राजस्थान भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Bhamashah card kaise banaye hindi में पूरी जानकारी
राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं बनाई है जिन्हें आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है. ऐसी ही एक योजना है भामाशाह योजना. यह योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को बढ़ावा देना है. आज के यह गाइड में भामाशाह कार्ड कैसे बनाए यह विस्तार में बताया गया है. आप यह काम अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. लेख में Bhamashah card kaise banaye बारे में सभी जानकारी step by step तरीके से बताई गई है.
Table of Contents
भामाशाह कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़. Documents required for Bhamashah Card online apply
- परिवार के सभी लोगों का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- परिवार मुखिया का Aadhar card number
- परिवार मुखिया के बैंक खाते की फोटो कॉपी
- Ration card
- Aadhar card
- Light Bill
- Water Bill
- Voter ID Card
- Driving Licence
ऑनलाइन तरीके से भामाशाह कार्ड कैसे बनाए? Bhamashah card kaise banaye hindi में पूरी जानकारी
नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से Bhamashah card बना सकते है.
A. Citizen Registration
Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन/कंप्यूटर के ब्राउज़र में Bhamashahonline portal की वेबसाइट को ओपन करे – https://bhamashahapp.rajasthan.gov.in/bhamashahmain/citizenDashboard
Step2: खुल गए पेज से अब Citizen Registration पर क्लिक करे.
Step3: खुल गए फॉर्म में घर के मुखिया का नाम इंग्लिश में दर्ज करे , Aadhar number, mobile number, और gender यह जानकारी दर्ज करे. सभी जानकारी सही होने की पुष्टि करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
Step4: अगले screen में Bhamashah Registration number दिया जाएगा. यह number कही पर लिख ले और ध्यान में रखे.
B. Citizen Enrolment
Step5: अब homepage से Citizen Enrolment पर क्लिक करे.
Step6: खुल गए पेज में अपना Bhamashah Registration number दर्ज करे और खोजे बटन पर क्लिक करे.
Step7: नए पेज पर अब एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में पूछी गई सभी ज़रुरी जानकरी सही सही दर्ज करनी है.
ज़रूर पढ़े – RC book खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate rc book online kaise nikale hindi में पूरी जानकारी
C. मुखिया का विवरण
- मुखिया का नाम – अंग्रेजी और हिंदी में पूरा नाम दर्ज करे
- photo – यह पर अपना photo upload करे
- जाती – अपनी जाती दर्ज करे.
- परिवार की श्रेणी – लिस्ट में से परिवार श्रेणी चुने.
- आवासीय पता – यहाँ अपना फ़िलहाल आप जहाँ रहते है वहाँ का पता दर्ज करे
- मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी – पिता का नाम , माता का नाम , लिंग, जाती , उम्र, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा का स्तर, व्यवसाय आदि जानकारी सही सही दर्ज करे.
- परिवार पहचान दस्तावेज़ – परिवार का राशन card का प्रकार, राशन card number, बिजली खाता नंबर, गैस agency नाम और संख्या, नरेगा कार्ड संख्या, श्रमिक कार्ड संख्या, आदि दर्ज करे.
- परिवार के कुल सदस्यों की संख्या – यहाँ पर परिवार में कितने लोग है यह दर्ज करे (परिवार के मुखिया सह)
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद save बटन पर क्लिक करे और फॉर्म को जतन करे.
Step8: नए popup स्क्रीन में आपसे परिवार के सदस्यों की जानकरी जोड़ने के लिए पूछा जाएगा. आपके सभी सदस्यों की जानकारी जोड़े और फिर से से Save बटन पर क्लिक करे.
Step9: अब नए screen पर आपको भामाशाह आवेदन स्वीकृत किया गया है इसके बारे में बताया जाएगा.
D. Documents Upload
Step10: Homepage स्क्रीन से Upload document पर क्लिक करे
Step11: भामाशाह रशीद संख्या दर्ज करे और खोजें बटन पर क्लिक करे.
Step12: अगले screen पर पूछे गए सभी दस्तावेज़ upload करे और Save बटन पर क्लिक करे.
Step13: अब आपका भामाशाह कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. आपका फॉर्म अब पोर्टल पर अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा. और इसकी स्थिति आप ऑनलाइन जाँच कर सकते है.
ज़रूर पढ़े –
> UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी हिंदी में
> EPF passbook download कैसे करे? UAN passbook online कैसे देखे
> pmegp loan के लिए online application कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
Bhamashah card status check कैसे करे
अपने भामाशाह ऑनलाइन आवेदन की स्थिति आप जाँच सकते है. Bhamashah card kaise banaye यह ऊपर दी गए स्टेप्स से आपने भामाशाह card बनाने के बाद अपने कार्ड का status आप ऑनलाइन कर सकते है.
- Card status आप्शन पर क्लिक करे
- भामाशाह रशीद संख्या दर्ज करे और खोजे बटन पर क्लिक करे.
- आपके भामाशाह कार्ड का स्टेटस आपके screen पर दिखाया जाएगा.
ज़रूर पढ़े – SSO ID क्या है? Rajasthan SSO ID कैसे बनाए? sso id registration kaise kare hindi में पूरी जानकारी
अब आप अपना भामाशाह card ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.
सारांश –
Bhamashah card kaise banaye यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से भामाशाह कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना card बना सकते है. अगर आपको दी गई जानकारी से भामाशाह card बनाने में समस्या आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.