BHIM app क्या है? BHIM app को कैसे इस्तेमाल करते है?
Digital India का पहला कदम BHIM App हालही में भारत सर्कार ने launch लिया है. Online transaction के जरिये Cashless Transaction के लिये बनाया गए BHIM App में Unified Payment System (UPI) के अधर पर है. आज के article में हम BHIM App kya hai? BHIM App के फायदे और BHIM App कैसे इस्तेमाल करे इसके बारे में जानेंगे.
Table of Contents
BHIM App kya hai? What is BHIM App in Hindi?
BHIM App का Full form ‘Bharat Interface For Money’ ऐसा होता है . इस ऍप को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है.
भीम ( BHIM ) App UPI ( Unified Payment Interface ) पर काम करेगा. BHIM App NCPI की पोर्टल से ऑपरेट होगा. UPI एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे send या receive कर सकते हैं. इस App के माध्यम से लोग Paytm तथा Freecharge की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं.
BHIM App के फायदे क्या है? BHIM app ke fayade kya hai? Benefits of BHIM App
- BHIM App की मदद से आप किसी भी मोबाइल से ( जी हां ,’किसी भी मोबाइल से’) आप पैसे send या receive कर सकते है.
- बिना इंटरनेट के भी पैसे send या receive कर सकते है. *99# का उपयोग करके किसी भी पुराने फ़ोन से जिसमे इंटरनेट की feature उपलब्ध नहीं है ,उससे आप बड़े ही आराम से online लेनदेन कर सकते है.
- Account number या IFSC number जाने बिना सिर्फ UPI ID की मदद से transaction कर सकते है.
- बैंको में लंबी कतार में खड़े रहने से कुछ हद तक छुटकारा.
- ऍप को अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते है. BHIM ऍप English तथा Hindi, Malayalam, Tamil, Telugu, Kannada, Bengali, Gujarati and Odia भाषाओं में भी उपलब्ध है
BHIM App Download Free
BHIM ऍप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके आप यह ऍप डाउनलोड कर सकते है.
BHIM App में Register करने से पहले जरुरी चीजे.
- Mobile Number – आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है.
- Debit Card – UPI PIN को सेट करने के लिए अपना डेबिट कार्ड को आपके के साथ रखे. डेबिट कार्ड सिर्फ एक बार के लिये इस्तेमाल किया जाएगा.
- Balance in Mobile – Mobile number verify करने के लिए sms सेंड किया जाता है, इसके लिए अपने phone में balance होना जरुरी है.
BHIM App को कैसे इस्तमाल करे? How to use BHIM app in Hindi
BHIM App download करने के बाद पहली बार इस्तेमाल करने के लिए ऍप को अपने मोबाइल फ़ोन में रजिस्टर करना जरुरी होता है.
-
- Step1: सबसे पहले ऊपर दिए गए download button से BHIM App download करे और अपने फोन में open करे
- Step2: ऍप ओपन होने पर अपनी भाषा चुनिए. अपनी सुविधा अनुसार आप ऍप में दिए गए 9 भाषाओं में से चुन सकते है.
- Step3: अब ‘welcome screen’ दिखाई देगी. ‘NEXT‘ बटन पे क्लिक करके आगे जाये.
- Step4: अगले स्क्रीन पर आपको BHIM से आप क्या क्या कर सकते है इसके बारे में बताया जायेगा. अब NEXT बटन दबाके अगले स्क्रीन पर जाये.
- Step5: अब स्क्रीन पर फोन को SMS के जरिये verify करने के बारे में बताया जायेगा. अब ‘LETS GET STARTED‘ पे क्लिक करे.
- Step6: अब आपका फोन नंबर verify करने की प्रोसेस की जायेगी. इसमें आपको आपका फ़ोन नंबर ( SIM 1 या SIM 2 ) चुन लीजिये. अब Next बटन पे क्लिक करे.
- Step7: अगले प्रोसेस में SMS के जरिये फ़ोन नंबर verify हो जायेगा और पर ‘Phone Verified‘ का message दिखायेगा. अब नेक्स्ट बटन दबाये.
- Step8: अब आपको password सेट करना होगा. कोई भी 4 अंको वाला passcode सेट करले ले ताकि कोई और इस ऍप को इस्तेमाल ना करे . Confirm बटन दबाने ने फिर एक बार अपना password डाले.
- Step9: अब ऍप का main screen दिखाई देगा जिसमे ऑनलाइन transaction के कुछ option दिखाई देंगे.
