[Free Download] Google input tools offline installer. हिंदी में टाइप करने का टूल डाउनलोड करे फ्री में!
क्या आप अपने कंप्यूटर में हिंदी में type करना चाहते है? अगर हाँ तो यह गाइड आपके लिए है. आप यह गाइड की मदद से एक टूल download कर के आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी में type कर सकते है. Google Input tools की मदद से आप यह काम कर सकते है. लेख में Google input tools offline installer download करने का और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है. लेख में दी गई सभी जानकरी step by step तरीके से आसान शब्दों में हिंदी में बताई गई है.
Table of Contents
गूगल इनपुट टूल्स क्या है? Google Input tools kya hai Hindi me jankari.
गूगल ने खास भारतीय भाषाओं में type करने के लिए Google Input tools का निर्माण किया है. यह टूल की ख़ासियत यह है की आप अपने कंप्यूटर के इंग्लिश की बोर्ड का इस्तेमाल कर के हिंदी या अपने मातृभाषा में टाइप कर सकते है.
लेकिन कुछ कारण अब यह टूल सिर्फ online उपलब्ध है जो आप क्रोम ब्राउज़र में Plugin से इनस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन यह गाइड में हमने google input tools offline installer की फाइल दी है जिसे आप download कर के अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है और बिना इंटरनेट के भी हिंदी में टाइप कर सकते है.
Google Input tools offline installer की विशेषताएं
- आप अपने कंप्यूटर के इंग्लिश की बोर्ड से भी हिंदी में टाइप कर सकते है.
- Offline तरीके से यानी की बिना इंटरनेट के भी आप यह टूल की मदद से आसानी से हिंदी में type कर सकते है.
- जैसे ही आप type करेंगे वैसे एक पॉप अप विंडो में उसका हिंदी अनुवाद लिखा हुआ प्राप्त होगा. आप यह लिस्ट में से सही शब्द चुन सकते है.
- टूल को इनस्टॉल या इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं है.
- कंप्यूटर में कही पर भी आप हिंदी में लिख सकते है. जैसे वर्ड डॉक्यूमेंट, टेक्स्ट फाइल, ईमेल में, ब्राउज़र में, आदि.
Free Download Google input tools offline installer
नीचे दी गई लिंक से आप गूगल इनपुट टूल्स ऑफलाइन इंस्टालर को डाउनलोड करे और नीचे दी गई स्टेप्स से इसे इनस्टॉल कैसे करते है और इस्तेमाल कैसे करते है यह पता कर सकते है.
File Name – Google input tools offline installer.zip
Compatible for – Windows 10, Windows 7
File Size – 9.13 MB
Download Link –
Download Google input tools offline installer
How to install Google input tools offline installer. गूगल इनपुट टूल्स को कंप्यूटर में इनस्टॉल कैसे करे?
- सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से फाइल download कर ले.
- फाइल download होने के बाद इसे राईट क्लिक कर के Run as admin option को चुने.
- अब यह फाइल इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगी.
- पूछे जाने पर Yes button click कर के प्रोग्राम इनस्टॉल करने की अनुमति दे.
- अब Google input tools offline installer पूरी तरह से इनस्टॉल होने के लिए आपको कंप्यूटर को एक बार री-स्टार्ट करना होगा. पूछे जाने पर Yes, Reboot now आप्शन को select करे और Finish बटन पर click करे.
- अब आपका कंप्यूटर reboot हो जाएगा.
इसी तरह आपने Google input tools offline installer को सफलतापूर्वक इनस्टॉल कर लिया है.
यह भी पढ़े – जाने अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में हिंदी में टाइप करने के तरीके
गूगल इनपुट टूल्स ऑफलाइन इंस्टालर को इस्तेमाल करने का तरीका. How to use Google Input Tools
- सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद आपको कंप्यूटर के taskbar में एक language tool का आप्शन दिखाई देगा. यह आप्शन पर click करे Hindi भाषा चुने.
- अब Google Input Tools activate हो गया है और टास्क बार के ठीक ऊपर ही आपको एक Language Toolbar दिख जाएगा. यहाँ से आप भाषा को English या हिंदी में बदल सकते है, On screen की बोर्ड को इनेबल के सकते है, और टूल की सेटिंग को access कर सकते है.
- टूल इनेबल होते ही आप कंप्यूटर में कही पर भी हिंदी भाषा में type कर सकते है.
- अगर आपको बीच में इंग्लिश में लिखना ही तो Crtl+G बटन से भाषाओं में स्विच कर सकते है.
- हिंदी में लिखने के लिए आपको शब्दों को Hinglish में लिखना होगा और यह शब्द टूल की मदद से Hindi में बदल जाएंगे.
- जैसे की अगर आपको “आप कैसे है” यह लिखना है तो की बोर्ड पे “aap kaise hai” ऐसे टाइप करे.
- जैसे ही आप type करेंगे, वैसे टूल में शब्दों का अनुमान कर के Suggestions भी दी जाएंगे. आप लिस्ट से शब्दों का चुनाव कर सकते है.
- टूलबार से on screen keyboard को enable करते ही स्क्रीन पर हिंदी अक्षरों का की बोर्ड दिखाई देगा. यहाँ से आप हिंदी शब्दों को चुन के भी type कर सकते है.
यह भी पढ़े – अपने फ़ोन में इंटरनेट के बिना बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे देखे? NUUP banking details in Hindi
सारांश –
Google Input Tools offline installer की मदद से अपने कंप्यूटर में बिना इंटरनेट के हिंदी में टाइप कर सकते है. यह लेख में इसी के बारे में विस्तार में बताया है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.