श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Shramik card online registration kaise kare hindi
भारत सरकार ने भारतीय श्रमिक, मजदुर नागरिकों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का एलान किया गया है. यह योजना से सभी श्रमिक मज़दूरों को कई सारे लाभ मिलेंगे. आज के यह गाइड में हम श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है. यह गाइड की मदद से आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से / साइबर कैफ़े से Shramik card online registration कर सकते है और अपना Labour card बना सकते है.
Table of Contents
श्रमिक कार्ड का उद्देश्य
भारत देश में श्रमिक काम करने वालों की संख्या कई ज्यादा है. और श्रमिक समूह की अहमियत भी ज्यादा मानी जाती है. श्रमिक संघ भारत की अर्थ कारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसी लिए श्रमिक कामगार की देखभाल करना, उनका भला करना सरकार का कार्य है. इन्ही चीजों को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड की योजना बने गई है.
यह योजना के मुताबिक सभी सभी श्रमिक नागरिकों को पांच तरह की अलग अलग लाभ मिलेंगे जिनमे बीमा का भी लाभ मिलेगा. परिवार की देखभाल जितने पैसे जुटाने के लिए रोज़ काम और काम ना मिलने पर रोज़गार भत्ता यह लाभ भी मिलेंगे.
श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ और फायदे
- प्रधान मंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ
- मुख्यमंत्री मज़दूर सुरक्षा योजना का लाभ
- कामकाजी महिला कल्याण योजना
- मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना
श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है. Who can apply for Labour card?
जो लोग रोज़ का काम कर के शाम को पैसे कमाते है वह सभी श्रमिक कार्ड बना सकते है. इनमें से कुछ काम नीचे दी गए है
- घरेलु काम करने वाली महिलाये
- फुटपाथ पर व्यापार करने वाले
- फेरी वाले
- सफाई कामगार
- ठेले चलाने वाले
- रिक्शा चलाने वाले
- तांगा चलाने वाले
- मदारी और ऐसे ही खेल दिखने वाले
- मछुआरे
- अगरबत्ती, मोमबत्ती, आदि घरेलू काम करने वाले
- रसोई में काम करने वाले
- नाव चलाने वाले
- गैरेज में काम करने वाले
- रेल स्टेशन, बस स्टेशन पर काम करने वाले हमाल, कुली
इन्ही प्रकार के कई सारे काम करने वाले लोग श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
श्रमिक कार्ड के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for Shramik Card online registration
अपने राज्य के अनुसार ज़रुरी दस्तावेज़ अलग अलग हो सकते है. आम तौर पर नीचे दी गई लिस्ट से दस्तावेज़ इकट्ठा करे.
A. ID Proof
- आधार कार्ड
- नरेगा कार्ड
- वोटिंग कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
B. Address Proof
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- गैस कनेक्शन डॉक्यूमेंट
- रेंट अग्रीमेंट
- बैंक पास बुक
ज़रूर पढ़े – SSO ID क्या है? Rajasthan SSO ID कैसे बनाए? sso id registration kaise kare hindi में पूरी जानकारी
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Shramik card online registration kaise kare Hindi
अलग अलग राज्य के अनुसार ऑनलाइन श्रमिक कार्ड आवेदन प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है. लेकिन आम तौर पर Shramik card form में अपनी निजी जानकारी, काम के बारे में जानकारी और ज़रुरी दस्तावेज़ अपलोड करने है.
नीचे राज्यनिहाय Labour Card ( Shramik card) ऑनलाइन बनाने के लिए वेबसाइट की लिंक दी गई है. आप जो राज्य में रहते है वह राज्य के सामने दी गी लिंक पर क्लिक कर के ऑनलाइन श्रमिक आवेदन का फॉर्म ओपन कर सकते है.
राज्य | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट |
मध्यप्रदेश | http://www.sambal.mp.gov.in/eKYC/Public/Aadhaar_e_KYC.aspx |
राजस्थान | https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
उत्तराखंड | https://www.uklmis.in/DynamicPages/askMember.aspx |
उत्तरप्रदेश | http://uplabour.gov.in/StaticPages/registration10.aspx |
महाराष्ट्र | https://lms.mahaonline.gov.in/ |
अंदमान और निकोबार | http://andssw1.and.nic.in/labour/ |
छत्तीसगढ़ | https://cglabour.nic.in/ |
इसी तरह नीचे दी गई लिंक पर सभी राज्यों की labour department की website link दी गई है. यह लिंक पर क्लिक कर के आप आपके राज्य के अनुसार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Know All states Labour department website links – https://labour.gov.in/state-government-labour-departments
> Shramik Card Online registration step by step process –
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट को ओपन करे.
2. पूछी गई personal details जैसे पूरा नाम , पूरा पता, आधार नंबर, email id, mobile number आदि सही सही दर्ज करे
3. अगले विभाग में अपने काम की बारे में पूछी गई जानकारी सही सही भरे.
4. अब ज़रूरी दस्तावेज़ की scan copy upload करे और फॉर्म को submit कर दे.
कुछ ही दीनो में आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा और इसके बारे में आपको email, sms के जारी बताया जाएगा.
वेबसाइट पर लॉग इन कर के आप अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है.
सारांश –
यह गाइड में Shramik card online registration kaise kare यह हमने विस्तार में देखा. आपको labour card के बार में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
sir link open karne par server erar aa ja rha hai.kya karai kab tak entjar karai link khulane ka jara bata dijye.ply
koi or site ho to ply jaldi batao.
link update kar di hai