LIC Premium Receipt online डाउनलोड कैसे करे
Life Insurance Corporation of India ( LIC) भारत की सबसे बड़ी insurance company है. अपने कई फ़ायदेमंद insurance plans के साथ LIC भारत की भरोसेमंद policy company बन गई है. अगर आप LIC policyholder है आपको पता ही होगा की LIC premium अदा करने के लिए LIC ने कई रास्ते उपलब्ध कराए है , जैसे Agent के जरिए, LIC website से online lic payment, नज़दीकी LIC payment सेंटर के जरिए आदि.
अगर आपने अपना lic payment online या एजेंट के जरिए Pay किया है और आपको receipt नहीं मिली है तो आप आपके lic premium की receipt online download कर सकते है. यह article में LIC Premium Receipt online डाउनलोड कैसे करते है इस के बारे में विस्तार में बताया गया है.
LIC premium receipt को online download करने से पहले आपको LIC के पोर्टल पर रजिस्टर करना ज़रूरी है. इसी लिए पहले हम LIC पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे.
ज़रूर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे. Full guide हिंदी में.
LIC पोर्टल में रजिस्टर कैसे करे? steps for New user registration on LIC portal
LIC premium receipt download करने के लिए lic website पर नीचे दिए गए steps से रजिस्टर करे.
- सबसे पहले lic website को अपने computer/smartphone में open करे.
- अब open हो गए page से customer portal के option कर click करे.
- अब New User option पर click करे.
- open हो गए new page में अब policy number, instalment amount, date of birth, Aadhar card number, PAN card Number, mobile number, email id, Gender आदि पूछी गई सभी चीज़े सही सही दर्ज करे.
- अब Authorization and Acceptance की लाइन पढ़े और सहमत होने पर इसके सामने के radio button पर click करे.
- Proceed button पर click करते ही आप LIC website में login हो जाएंगे और यही से LIC premium online payment कर पाएंगे.
Registration process पूरा होने के बाद पर lic premium receipt download करने के लिए नीचे दिए गए steps follow करे.
LIC Premium Receipt download कैसे करे. How to Download LIC Premium Receipt Online
Online पोर्टल से आप आपके कोई भी premium की receipt किसी भी वक्त डाउनलोड कर सकते है. नीचे दिए कुछ steps को follow करे.
Step1: ऊपर दिए गए steps से रजिस्टर हो जाने के बाद आप LIC portal पर Registered user के option पर click कर के login करे.
Step2: अब खुल गए पेज से Individual policy Details आप्शन पर click करे और आगे Basic Services पर click करे.
Step3: बाए साइड के menu से अब Policy Payment Paid Statementआप्शन पर क्लिक करे.
Step4: नए स्क्रीन पर अब आपके नाम पर जितनी भी policy है उतनी दिखाई जाएगी. सही policy number यहाँ पर चुने और Year चुने.
Step5: Generate Statement बटन पर click करते ही screen पर अब LIC premium receipt display हो जाएगी. आप यह receipt PDF की format में download कर सकते है या print कर सकते है. Premium receipt Save/Print करने के लिए receipt के आखिरी में दिए गए Print button पर click करे और अपने Computer में Save करे.
इसी तरह आप आसान 4 steps में lic premium payment receipt download कर सकते है. यह receipt आपने payment अदा करने का proof है और यह आप पूछे जाने पर कभी भी दिखा सकेंगे.
ज़रूर पढ़े – LIC online payment कैसे करे
सारांश –
मुझे उम्मीद है की आपको LIC premium receipt online download करने का यह guide पसंद आया होगा. इसी तरह के अन्य उपयोगी गाइड्स, टिप्स के लिए geekhindi को दोबारा visit करना ना भूले.
आपको LIC premium receipt download करने में कोई तकलीफ़ आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment section से ज़रुर बताए, हम आपके तकलीफ का समाधान करने का वादा करते है.
nice post bro ap ne bohut achi jankari de
Nice article brother
Sir mai online payment Kiya hai paytam se musha recipt nahi download ho raha hai batyee Kasia hoga policy no 294697255
aapka payment ho jane par hi aap receipt download kar sakte hai. kripya upar diye gaye guide se payment receipt download kare.
Mai on line lic payment kiya but lic slip nahi nikal serwar down hone ke wajah se but lic slip mere email I’d pe aayegi kya?
kyme online apne lic ka pesa nikl sakta hu koki mene ak beema band kar diya tha wo ajent mar gay tha