EWS Certificate फॉर्म डाउनलोड | EWS Certificate kaise banaye hindi me jankari

EWS Certificate kaise banaye

मोदी सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए EWS Scheme की शुरुआत की है. सरकार पहले से ही ST, SC, NT जैसे कैटेगरी को आरक्षण दे रही है, इसी बीच Open कैटेगरी के लोगों को EWS scheme के जरिए 10% तक का आरक्षण मिल सकेगा. यह लेख में EWS Certificate कैसे बनाए (EWS Certificate kaise banaye) इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

EWS Certificate कौन बना सकता है

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप ओपन कैटेगरी से होना ज़रुरी है. आपको यह scheme से 10% तक का आरक्षण मिलेगा. EWS scheme का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दी गई चीज़े लगेगी –

  1. आपकी सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए.
  2. Open category में होना जरूरी है.
  3. आपके पास 5 एकड़ से कम ज़मीन होनी चाहिए.
  4. अगर आपके पास खुद का घर है तो इसका एरिया एक हजार स्क्वेयर फुट से कम होना चाहिए.

अगर आपके परिवार में यह सभी चीज़े हो तो आप EWS Certificate बनवा सकते है और 10% आरक्षण का लाभ उठा सकते है.

EWS certificate full form

EWS का full फॉर्म है Economically Weaker Section. मतलब आर्थिक रूप से पिछड़ा भाग

EWS certificate के लाभ क्या है

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए EWS Scheme की शुरुआत की है.

  • आपको EWS scheme से स्कूल/कॉलेज में एड मिशन लेते समय आरक्षण मिलेगा.
  • चुने हुए सरकारी नौकरी में भी आपको EWS certificate के जरिए आरक्षण मिल सकता है.
  • स्कूल/कॉलेज फ़ीस में आपको लाभ मिल सकता है.

EWS Certificate बनवाने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for EWS certificate apply

आपको नीचे दी गई लिस्ट से दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बीपीएल राशन कार्ड
  5. बैंक स्टेटमेंट
  6. स्व-घोषणा पत्र
  7. Affidavit

Download EWS certificate form

ews certificate form download 1

ews certificate form download 2

EWS form download link

EWS certificate कैसे बनाए? EWS Certificate kaise banaye hindi me jankari

आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर के अपना EWS certificate बनवा सकते है –

1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में EWS certificate download कर ले.

2. अब यह फॉर्म में पूछी गइ सभी जानकारी सही सही भरे.

फॉर्म में आम तौर पर नीचे दी गई जानकारी पूछी जाती है –

A. आवेदक का पूरा नाम – आपको जिसके नाम पर certificate बनवाना है उसका पूरा नाम यहाँ दर्ज करे

B. आधार कार्ड नंबर

C. जन्म तिथि

D. पूरा पता – आपका अभी रह रहे है वहा का पता और स्थायी पता, दोनों भी सही सही दर्ज करे.

E. Ration card number

F. आपके परिवार की सालाना आय ( जो की 8 लाख से कम होनी चाहिए). (आपको इसके साथ अपना आय प्रमाण पत्र या सैलरी स्लिप भी जोड़नी होगा). (राज्य के अनुसार यह कीमत कम ज्यादा हो सकती है.)

G. आपका अगर खुदका घर है तो इसका क्षेत्र कितना है.(आपको इसके साथ self-declaration form जोड़ना होगा).

फॉर्म पूरा भरने के बाद आपका दस्तखत कर दे और फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी जोड़ दे.

3. अब यह फॉर्म को आपको अपने नजदीकी CSC सेण्टर/ तहसीलदार कार्यालय / कलेक्टर ऑफिस / जिला मजिस्ट्रेट जो भी नजदीक हो वह जमा करना है.

4. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको अपना EWS कब तक मिलेगा इसकी तारीख दी जाएगी. वह तारीख को जा कर अपना EWS certificate प्राप्त कर ले.

इसी प्रकार आप EWS certificate form भर के अपना certificateप्राप्त कर सकते है.

सारांश

यह पोस्ट में आपको EWS certificate kaise banaye इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी. ध्यान रखे की राज्य, जिला के अनुसार EWS certificate form download करने के लिए या प्राप्त करने के लिए आपको उनके ऑफिस या वेबसाइट में जाना होगा. और उसका फॉर्मेट भी अलग हो सकता है. लेकिन पोस्ट में बताई गई सभी चीजे आपको फॉर्म के साथ जोड़ना आवश्यक है.

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.