Duplicate Aadhar card online कैसे बनवाए? आधार कार्ड खो जाने पर नया कैसे बनाये?
aadhar card एक important document बन गया है. कसी भी सरकारी कामकाज के लिए, अपनी identity proof के लिए, यहाँ तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी आधार्ड card उपयोग में आता है. भारत में लगबघ ९०% लोगो का आधार बन गया है और यह साल में सभी लोगो का आधार बन जाएगा. इसीमे क्या होगा अगर आपका आधार card खो जाए तो बड़ी परेशानी हो सकती है. लेकिन UIDAI ने अब यह काम भी आसन कर दिया है. आप आसानी से duplicate aadhar card बनवा सकते है. यह लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे.duplicate aadhar card online kaise banaye, offline duplicate aadhar card कैसे बनाये यह विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
Duplicate E-Aadhar card online download कैसे करे? How to get Duplicate Aadhar Card online in Hindi
आधार कार्ड खो जाने पर आप UIDAI website से इ आधार्ड कार्ड डाउनलोड कर सकते है. download किया हुआ e-aadhar एक valid document है और आप इसे कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है. e aadhar card download करने के लिए निचे दी गयी जानकारी पढ़े –
- अगर आपको अपना आधार number पता है तो यह number आपके पास ready रखे.
- लेकिन अगर आपके पास aadhar number नहीं है तो आप Find EID UID की यह पोस्ट से अपना आधार number पता कर ले.
- अब अपने फ़ोन / computer में आधार डाउनलोड करने की यह website को ओपन करे – https://eaadhaar.uidai.gov.in/
- main पेज से अपना आधार number, full name , पिनकोड और captcha code दर्ज करे.
- अब request OTP button पर क्लिक करे और mobile number पर प्राप्त हुआ OTP दिए गए box में दर्ज करे.
- submit बटन पर क्लिक करते ही आपका duplicate aadhar card download हो जाएगा.
विस्तार में images सहित जानकारी के लिए आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे यह पोस्ट पढ़े.
Aadhar Enrollment Center से duplicate Aadhar card कैसे बनाये. How to get Duplicate Aadhar Card through offline method in Hindi
अगर आप ऑनलाइन तरीके से duplicate Aadhar card नहीं बनवा पा रहे तो आप यह काम अपने नजदीकी आधार card enrollment सेण्टर में जा कर offline तरीके से कर सकते है.
- अपने नजदीकी Aadhar Enrollment center में जाए और वहा से Aadhar correction form सही सही भरे.
- फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी, जैसे आधार नंबर, date of birth, mobile number आदि सही सही दर्ज करे और फॉर्म operator के पास जमा करे.
- अब operator आपके biometrics और iris data को verify करेगा और duplicate Aadhar card के लीये application डाल देगा.
- अब जरुरी fees operator को अदा करे.
- कुछ ही दिन में आपके पते पर आपका नया duplicate Aadhar card पोस्ट के जरिये आपको प्राप्त हो जाएगा.
phone call से duplicate aadhar card kaise banaye
आप Aadhar toll free number पर कॉल करके भी नया आधार card मंगवा सकते है.
- अपने registered फ़ोन number से 1800-180-1947 or 1947 इनमेसे कोई भी एक number पर कॉल करे.
- IVRS menu से executive से बोलने के option को चुने.
- Executive के पास कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद उन्हें duplicate aadhar card बनवाने के बारे में बताये.
- अपनी ID verify करने के लिए पूछे गए सभी सवालों के जवाब सही सही दे.
- अब कुछ ही दिन में आपके घर के पते पर duplicate aadhar card पहुँच जाएगा.
SIR mera aadhar cord or mobbile nomber dono gum gye hai to kese banaye aadhar cord sir.
hi, kripya aap aadhar enrollment center me jaaye aur waha se duplicate aadhar card banwa le
Dear sir
Whatsaap banned ko kaise active kare please help
sir lekin ye site to band chal rahi hai
Aadhar