5 मिनट में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

आधार कार्ड डाउनलोड

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करे :- नमस्कार दोस्तों, आधार कार्ड अब एक important document बन गया है. कई सारे काम तो ऐसे है जो आप आधार कार्ड के बिना नही कर सकते. ऐसे में अगर आपने नए आधार कार्ड के लिए apply किया है लेकिन अभी तक आधार कार्ड आपके पास पहुंचा नही है या फिर आपका आधार कार्ड खो गया हो तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. आज के आर्टिकल में हम ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे.

नया आधार कार्ड बनाते समय आपको Enrollment number दिया जाता है , आप यह enrollment ID का इस्तेमाल कर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसी तरह अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपने अपना Aadhar card update किया हो तो अपने आधार कार्ड नंबर से online आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड की गई फ़ाइल PDF file में download होगी जिसे आप अपने computer/mobile में save कर सकते है या फिर यह ई-आधार कार्ड को प्रिंट भी कर सकते है.

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. आधार बनाते समय दर्ज किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रुरी है.
  2. आप Aadhar number से आधार कार्डडाउनलोड करना चाहते है तो अपना आधार नंबर आपको पता होना जरुरी है.
  3. अगर आप enrollment number से Aadhar card download करना चाहते है तो Aadhar Enrollment Number को अपने पास रेडी रखे.

ज़रुर पढ़े – Aadhar card update कैसे करे? Aadhar card correction online step by step guide हिंदी में

Aadhar card download करने के तरीके

  1. UIDAI website से आप कंप्यूटरया फ़ोन में ब्राउज़र के माध्यम से Online Aadhar card download कर सकते है.
  2. mAadhaar App के जरिए अपने smartphone में आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Method 1 – आधार वेबसाइट से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Online Aadhar card download kaise kare full guide in Hindi

नीचे दी गई कुछ स्टेप से आप आधार कार्ड देखे या फिर आपका आधार कार्ड चेक करना आसान हो जाएगा. साथ ही आप यह आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे.

सबसे पहले आपको UIDAI portal के website को अपने computer/mobile में ओपन करना है.

Step 1: वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद main menu से My Aadhar आप्शन पर click करे और sub-menu से Download Aadhar पर click करे.

click on download aadhar

Step 2: आधार कार्ड डाउनलोड फॉर्म के सबसे ऊपर आपको enrollment id या आधार नंबर के option को चुनना है.

download aadhar online

Step 3: अब Captcha code दर्ज करे और Send OTP button पर क्लिक करे.

Step 4: अब मोबाइल नंबर पर एक code प्राप्त होगा. यह code स्क्रीन पर दर्ज करे और नीचे कुछ सवाल पूछे जाएंगे इन्हें पूरा करे.

Step 5: Verify and Download button पर क्लिक करते ही आपका E-Aadhar card download हो जायेगा.

Step 6: Aadhar card download करने पर आपको पासवर्ड दर्ज करना है. यह पासवर्ड आपका पहले नाम के पहले 4 अंक और जन्म तिथि का साल इनसे मिलकर बनता है. अगर आपका नाम Anish है और साल 1989 है तो आपका पासवर्ड ANIS1989 यह होगा. नए फॉर्मेट में बनाया गया aadhar card password के बारे में ज्यादा जानकरी के लिए aadhar card password लेख पढ़े

यह download किया गया आधार कार्ड अब आप ओपन कर सकते है और प्रिंट कर सकते है.

अब नए अपडेट के साथ आप Virtual Aadhar Card और Masked Aadhar Card download कर सकते है.

Method 2 – mAadhaar App से Aadhar card download कैसे करे?

यह तरीके में आप अपने फ़ोन में ही App के जरिए Aadhar card pdf download कर सकते है. नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में mAadhaar application को इनस्टॉल कर ले. यह App एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है.

Download mAadhaar for Android

Download mAadhaar for iOS

Step 2: app को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और पहले स्क्रीन पर आपसे भाषा चुनने का विकल्प आएगा. यहाँ पर अपने पसंद की भाषा चुने. फ़िलहाल हम इंग्लिश भाषा चुनते है.

select maadhar app language

Step 3: अगले स्क्रीन में आपका aadhar में register मोबाइल number दर्ज करे और Next बटन पर click करे और SMS द्वारा प्राप्त हुआ OTP code स्क्रीन पर दर्ज करे.

neter aadhar registered mobile number

Step 4: अब next screen पर आपको कई सारे विकल्प दिखाए जायेंगे. लेकिन यह सब विकल्प इस्तेमाल करने से पहले आपको आपका aadhar card app में register करना होगा. यहाँ पर सबसे पहला विकल्प Register My Aadhar पर click करे.

select register my aadhar

Step 5: App password set करने के लिए अपने पसंद का चार अंकी password दो बार सही सही दर्ज करे.

Step 6: अब अपना Aadhar number को दर्ज करे और Next बटन पर click करे.

Step 7: फिरसे आपको फ़ोन पे OTP प्राप्त होगा. यह OPT सही सही दर्ज करे और Verify बटन पर click करे.

Step 8: अब bottom menu से Services option को चुने और Download Aadhar पर tap करे.

select download aadhar

Step 9: अगले स्क्रीन पर aadhar number,  enrollement id या virtual id में से विकल्प चुने. फ़िलहाल हम aadhar id दर्ज करने का विकल्प चुनेंगे.

select aadhar or enrollment id option

Step 10: अब अपना aadhar card दर्ज करे और स्क्रीन पर दिखाया गया security captcha code दर्ज करे. Request OTP बटन पर tap करने के बाद अपने फोन पर एक OTP प्राप्त होगा. यह otp सही सही दर्ज करे.

आपका aadhar card अब आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा. आप यह online aadhar card को password दर्ज कर के खोल सकते है. आपका aadhar card password क्या है यह जानने के लिए हमारा aadhar पस्सोवोर्ड का गाइड पढ़े.

ज़रुर पढ़े – Aadhar card update status कैसे check करें? Full guide हिंदी में

उपर दिए गए 5 आसान तरीकों आप आधार कार्ड चेक करना, आधार कार्ड देखे और आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है

मुझे उम्मीद है कि आपको ई-आधार कार्ड डाउनलोड के यह आर्टिकल से मदद मिली होगी. आपके सवाल या सुझाव comment में ज़रूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

7 Comments

  1. Hello Sumit, Thanks for kind words. Keep visiting …

  2. Satish Lal Shrivastav says:

    Sir mera adhar card se link sim gum ho gaya hai. To apna dusra mobile no. Adhar card se kaise link kiya ja sakta hai. Plz sir help me..

  3. Hello Satish, aap apne najdik ke aadhar enrollment center me visit kar ke apna mobile number update kare.

  4. Anish Dagar says:

    Sir ,
    If , my mobile number is not update with aadhar then how can i download it.
    Is this one not downloaded without mobile no. update or OTP?

  5. Hi, mobile number ke bina aap aadhar card download nahi kar sakte. Kripya pehle aap apna mobile number aadhar card se link karwa le, iske liye aapko aapke najdiki aadhar center me jana hoga

  6. Prema mogaji Patel
    Jakol po piplada dungarpur
    Rajasthan pin code
    314001
    Mo 6351012305