बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पता करे? Bijli ka bill check online kaise kare?

bijli bill check online

आपके घर में बिजली का मीटर होगा ही. और उसका बिल कितना आया है यह हमें 1 महीने बाद घर पर जब बिल की पर्ची आती है तब पता चलता है. अगर आप तुरंत अपना bijli bill check करना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. बिजली का बिल चेक करना और उसे ऑनलाइन भरना अब बहुत आसान हो गया है. आप घर बैठे अपने bijli ka bill check online कर सकते है. यह गाइड में हम देखेंगे की कैसे आप बिजली का बिल ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है और उसे अदा कर सकते है.

Bijli Bill Check Online कैसे करे?

अपने मीटर का बिल check करने के लिए आपके mobile में internet connection जरुरी है. आप अपने फ़ोन से internet के जरिये अब आसानी से बिजली बिल पता कर सकते है.

यह काम करने के तीन आसान तरीके है –

  1. Paytm की मदद से बिजली बिल चेक करे
  2. PhonePe app से bijli bill check करे
  3. Official website से बिजली का बिल पता करे

हम यह दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे. आप इनमेसे कोई भी एक तरीके इस्तेमाल कर सकते है.

तरीका १ – Paytm के जरिये अपने फ़ोन में Bill bill check कैसे करे?

निचे दिए स्टेप्स का अनुसरण कर के आपको कितना बिल आया है यह पता चल जायेगा –

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Paytm app download करे या paytm के वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ओपन करे.

2. अब main screen से “Electricity Bill Payment” के आप्शन पर क्लिक करे.

3. अब अगले screen पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. इसे आपको सही सही भरना है.

bijli bill check paytm

  • Select Electricity Board State – आपको जो बिजली बिल भरना है वह राज्य चुने.
  • Select Electricity Board – भारत में तक़रीबन हर राज्य के लिए कम से कम एक बोर्ड बनाया गया है. अगर एक से ज्यादा बोर्ड आपके राज्य में मौजूद है तो अपना सही इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड चुने.
  • Sub Division चुने ( अगर लागु हो तो)  – अब अगले आप्शन में sub डिवीज़न का चुनाव करे. अगर आपको sub डिवीज़न कौनसी है यह पता नहीं तो अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल की पुराणी पर्ची जांचे . वहा पर sub डिवीज़न का code लिख हुआ दिखाई देगा.
  • Customer Number – अपना customer Number यहाँ पर दर्ज करे.

सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे.

4. इसी screen पर अब आपको बिजली मीटर के मालिक का नाम, बिल की रकम और बिल भरने की आखरी तारीख के बारे में बताया जाएगा.

इसी तरह आप आसानी से अपना bijli ka bill check online कर सकते है. चाहे तो आप इसी स्क्रीन से अपना बिजली बिल ऑनलाइन pay कर सकते है. अगर आपको बिजली का बिल ऑनलाइन तरीके से कैसे अदा करे इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो निचे दिया गया आर्टिकल पढ़े –

जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी

तरीका २ – PhonePe App से बिजली का बिल कैसे चेक करे?

आप PhonePe app से भी अपना bijli bill check कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe app को install कर ले.

2. अब यह app को ओपन करे और रजिस्ट्रेशन कर ले.

3. अब main screen से Electricity आप्शन पर tap करे.

4. अगले screen पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स की लिस्ट दिखाई जायेगी. यह असे अपना बिजली बोर्ड चुने.

5. अब आगे बोर्ड के अनुसार अपनी डिटेल्स दर्ज करे. जैसे sub डिवीज़न code, customer number, K number , Account number आदि. डिटेल्स सही सही दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.

बिजली बिल ऑनलाइन कैसे पता करे? Bijli ka bill check online kaise kare? 1

6. अगले screen पर आपको आपका बिजली बिल कितना है यह दिखाई देगा. अगर आप चाहे तो यह बिल यह असे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

जरुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!

तरीका 3 – ऑफिसियल बिजली बोर्ड वेबसाइट से अपना बिजली बिल कैसे जांचे?

अगर आप के पास mobile नहीं है तो आप अपना बिलजी बिल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की वेबसाइट से जाँच सकते है.

हमने यहाँ पर कुछ Electricity Board और उनकी वेबसाइट की लिस्ट दे दी है – 

Electricity Board Name Official Website to check Bill
UP bijli bill check UPPCL Bill & Pay Bill
North Bihar bijli bill check Pay Electricity Bill (Siwan) – nbpdcl.co.in
South Bihar bijli bill check sbpdcl electricity bill payment – South Bihar Power Distribution Co. Ltd
CG bijli bill check online CSEB Bill Payment – cspdcl
Jharkhand bijli bill check URJA MITRA APPLICATION | JHARKHAND BIJLI VITRAN NIGAM LTD.
Maharashtra bijli bill check View/Pay Bill – msedcl
MP bijli bill check mp bijli bill check

सारांश

bijli ka bill check online यह गाइड में हमने देखा की किस तरह से आप ऑनलाइन अपने फ़ोन से ही अपने बिजली मीटर का कितना बिल आया है यह पता कर सकते है. अगर आपको अभी भी bijli bill check करने में तखलीफ़ आ रही है तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.