाउंट balance पता कर सकते है और पैसे भी भेज सकते है. यह गाइड में इसी के बारे में विस्तार में बताया गया है. अगर आपको किस भी प्रकार की समस्या आती है, या कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.