UPI PIN को कैसे Set करे? UPI PIN kaise set kare?
- ऍप के main screen पे Bank Account पे क्लिक करे.
- अब सेट UPI पिन पर क्लिक करे.
- अब अपने डेबिट कार्ड के आखरी के 6 अंक, expiry date और CVV नंबर डाले .
- 6 अंको वाला पिन डाले( ध्यान में रखे , यह पिन ऍप के पासवर्ड से अलग है, इसे ध्यान में रखे)
अब BHIM App इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
जरुर पढ़े – Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में.
BHIM App में UPI Adress ( UPA) कैसे बनाये? BHIM app me UPA kaise banaye?
UPA एक custom Id है जिसे हम अपने choise नुसार set कर सकते है (जैसे आपका ईमेल id, फ़ोन नंबर). हर UPA id के आखिर में ‘@upi’ लगाया जाता है. UPA के जरिये आप अपना बैंक अकाउंट नंबर तथा अन्य जानकारी के बिना पैसे प्राप्त कर सकते है.
अपना UPA id आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा जिससे आपको बार बार अपना अकाउंट नंबर किसीको देने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- UPA Id को बनाने के लिए ऍप के main screen पे ‘Profile’ ले क्लिक करे.
- अब generate UPA पे क्लिक करे और अपने पसंद का कोई भी id बना ले.
- आप ज्यादा से ज्यादा 2 id बना सकते है. किसी एक id को primary सेट कर सकते है.
- UPA Id के QR code को आप अपने फ़ोन गैलरी में save कर सकते है . इसके साथ ही आप इस QR कोड को share भी कर सकते है.
BHIM App से पैसे send या Receive कैसे करे? How to send and receive money in BHIM App?
- App के main screen से ‘Send Money‘ पे क्लिक करे.
- यहाँ पे आप UPA, Aadhar और Account number से के जरिये या फिर IMPS के जरिये पैसे भेज सकते है.
UPI पैसे भेजेने के लिए उपभोक्ता का UPI Id डाले और ‘VERIFY‘ पे क्लीक करे. अगले स्क्रीन पर amount और रिमार्क डाले और PAY बटन दबाये.
कौन से बैंक BHIM App में सपोर्ट करते हैं? Which Banks Support Transactions in BHIM App?
NCPI के अनुसार BHIM App Support करने वाले Bank की लिस्ट नीचे दी गयी है.
Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Dena Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, IndusInd Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, RBL Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank,State Bank of India,Syndicate Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Vijaya Bank
BHIM App के बारे में बार बार पूछे जाने वाले कुछ सवाल – FAQ
BHIM App kya hai यह गाइड में हम ने UPI और BHIM App के बारे में पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाब निचे दिए है.
-
भीम एप में कितने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते है?
-1 बार में एक ही अकाउंट लिंक हो सकता है. आप अकाउंट को बाद में ऍप में ही बदल सकते है.
-
भीम एप में पैसे भेजने की लिमिट कितनी है?
– यह App में ज्यादा से ज्यादा 10,000 रूपए प्रति Transaction और एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20,000 रूपए 24 घंटे में लें दें कर सकते हैं.
-
भीम एप को बिना इंटरनेट transaction कैसे करे?
– किसी भी फोन पे *99# डायल करके आप यह सेवा का लाभ उठा सकते है.
जरुर पढ़े – BHIM UPI के बारे में अधिक जाने
मुझे ख़ुशी है की आपको BHIM App kya hai यह article पसंद आया होगा. आपके सवाल, सुझाव comment के जरिये जरुर बताये.
Great Information. Thank you for sharing this type of article. Keep updating new article.
aaiye sikhe
Bahut Acche Se likaya, Kepp it up
thank you for appreciation, keep visiting
sir Thanks for sharing this with scrnshots
Bhim app me kitane prakar ke pin hote hai ? use kase use kiya jata hai ?
Kya uske liye bank jana jaruri hota hai ya ghar baithe kam hota hai ? Ghar baithe kaise kam kare ?
bhim app me sirf login pin aur UPI pin hote hai.
aapko bank jaane ki jarurat nahi hai, ghar baithe hi aap aapka balance check kar sakte hai, paise transfr kar sakte hai. yah kaise kiya jata hai iske liye upar diya gaya guide padhe
Rajukumsr
Thanks for sharing this … BHIM is mostly using now days
Nice Information provided by you