जनधन खाते में पैसा आया है कैसे देखे? Jandhan khate mein paisa aaya hai kaise dekhen
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में जरिए बैलेंस बैंक अकाउंट दिया जाता है. यह बैंक अकाउंट को खोलने के लिए सिर्फ Aadhar card की जरुरत लगती है और कोई भी पैसे दी बिना यह account मिल जाता है. सरकारी योजनाओं के पैसे सीधे आपके खाए में जमा हो सके इसी उद्देश्य से जनधन योजना का निर्माण किया गया था. अगर आपके पास जनधन खाता है और आपको इसका बैलेंस check करना है तो यह गाइड आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यह लेख में Jandhan khate mein paisa aaya hai kaise dekhen इसके बारे में विस्तार में और step by step तरीके से बताया गया है.
जनधन खाते में पैसा आया है यह देखने के लिए ज़रुरी चीज़े
- एक smartphone जिस में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- आपका मोबाइल number बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए
- मोबाइल में एक्टिव प्लान होना चाहिए ताकी आप sms भेज सके.
- janadhan Account के साथ मिला हुआ Debit Card आपके पास होना ज़रुरी है.
ज़रुर पढ़े – उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखे? Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe?
जनधन खाते में पैसा आया है कैसे देखे? Jandhan khate mein paisa aaya hai kaise dekhen
आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर के जनधन account का बैलेंस देख सकते है.
- Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में कोई भी एक UPI App download करना है. हम यह गाइड में गूगल पे (Google Pay) app का इस्तेमाल कर के account बैलेंस जाँच सकते है.
- Step2: अपने एंड्राइड या आइफोन में google Pay app download करे.
- Step3: अब यह app इनस्टॉल होने पर इसे खोले और अपना Mobile Number दर्ज करे.
- Step4: अगले step में अपना नाम और ईमेल id दर्ज करे और Next बटन पर click करे.
- Step5: अब आपके मोबाइल number पर एक sms प्राप्त होगा इस में OTP होगा. यह OTP अगले स्क्रीन पर दर्ज करे और Verify बटन पर click करे.
- Step6: OTP वेरीफाई होने के बाद, अगले स्क्रीन पर App को लॉक करने के लिए तरीका पूछा जायेगा. यहाँ पर आप पाने फ़ोन का password या Google PIN इन में से कोई भी एक विकल्प चुने और Continue बटन पर click करे.
- Step7: अब app के टॉप में आपके प्रोफाइल आइकॉन पर click करे और Add a Bank account आप्शन को चुने.
- Step8: अगले स्क्रीन पर आपको बैंक की लिस्ट दिखाई जाएगी. यहाँ पर अपने जनधन खाता जिस बैंक में है वह बैंक चुने.
- Step9: अब Google App आपका SIM card वेरीफाई करने के लिए automated SMS भेजेगा और Bank Verify करेगा.
- Step10: Account Verify हो जाने के बाद Create UPI PIN आप्शन पर Click करे.
- Step11: अगले स्क्रीन पर अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक दर्ज करे और Expiry Date दर्ज करे
- Step12: अब आपके फ़ोन पर फिर से एक बार OTP आ जायेगा. यह OTP दर्ज करे और account वेरीफाई कर ले.
- Step13: अब यह UPI code एक बार दर्ज करे और आपका account App में Add हो जाएगा.
- Step14: अब आपके account का नाम पर tap करे और आगे VIEW BALANCE बटन पर click करे.
- Step15: अब आपका UPI PIN दर्ज करे और बैलेंस आपके स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
इसी प्रकार आप कोई भी UPI App दर्ज कर के Jandhan khate mein paisa aaya hai kaise dekhen यह पूरा कर सकते है.
ज़रुर पढ़े – अपने फ़ोन में इंटरनेट के बिना बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे देखे?
सारांश –
गाइड में जनधन खाते में पैसा आया है कैसे देखे इसके बारे में हम ने विस्तार में देखा. आप अपना बैंक account बैलेंस अपने बैंक के app से या इन्टरनेट बैंक से भी पता कर सकते है लेकिन UPI का तरीका सबसे आसान तरीका है. अगर आपको Jandhan khate mein paisa aaya hai kaise dekhen यह लेख में दी गई जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार के सवाल, सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.