Whatsapp को computer में कैसे इस्तेमाल करे? How to use WhatsApp for pc in Hindi?
आप सभी whatsapp को इस्तेमाल करते ही होगे, खासकर jio के आने से India में internet का इस्तेमाल बढ़ गया है और whatsapp जैसे कई popular messenger apps का इस्तेमाल काफी बढ़ा है।
अब तक आपने smartphone में whatsapp software download करके इसे इस्तेमाल किया होगा। आप सोचते होंगे कि काश whatsapp को computer में इस्तेमाल कर सकते। लेकिन अब यह possible है, अब आप whatsapp को pc में use कर सकते है। इस गाइड में हम use whatsapp for pc के बारे में जानेंगे।
आपको यह बता दे की, Whatsapp pc में use करने के लिए कोई भी whatsapp software download करने की जरूरत नही है। आपको सिर्फ whatsapp website पे login करना है।
How to use Whatsapp web in Computer? Whatsapp computer me kaise use kare?
- सबसे पहले आपको computer के browser में web.whatsapp.com को ओपन करे।
- आपको एक QR code दिखाई देगा।
- अब आपके फ़ोन में whatsapp app को open करे और menu option पर क्लिक करे।(top right corner पर 3 dots)
- Display किये गए menu से Whatsapp Web Option पर क्लिक करे।
- अब फ़ोन का camera ओपन हो जाएगा, इस कैमरा से आपको step2 में बताए गए फ़ोटो के अनुसार QR code को scan करे।
- आपकी ID पहचान लेने के बाद अब आप Whatsapp web login हो जाएंगे।
अब आप whatsapp की सारी features को आपके computer में use कर सकते है।
Read Also….
> आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे?How to link Aadhar Card to PAN card.
> हिंदी टाइपिंग कैसे करे? Hindi me kaise type kare? Phone aur computer ke liye
> Best Halloween Costumes From The Past You Should Try Out This Time
अगर आपको कोई सवाल या आशंका हो तो comment के जरिये जरूर बातये।
आपको हमारा whatsapp for pc का गाइड पसंद आया हो तो ,इसी प्रकार की tips,tricks के लिए हमें email से subscribe करे।
बहुत हई बढ़िया ब्लॉग है आपका, जरूर आप एक दिन टॉप ब्लॉगर में गिने जाएंगे।
मुझे ख़ुशी है की आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा
I can’t believe this. Really can we use whatsapp in PC ?
Hello Anand, you can use whatsapp in PC. Follow the guide provided.