LIC policy का स्टेटमेंट कैसे निकाले? LIC policy ka statement kaise nikale Hindi me jankari

LIC policy ka statement kaise nikale

आप अपने LIC policy का premium मासिक रूप से, तिमाही रूप से, छह महीनों में या वार्षिक रूप में देते होंगे. यह premium आपके policy के अनुसार होता है. लेकिन अब तक आपने कितना premium कौनसे तारीख को अदा किया है यह पता करने के लिए lic policy statement download करना होगा. यह statement को कैसे डाउनलोड करे (LIC policy ka statement kaise nikale) इसके बारे में यह लेख में हमने विस्तार में बताया है.

LIC policy का statement निकालने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. मोबाइल नंबर – जो की LIC policy खोलते समय दिया गया था.
  2. LIC Policy number – आपके बीमा का number. ( यह number आपको policy डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ मिल जाएगा).
  3. Date of Birth – policy धारक की सही सही जन्म तिथि.

यह भी पढ़े – LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!

LIC policy का स्टेटमेंट कैसे निकाले?  LIC policy ka statement kaise nikale?

नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से lic statement by policy number का पता कर सकते है –

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में lic की वेबसाइट को ओपन कर ले – https://licindia.in/
  2. अब online services menu में से Customer Portal आप्शन को चुने.
  3. नए विंडो में अब आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना है.
  4. अगर आपने पहले से ही अपना account बनाया है तो Registered User पर click करे.
  5. लेकिन अगर आप पहली बार LIC की वेबसाइट पर आए हो तो New User पर click करे और अपना policy number, date of birth , instalment  premium की रकम, PAN card आदि दर्ज कर के रजिस्टर कर ले. अपना user id और password भी यहाँ set कर ले.
  6. वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद अपना policy number या मोबाइल number और password दर्ज कर के sign in कर ले. यहाँ पर जन्म तिथि भी सही सही दर्ज कर ले अन्य था आप लॉग इन नहीं कर पाएँगे.
  7. लॉग इन करते ही main डैशबोर्ड से Basic Services के आप्शन को चुने.select basic services
  8. अब दाहिनी तरफ के menu में से “Policy Premium paid statement” के आप्शन पर click करे.lic policy statement download
  9. यहाँ पर आपको yearly statement डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा. पेज में आपको कौन से साल की lic statement download by policy number यह चुने.
  10. अब policy number के सामने टिक मार्क करे और Generate Statement बटन पर click करे.select year and policy number to download statement
  11. नए विंडो में PDF फ़ॉर्मेट में चुने हुए साल की lic policy statement download हो जाएगी.

इसी तरह LIC policy ka statement kaise nikale की यह प्रक्रिया आप online तरीके से पूरी कर सकते है.

जरुर पढ़े – बिना रजिस्ट्रेशन LIC स्टेटस कैसे देखे? How to check lic policy status without registration

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही घर बैठे अपने lic policy का statement निकाल सकते है. यह गाइड में IC policy ka statement kaise nikale के बारे में बताया है , अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Md mansoor alam says:

    Statement