मास्क्ड आधार क्या है? Masked Aadhar Download कैसे करे?

Masked Aadhar kya hai

भारत में ९०% लोगो का आधार कार्ड बन गया है. बढ़ते आधार कार्ड के उपयोग के साथ इसकी सुरक्षा भी अब एक नया संकट बन गया है. कई लोगो को आधार card number से ही bank balance लूटा गया है. इसीलिए अपना आधार नंबर सुरक्षित रखना अब महत्वपूर्ण हो गया है. इस कारन UIDAI ने masked aadhar को लांच किया है. यह आधार से आप अपना आधार नंबर छुपा सकते है. यह article में मास्क्ड आधार क्या है ( masked aadhar kya hai in hindi) और masked aadhar download कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है.

मास्क्ड आधार क्या है ? Masked Aadhar kya hai in Hindi

मास्क्ड आधार याने के aadhar number छिपाया हुआ e-aadhar card. इसमें आपका आधार number के सभी अंक नहीं लिखे होते. आखरी के सिर्फ 4 अंक दिखाई देते है और इसके पहले के सभी अंक को X mark से छिपाया जाता है.

जैसे की अगर आपका आधार number के आकरी 4 अंक 1234 है to masked aadhar में आपका aadhar number कुछ इस तरह से लिखा होगा –

XXXX XXXX 1234

aadhar card की अन्य सभी details रेगुलर आधार कार्ड की तरह ही दिखाई देंगी. masked aadhar kya hai यह आपको पता चल गया होगा. अब आगे देखते है इसके फायदे और इसे कैसे download करे.

मास्क्ड आधार के फायदे क्या है? Masked aadhar Benefits in Hindi

  1. आधार नंबर छुपा होता है. जिससे आपका आधार डेटा सुरक्षित रहेगा.
  2. किसी भी तरह के आधार इस्तेमाल में आप यह e aadhar card इस्तेमाल कर सकते है.
  3. Masked aadhar उतना ही वैध है जितना आपका physical aadhar card वैध है. कोई भी कर्मचारी/संस्था इसे नकार नहीं दे सकती.

मास्क्ड आधार डाउनलोड कैसे करे? How to download Masked Aadhar card in Hindi?

masked aadhar download करना बहुत आसान है. निचे दी गयी step by step प्रोसेस का अनुसरण करके आप मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते है

Step1: सबसे पहले UIDAI के website को अपने फ़ोन/कंप्यूटर में ओपन करे. – uidai.gov.in/

Step2: अब download Aaadhar option पर क्लिक करे.

मास्क्ड आधार क्या है? Masked Aadhar Download कैसे करे? 1

Step3: अगले screen पर आपको एक फॉर्म दिख जाएगा. यहाँ पे सबसे पहले सेक्शन से aadhar के विकल्प को चुने.

Step4: इसके ही निचे Select your Preference के सामने Masked Aadhar option पर select करे.

मास्क्ड आधार क्या है? Masked Aadhar Download कैसे करे? 2

Step5: अब निचे आपना आधार नंबर, PIN code, captcha code सही सही दर्ज करे और Request OTP पर क्लिक करे.

Step6: अब आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह otp दिए गए जगह पर enter करे.

Step7: फॉर्म के निचे कुछ Survey Questions पूछे जायेंगे. इनके जवाब आपके अनुसार दे दे और सबसे निचे Download Aadhar पर क्लिक करे.

आपका masked aadhar card अब pdf file में download हो जाएगा.

यह भी जरुर पढ़े – नाम और जन्म तिथि से aadhar card डाउनलोड कैसे करे. Aadhar card download by name and date of birth.

Download किया गया masked aadhar card का password क्या है? masked aadhar pdf कैसे खोले?

कोई भी e-aadhar card pdf में download होता है और यह file password protect होती है. इसे खोलने के लिए आपको इसका पासवर्ड पता होना जरुरी है.

यह password 8 digit का होता है जिसमे से पहले 4 digit आपके नाम के पहले 4 अक्षर इंग्लिश में और आखरी 4 digit आपके जन्म तिथि का साल इंग्लिश में.

जैसे – अगर आपका नाम suresh है और जन्म तिथि 1990 है to aadhar card password होगा SURE1990.

आधार कार्ड पासवर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए e-aadhar pdf को कैसे खोले यह गाइड पढ़े.

सारांश –

masked aadhar card kya hai यह article में एके फायदे और यह कैसे download करते है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा. मास्क्ड आधार कार्ड को आधार नंबर की सुरक्षा हेतु बनाया गया है जिससे आपका आधार नंबर छिप जाता है और होने वाले धोखा धाडी से आप बाख जाते है.

उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा. किसी भी प्रकार के सवाल, परेशानी हो तो निचे कमेंट में जरुर बताये.

जरुर पढ़े – Aadhar Card and Bank Account linking status कैसे check करे

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.